Sunday, September 22, 2024
Breaking News

डी.डी.ओ.के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई डाक्टर, बाबू को मिली फटकार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को जिला विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई डाक्टर, फार्मासिस्ट सहित स्टाप के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिनके खिलाफ डी.डी.ओ.के माध्यम से कार्यवाही का संकेत मिला।बता दें कि जिला विकास अधिकारी मद्मकान्त शुक्ल ने चिकात्सालय के निरीक्षण के दौरान मास्टर रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर व ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया तथा रख रखाव में गड़बड़ी व इसे अपूर्ण पाये जाने पर इसके जिम्मेदार को खुब खरी खोटी सुनाई।उन्होंने इस दौरान पूर्व में पड़ी शिकायतों के विषय में भी उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा उन कामों को दुरूस्त पाये जाने पर संतोष की सांस ली।सीएमएस की गैर मौजूदगी में करीब डेढ़ घण्टें तक चले इस मुआयने में हास्पिटल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरें पर हवाईयां उड़ रही थी। निरीक्षण के सम्बन्ध में पूछें गये सवाल पर जिला विकास अधिकारी ने कहाकि मैं विकास खण्ड़ चकिया के निरीक्षण में आया था,जहां पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टर समय पर नहीं आ रहे है, जिससे मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसी क्रम में यहां का आकास्मिक निरीक्षण किया। जहां तमाम डाक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये, सभी को अंकित किया गया है, जिसकी कार्यवाही सक्षम स्तर से कराके इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

शहर की सड़कों की मरम्मत 30 जून तक कर ली जायेः डीएम

कानपुर नगर। जो भी विकास कार्य कराया जा रहा वह गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए, समस्त कराये जाने वाले कार्य की जांच करायी जायेगी और यदि गुणवत्ता में कमी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी । 30 जून तक जिन सड़कों का निर्माण कराया जाना है, उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर कर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क करा कराया जाना है उनको पैच वर्क 30 जून तक बरसात से पहले पूर्ण करा दे। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी बिजली से सम्बन्धित फाल्ट आती है तो तत्काल ठीक कराया जाए और ट्रांसफार्मर खराब की स्थिति में 24 घण्टे के अंदर उसे बदला जाए, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता भी स्टोर में स्टाक के तौर पर रहनी चाहिए। ग्रामीण पेयजल योजना के तहत हैण्डपम्पों के रिबोर की सूची न उपलब्ध कराए जाने पर डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। जनपद कानपुर नगर में इस वर्ष वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य 27 लाख 21 हजार 138 है, जिसके अंतर्गत समस्त सबंधित विभाग जिनको जो लक्ष्य दिया गया है उसके लिए अभी से ही प्रभावी कार्यवाही करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी निर्माण कार्य जनपद में कराये जा रहे है, उन समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रहे कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांचने के लिए मैं कभी भी निरीक्षण करूँगा यदि मौके पर कोई कमी मिलती है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कही भी डाॅक्टर की अनुपस्थिति नहीं होनी चाहिए। समस्त डाॅक्टर अपने रोस्टर के हिसाब से ओपीडी में रहे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दवा की कोई कमी न होने पाए इस हेतु पहले से ही निगरानी रखे तथा साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में 30 जून तक जितनी भी नवीन सड़कों का निर्माण कराया जाना है उनका निर्माण युद्ध स्तर पर कराए । समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्य को बरसात से पहले करा दिया जाए ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना आए उसको 24 घण्टे के अंदर बदलवाने का कार्य किया जाए, साथ ही स्टोर में ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहे। उन्होंने ग्रामीण पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रिबोर कराए जाने वाले हैंड पम्पों के मरम्मत की सूची मांगी, जिसे उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के बाद उनके कार्यालय में अचानक पहुच कर सूची मांगी, जिसे उनके द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई । जिलाधिकारी ने वन विभाग की समीक्षा में पाया कि जनपद में इस वर्ष 27 लाख 21 हजार 138 व्रक्ष लगाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से ही उसकी सम्पूर्ण तैयारी समस्त विभाग कर लें ।

Read More »

जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि प्रर्दशनी में आए सैकड़ों किसान 

जनपद मे कृषि विकास की असीम संभावनायें, आधुनिक तकनीकी उन्नतिशील बीज, खाद आदि उपयोग कर बढ़ाए उपज: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्सन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/मेला प्रर्दशनी का फीता काट व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान खरीफ अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए। किसानो के लिए कठिनाई मुश्किलें, बाधाएं आती रहती है परन्तु वह बाधाओ से विचलित हताश न हो। कोई न कोई रास्ता निकालकर कृषि विकास कर अग्रिम स्थान प्राप्त करते है किसानो के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी, लाभपरक योजनाओ का किसान बढ़चढकर लाभ ले।

Read More »

