घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार अपराहन मार्ग दुर्घटना में पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, आरोपी ट्रक चालक को राहगीरों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी लालाराम अपनी पत्नी सुनीता 35 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा रामपुर से संगवा कानपुर जा रहे थे हमीरपुर रोड स्थित पार्किंग स्थल के करीब पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, दुघर्टना में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से भाग रहे ट्रक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
Read More »पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय बसपा से निलम्बित
मुख्य सचेतक पद से भी हटाये: निलंबन से नाराज पार्टी नेताओं, समर्थकों का बसपा से धड़ाधड़ इस्तीफे- रामवीर करेंगे प्रेस वार्ता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण बसपा के पूर्व केविनेट ऊर्जा मंत्री व कद्दावर नेता एवं वर्तमान में सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें विधानसभा में बसपा के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया गया है। पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय पर बसपा नेतृत्व द्वारा की गई कार्यवाही से राजनीतिक हलकों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और गर्मी के मौसम में राजनीतिक पारा अब और ज्यादा हाई हो गया है। जबकि इस्तीफों की ताबड़तोड़ बरसात शुरू हो गई है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उक्त कार्यवाही का जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि लोकसभा के आम चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां की गईं किन्तु सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियां बन्द नहीं की गई। पत्र में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत अन्य सीटों पर पार्टी द्वारा खड़े किये गये प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया तथा विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने का आरोप है।
आइसक्रीम फैक्ट्री व विक्रेताओं पर खाद्य विभाग की छापेमारी: सैंपल भरे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन क्षेत्र के गांव भीमपुर में डायरिया की फैली बीमारी व डायरिया की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग हरकत में आ गये हैं और खाद्य विभाग की टीम द्वारा जिले भर में आइसक्रीम फैक्ट्री व आइसक्रीम विक्रेताओं पर तावड़तोड़ छापेमारी कर जहां सैम्पिल भरे गये हैं वहीं हसायन में एक फैक्ट्री को नोटिस देकर बन्द कराया गया है।
खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के आदेश पर आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा हसायन क्षेत्र के गांव अंडौली रोड पर चल रही अनवार पुत्र अंसार अली की कुल्फी फैक्ट्री पर छापा मारकर कुल्फी निर्माण में प्रयुक्त पदार्थ व तैयार कुल्फी तथा कस्टर्ड पाउडर सहित तीन सैम्पिल भरे गये हैं और उक्त फैक्ट्री संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चलाने पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा नोटिस जारी कर फैक्ट्री को बन्द कराया गया है। जबकि फैक्ट्री पर मिले 15 किलो कुल्फी निर्माण में प्रयुक्त होने वाला पाउडर, पांच किलो पेस्ट व 20 किलो तैयार कुल्फी को मौके पर नष्ट कराया गया है।
ईंटों से लदी बुग्गी की चपेट में आकर बालक की मौतः कोहराम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ग्वारऊ में आज एक ईंट से भरी बुग्गी की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है गांव ग्वारऊ निवासी करीब 10 वर्षीय बालक बिट्टू पुत्र प्रेमचन्द्र आज गांव के पास ही खेलते समय वहां से गुजर रही एक ईंटों से भरी बुग्गी की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
घायल बालक को परिजनों द्वारा तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा बालक की मौत की खबर से परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई और उनके करूण क्रन्दन से माहौल भारी गमगीन हो गया।
भोजन की बर्बादी जनजगारण अभियान से रोकेंगे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनजागरण के माध्यम से भोजन की बर्बादी रोकने की पहल युवा उत्थान अभियान ने की है। इसके तहत युवा उत्थाान अभियान के तत्वावधान में बागला इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में डा. राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ ने कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर केन्द्रित पवित्र युवा उत्थान अभियान निसंदेह प्रेरणादायी व अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निश्चित ही सफलता के शिखर पर पहुंचेगा।
युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार छात्रा शैलजा मिश्र ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 92 हजार करोड़ रूपये कीमत का भोजन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष तीन हजार बच्चे भूख की वजह से मर जाते हैं तथा चार बच्चों में से एक बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। शैलजा ने कहा कि अन्न की बर्बादी के मामले में विश्व में देश का सातवां स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष देश में जितना खाद्यान्न बर्बाद होता है, उतना तो ब्रिटेन का प्रतिवर्ष उत्पादन भी नहीं है। शैलजा ने कहा कि देश के लगभग बीस करोड़ लोगों को दोनों वक्त का भोजन भी नहीं मिल पाता है। शैलजा ने कहा कि संवेदनहीनता व उदासीनता का परित्याग कर सभी को भोजन की बर्बादी रोकने के लिये जमीनी स्तर पर सामूहिक प्रयास करने होंगे, जिससे कोई भी भूख से न तड़पे।
