इटावा, राहुल तिवारी। नया सत्र प्रारम्भ होने के बाद गर्मियों की छुटिटयां समाप्त होते ही स्कूलों में बच्चों का जाना प्रारम्भ हो गया है। यूपी सरकार की पहल प्रत्येक बच्चें को यूनीफार्म और पुस्तकें प्राप्त हों। शिक्षा अनिवार्य हो साथ ही गांव का प्रत्येक बच्चा होनहार निकले। शिक्षण सत्र प्रारम्भ होते ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को यूनीफार्म व पुस्तकें वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इटावा के बढपुरा ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय में परिवहन राज्य मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बच्चों को विद्यालय का परिवेश व पुस्तकें वितरण की साथ ही बच्चों की शिक्षा के साथ भविष्य निर्माण पर भी चर्चा की। यूनीफार्म वितरण कार्यक्रम में आम सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा बच्चों को सस्ंकार देना चाहिए। साथ में वृक्षारोपण के लिये सभी को प्रेरित भी किया। बच्चों व आम जन लोगों को वृक्ष लगाने के फायदे भी बतायें।
Read More »