Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बहस मे चले ईंट-पत्थर

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही के भारत गैस एजेंसी के पास दो युवकों में पैसे के लेन देन को लेकर बहस चल रही थी। तभी एक पक्ष ने एक महिला को फोन कर बुला लिया,उस दबंग महिला ने बीच रोड पर पैसे मांगने वाले शख्स को मारा पीटा व गुम्मे पत्थर चलाने लगी,बाद में दोनों पक्षों को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बीच बचाव कराके उस युवक को छुड़ाया।

Read More »

पलटवार करना सीख जाईये

“महज़ कहने भर को उमा, लक्ष्मी और दुर्गा का रुप समझते हो, अकेली औरत को देखते ही कामदेव खुद को और औरत को रति का रुप समझ लेते हो”
आजकल समाज में मानसिक रुप से विकृत कुछ लोग जो अपना घिनौना रुप दिखा रहे है, उस हिसाब से आज के ज़माने में लड़की होना गुनाह ही नहीं, लड़कियों के जीवन को एक दोज़ख भी कह सकते है, जैसे प्रताड़ित होने के लिए ही पैदा हुई हो। एक लड़की या महिला घर से लेकर बाहर कहीं भी सुरक्षित नहीं। न माँ-बाप के घर, न ससुराल में, न पास पड़ोस, न बाज़ार में। हर जगह बलात्कार होता रहता है..हर तरह से दमन होता रहता है। महज़ शारीरिक रूप से ही नहीं, कभी माँ-बहन वाली गालियों से तोली जाती है तो कभी आँखों से ही दरिंदे ऐसी गंदी नज़रों से देखते बलात्कार कर देते है, जैसे दुपट्टा चीरकर भीतर ही घूस जाएंगे। तो कभी बस ट्रेन में चढ़ते, उतरते या भीड़ का फ़ायदा उठाते गंदी छुअन से बिंध देते है। कभी छाती कभी कमर तो कभी पीछे के हिस्से को दबाने की कोशिश करते अपने वहशीपन का परिचय दे देते है। सच मानिये उस वक्त जो शर्म, गुस्सा और चीढ़ वाले असंख्य भाव जन्म लेते है तब मन करता है मार दें या मर जाएं। जैसे स्त्री तन इंसान नहीं कोई उपभोग की वस्तु हो ऐसे खेल लेते है।

Read More »

पत्रकार के फोन पर भड़की डॉक्टर निर्मला साहू, मरीज को हांथ लगाने से भी किया इंकार

महिला डॉक्टर ने परिवारीजनों को सांत्वना देने के बजाए उनकी धड़कनों को बढ़ाया
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था में अब तक क्षेत्रीय स्तर के सीएचसी और पीएचसी ही थे लेकिन अब जनपद का राणा बेनी माधव जिला अस्पताल भी भ्रष्टाचार की सीढियां चढ़ने लगा है। यहां वर्षों से तैनात स्टॉफ आम जनमानस से तो तीखे तेवरों में बात करता ही है इसके साथ साथ पत्रकारों से भी बात करने में उन्हें एलर्जी होती है। जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर निर्मला साहू का कहना तो यहां तक है कि पत्रकार क्या कोई नेता मंत्री है जो उसकी बात को सुनें।

यह है मामला:-

बुधवार को एक प्रसव पीड़िता ऊंचाहार से रेफर होकर जिला अस्पताल रायबरेली के लिए पहुंची जहां पर उसे काफी देर तक बेड पर तो लिटाए रखा गया लेकिन भर्ती नहीं किया गया था और वहां पर मौजूद स्टाफ द्वारा उसे तरह-तरह के अनहोनी जैसी घटनाएं हो जाने के बारे में बताया जाने लगा, जिससे प्रसव पीड़िता की धड़कन भी पढ़ने लगी। बाद में काफी विनती करने के बाद मरीज को भर्ती किया गया।

Read More »

मन स्वस्थ्य है तो तन स्वस्थ है!!

मनुष्य के पास मन की संकल्प शक्ति यह एक महत्वपूर्ण अस्त्र है, जिसके दम पर स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल की जा सकती है!!

तन और मन दोनों की स्वस्थ्यता, जीवन में सफलता के साथ आनंदमय जीवन जीने का भी सूत्र है – एड किशन भावनानी

गोंदिया – सृष्टि के अनमोल हीरे मानव प्रजाति में उसकी रचना करने वाले ने अदभुत गुणों की खान सृजित की है बस!! हमें अपनीं अनमोल कुशाग्र बुद्धि से उसे पहचान कर अपने जीवन में ढालना है, तो फिर हर कोई कहेगा देखो क्या खूबसूरत सुखी जिंदगी है!! अपने आप में, परिवार, मोहल्ले, समाज में ही हम सतयुग का माहौल बना कर अति सुख चैन से अपने जीवन के अनमोल क्षणों को बिता सकते हैं साथियों, अनेक गुणोंमें से एक गुण संकल्प शक्ति जिसका मन और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा हम आर्टिकल के माध्यम से करेंगे