शराब पीकर भाई ने की भाई से मारपीट
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बरसे में एक भाई ने अपने बडे भाई से शराब पीकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडित भाई ने कोतवाली में की है।मंगलवार का शिकायत करते हुए गांव बरसे निवासी यशपाल ने कहा है कि उसका भाई शराब के नशे में आया और उसके साथ अकारण मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने अपने भाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
Read More »राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 28 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में यहां सादाबाद गेट स्थित जिला कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सादगी से मनाई गई। इस मौके पर विचार गोष्ठी जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आतंकवाद विरोधी दिवस विषय पर चर्चा की गई। गोष्ठी का संचालन महामंत्री शशांक पचैरी ने किया।
गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के छविचित्र पर इंकाईयों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्व. राजीव गांधी न होते तो आज पंचायती राज, युवाओं को मतदान का अधिकार, दूरसंचार क्रांति में विश्व में जो पहिचान भारत की है वह न होती।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा, पीसीसी अशोक गुप्ता, पं. रिषीकुमार कौशिक, डा. मुकेश चन्द्रा, अवधेश वख्शी, अजीत गोस्वामी, वीरेन्द्र उपाध्याय, शरद उपाध्याय नन्दा, कैलाशचन्द भूमिधर, प्रभाशंकर शर्मा, डा. रतन सिंह, सुरेशचन्द्र शर्मा, ब्रजेन्द्रकान्त पाठक, शशीकान्त शर्मा, श्रीराम यादव, ब्रजमोहन शर्मा, ओ.पी. छोंकर, संजीव आंधीवाल, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
महिला से जेठ के लड़के ने कर दी मारपीट
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव सहजपुरा में एक महिला से उसके जेठ के लड़के ने मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में दी है। मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए सहजपुरा निवासी अर्जुन की पत्नी मीना ने कहा है कि उसका जेठ का लडका श्याम काफी समय से परेशान करता आ रहा है। मंगलवार को भी श्याम ने अकारण उसके बेटे सोनू की पत्नी सरिता के साथ मारपीट कर दी। इसका मीना द्वारा विरोध करने पर वह मीना पर बरस पडा और उसके साथ मारपीट कर दी। तभी परिवार के अन्य सदस्य आ गये जिन्हें देखकर वह भाग गया। पीडिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
Read More »पराग डेयरी में एक और गाय की मौत
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रशासन और शासन गौसेवा को लेकर अपनी पीठ भले ही थपथपा ले मगर कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण गाय और गोंवश की मौत का सिलसिला जारी है। पराग डेयरी में बनाई गई अस्थाई गौशाला में एक और गाय की मौत हो गई। जिसका मौजूद कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार किया। बता दें कि पराग डेयरी में कई महीनों से अस्थाई गौशाला है। जहां आवारा गायों और गोवंश को रखा गया है, एक माह पूर्व गोवंश की मौत होने लगी तो खबर समाचार पत्रों में छपी। तो प्रशासन की नींद टूट गई और पराग डेयरी के निरीक्षणों का दौर शुरू हो गया। वहीं अधीनस्थों को निर्देशित कर गोवंश की रक्षा और उपचार का जिम्मा दे दिया गया। मगर आज गाय और गोवंश पराग डेयरी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता की भेंट चढ रहे हैं। विभिन्न कारणों से गाय और गोवंश की मौत का सिलसिला जारी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। वहीं हिंदूवादी भी गोवंश की मौत के कारण काफी चिंतित दिखाई दे रहे है। क्या प्रशासन गोवंश की सेवा में खरा उतरेगा या गोवंश अकारण असमय काल के गाल में समाते चले जाऐंगे। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।
Read More »डाक निदेशक केके यादव को “इंस्पायर्ड लीडरशिप अवार्ड”
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। भारतीय डाक विभाग’ और ‘वेस्टर्न यूनियन’ के साझा सफर के 18 साल के क्रम में आयोजित समारोह में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव को “इंस्पायर्ड लीडरशिप अवार्ड 2018-19” से सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित समारोह में श्री यादव को उक्त सम्मान उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह ने प्रदान किया।
गौरतलब है कि डाक विभाग और वेस्टर्न यूनियन के मध्य हुए समझौते के तहत दुनिया के विभिन्न देशों से भारत में मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश में इसके तहत कुल 21,000 ट्रांजेक्शन हुए, जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी ज्यादा हैं। लखनऊ में जीपीओ, चौक प्रधान डाकघर, आलमबाग, अमीनाबाद, निरालानगर, गोमती नगर, महानगर, अलीगंज, न्यू हैदराबाद सहित तमाम प्रमुख डाकघरों में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है।