नवप्रवर्तन – जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में नवप्रवर्तन जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्रौधोगिक के क्षेत्र में नव परिवर्तनों को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टि पर विशेष बल दिया जा रहा है जिससे असंगठित क्षेत्र के नव अन्वेषकों नव प्रवर्तकों को, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि नव प्रवर्तन केंद्र के उद्देशय समाज में रचनात्मकता और नव सृजन को प्रोत्साहित करना, ग्रास रूट लेबल के टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों पारम्परिक ज्ञान से सम्बन्धितों को चिन्नहित किया जाना, स्कूली बच्चो के माध्यम से टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों को बढ़ावा देना, नव अन्वेषकों एवं बल वैज्ञानिको को पुरस्कृत किया जाना, राष्ट्रीय स्तर पर नव अन्वेषकों को सम्मानित कराया जाना, किसान, शिल्पकार, कारीगर , मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाला, विद्यार्थी तथा ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्रो से जुड़े न हो जन सामान्य , ( व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियर, चिकित्सा इत्यादि पाठ्यक्रम से जुड़े न हो तथा स्नातक डिग्री धारक न हो) इस जगरूकता कार्यक्रम में 05 ब्लॉकों -अकबरपुर, सरवनखेड़ा, अमरौधा, मलासा, राजपुर ने भाग लिया इस कार्यक्रम में अधिकारीगण व समस्त प्रधानगण आदि उपस्थित रहे।

Read More »

स्टैण्ड-अप इण्डिया योजनान्तर्गत करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु जनपद में अनुसूचित जाति/अनु0जन जाति एवं महिला उद्यमियों को रू0 10 लाख से एक करोड तक की नयी परियोजनाओं स्थापित करने हेतु ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा। योजना से सम्बन्धित समस्त दिशा निर्देश एवं विस्तृत जानकारी योजना की वेबसाइट www.stand-up india.org.in पर भी उपलब्ध है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम केन्द्र प्रिया सिंह ने योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि योजना में आनलाइन आवेदन http://www.standupmitra.in/login/Register पर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जनपद की बैंक शाखाओं से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। इसके अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से किसी कार्यदिवस पर सम्पर्क स्थापित कर योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी कर सकते है।

Read More »

गुजरात रॉयल भारती समूह के अल्पेश निमावत को राजीव गांधी पुरस्कार

अहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। पिछले साल दिल्ली में बिग्गेस्त ब्रवेरी और इन्टरप्रिओनेर एअर्थ अवार्ड सेरेमनी में गुजरात के रॉयल भारती समूह के अध्यक्ष अल्पेश निमावत को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से समानित किया गया। अब एक साल के बाद, उन्हें इन्टरप्रिओनेर छेत्र में राजीव गांधी पुरस्कार मिला है। जो गुजरात के लिए गर्व की बात है।
नई दिल्ली के अशोक होटल में 22राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड फंक्शन में गुजरात के जाने-माने इन्टरप्रिओनेर अल्पेश निमावत को राजीव गांधी इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 मिला। यह पुरस्कार उन्हें गुजरात के धोलेरा सर के अभियान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है । पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड और खेल क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं।

Read More »

एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने 65 खनन में संलिप्त ट्रकों को किया सीज

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पहल पर एक बार फिर खरे उतरते दिखाई दिए इटावा जनपद के चकरनगर तहसील के एसडीएम इंद्रजीत सिंह (आईएएस) जिन्होंने जनपद से सटे मध्य प्रदेश से आने वाले अवैध खनन परिवहन पर खनन माफियाओं को शिकस्त देते हुए रात्रि में सघन अभियान चलाकर मध्य प्रदेश सीमा पर लगभग 65 ट्रकों को ओवर लोड अवैध खनन करते हुए सीज कर बड़ी कार्यवाही की है। बता दे मध्य प्रदेश की ओर से पुलिस की मिली भगत के चलते रात्रि के समय सैकड़ों की तादात में ओवर लोड अवैध खनन परिवाहन जनपद चकरनगर सर्किल क्षेत्र होते हुए हो रहा था। जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से एसडीएम को हुई थी जिसके एवज में एक्शन में आये एसडीएम ने खनन परिवाहन पर सघन अभियान चलाकर आधा सैकड़ा से अधिक ट्रकों को सीज किया है। एसडीएम का कहना है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Read More »

संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के लिए आयी महिला की मौत

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के हड़ौरा गांव से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बिमारी के दौरान इलाज के लिए आयी महिला की मौत हो गयी।इस सम्बन्ध में बताया गया कि हड़ौरा निवासी मीरा 30 वर्ष पत्नि सुबाष की बीती रात आचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा शहाबगंज स्थित चिकित्सालय लाया गया, जहां के डाक्टरों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। हालांकि मामला संदिग्ध था इसलिए शहाबगंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Read More »

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

‘इस दौरे ने मुझे देश सेवा करने के लिए अधिक प्रेरणा और ताकत दी है’ : अमित शाह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्रालय का कल पदभार संभालने के बाद राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक का अमित शाह का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
इस अवसर पर केन्‍द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, गुप्‍तचर ब्‍यूरो के निदेशक राजीव जैन, केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के महानिदेशक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
अमित शाह ने स्‍वतंत्रता के बाद देश सेवा में पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये बलिदान को याद करते हुए 30 फुट लम्‍बे शिलाखंड पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले गार्ड्स ने गृहमंत्री को सलामी दी।

Read More »

वायु सेना प्रमुख का स्वीडन का दौरा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी, तीनों सेनाओं के प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष 03 से 06 जून, 2019 तक स्वीडन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा स्वीडन के वायु सेना प्रमुख के निमंत्रण पर हो रही है।
वायुसेना प्रमुख का विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ-साथ स्वीडन की वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोगों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।
इस यात्रा से रक्षा सहयोग को बल मिलेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच व्यापक संपर्क और सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। इस यात्रा से रिश्तों में भी मजबूती आएगी और दोनों वायु सेनाओं के बीच रचनात्मक आदान-प्रदान संभव हो सकेगा।

Read More »