Read More »

चिंता का सबब बनता गिरता हुआ रुपया:सत्यवान ‘सौरभ

रुपये के मूल्यह्रास का मतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया कम मूल्यवान हो गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 77.44 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। सख्त वैश्विक मौद्रिक नीति, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और जोखिम से बचने, और उच्च चालू खाता घाटे से भारतीय रुपये के लिए गिरावट चिंता का विषय है। भारतीय रुपये के मूल्यह्रास के पीछे विभिन्न कारक देखे तो वैश्विक इक्विटी बाजारों में एक बिकवाली जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व (केंद्रीय बैंक) द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि, यूरोप में युद्ध और चीन में कोविड -19 के कारण विकास की चिंताओं से शुरू हुई थी।

Read More »

हर घर जल योजना के कार्यों में तेजी लायी जाये:मुख्य सचिव

आमजन की शिकायतों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर हो, उन्हें अनावश्यक उच्च स्तरीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े

अटल आवासीय विद्यालय का कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिये परियोजना की मासिक समीक्षा तथा समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें

बारिश के दौरान कहीं भी जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिये नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर समय से पूर्ण कर लिया जाये

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये। आई0जी0आर0एस0 एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। तहसील, ब्लाक व थाना दिवस पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का रिकार्ड रखा जाये। शिकायतों के निस्तारण मे यह प्रयास होना चाहिये कि शिकायतकर्ता समाधान से संतुष्ट हो। शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें और समय से कार्यालय आयें। अधिकारी जन सुनवाई के लिये समय निर्धारित कर उसे प्रचारित-प्रसारित करें।

Read More »

डाक विभाग द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन कर नई सुविधाओं के बारे में दी गयी जानकारी

वाराणसी और कैण्ट प्रधान डाकघर में होगी पार्सल पैकेजिंग यूनिट की स्थापना – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल व्यवसाय पर ग्राहक सम्मलेन का आयोजन किया गया। कैंट प्रधान डाकघर स्थित सम्मलेन कक्ष में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे तमाम नवाचारों और सुविधाओं के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। विभिन्न फर्मों और ग्राहकों से संवाद कर सेवाओं के बारे में उनके सुझाव लिए गए और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मेल और पार्सल डाक विभाग की आधारभूत सेवाएँ हैं। पार्सल सेवाओं के आधुनिकीकरण और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने से वाराणसी क्षेत्र में गत वित्तीय वर्ष में पार्सल राजस्व में 63 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।

Read More »

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक बार फिर एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ। मामला ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे खोजनपुर निवासी रंजना देवी पत्नी अरविंद कुमार के यहां का है। पीड़िता को आज सुबह अचानक से तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी परिजनों के द्वारा 108 पर कॉल किया गया। जिस पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9829 को सूचना मिली और एंबुलेंस अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकली, तभी रास्ते में ऊंचाहार सवैया तिराहा के नजदीक लल्ला ढाबा के पास पीड़िता अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई। एमटी पप्पू प्रसाद, पायलट विद्या प्रकाश सिंह एवं आशा बहू की मदद से भोर में लगभग 3:00 बज के 15 मिनट पर एंबुलेंस में ही पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिस पर महिला ने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद पीड़िता के बेहतर उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Read More »

पूर्व विधान परिषद सदस्य की मनाई गई पुण्यतिथि

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपने मसीहा की मनाई पुण्यतिथि

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा रायबरेली ने राज्य कर्मचारियों के मसीहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व0 बीएन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा राज्य कर्मचारी के हितों के लिये किये गए कार्यो को याद किया गया। उनके पूण्य तिथि के अवसर पर जनपद के कई संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।समस्त कार्यक्रम रायबरेली के कर्मचारियों के संघर्षों के पर्याय रविन्द्र श्रीवास्तव जी के निर्देशन में तथा अध्यक्षता संजय पाठक अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली, संचालन नवीन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आकाश शर्मा मीडिया प्रभारी सी0एम0श्रीवास्तव जिलामंत्री,राकेश कुमार यादव,सियानंद शुक्ल,सत्येंद्र सिंह,सत्येंद्र यादव,धर्मेंद्र कुमार,अनिल सिंह,आशीष कुमार शुक्ला,रामबहादुर उपस्थित रहे।

Read More »

सामूहिक विवाह योजना में विवाह के लिए इच्छुक जोड़े करे आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामूहिक विवाह कराने के इच्छुक जोड़े, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो व जिनके परिवार की वार्षिक आय रू0 2 लाख की सीमा तक हो, वर की उम्र 21 तथा कन्या की उम्र 18 वर्ष हो, अपना पंजीकरण सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका में कराये, जिससे निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जा सके।

Read More »