लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) के पावर प्लाण्ट में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राजकीय अस्पतालों में उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय करने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Read More »अध्यक्ष पद से 3 एवं सदस्य पद से 19 प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में कूदे
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए आज चैथे दिन अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र कुमार निर्दलीय पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला आशा नगर शशिकांती (सपा) पत्नी विजय सचान निवासी अशोक नगर उत्तरी व मोहम्मद कलीम निवासी मोहल्ला हाफिजपुर तथा सदस्य पद के लिए आज कुल 17 नामांकन कराए गए इस तरह अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में कुछ चुके हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं। कस्बे के 25 वार्डों में सदस्य पद के लिए अब तक दो सैकड़ा से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
Read More »सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम कर रहे विरोधी-नरेन्द्र ग्रोवर
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों में शहर के वार्ड नं. 14 से सभासद पद के दावेदार रामनगर कालौनी निवासी नरेन्द्र ग्रोवर ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।
वार्ड 14 से भाजपा से सभासद पद के दावेदार नरेन्द्र ग्रोवर का कहना है कि वार्ड नं. 14 से मुझे भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाया जा रहा है और मेरी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गये हैं।
रवि चौहान ने पर्चा खरीदा तो हेटा गुरू ने किया नामांकन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो । नगर निकाय चुनावों के तहत तहसील सदर पर आज से गहमा-गहमी बढ गई है और अध्यक्ष पद का सबसे पहले पर्चा खरीदने वाले प्रत्याशी हेटा गुरू ने आज सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया गया है वहीं आज पालिकाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रवि चैहान भट्टा वाले व उनकी पत्नी श्रीमती उमा चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिये पर्चे खरीदे हैं।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण हेतु शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया में आज चौथे दिन से नामांकन का श्रीगणेश हुआ है और यह नामांकन सबसे पहले नामांकन पत्र खरीदने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नन्दकिशोर गौतम उर्फ हेटा गुरू द्वारा आज अपना नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के लिये तहसील सदर पर जहां बैरीकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं वहीं प्रत्याशियों को चैकिंग कर भेजा जा रहा है।
यातायात माह का किया शुभारम्भ
हाथरस, जन सामना ब्यूरो । जिले में आज से यातायात माह का शुभारम्भ हो गया है और यातायात माह नवम्बर 2017 का शुभारम्भ पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने रामबाग इण्टर कालेज में आयोजित समारोह में फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
यातायात माह के मौके पर पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन बहुत जरूरी है और यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ही दुर्घटनायें घटित होती हैं जिससे सभी को सावधान रहना चाहिये जिससे दुर्घटना होने से परिवार के सामने गम्भीर समस्यायें खडी हो जाती हैं। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
शिवकुमार वाष्र्णेय निर्दलीय ठोकेंगे ताल
हाथरस, जन सामना ब्यूरो । नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिये बसपा, सपा, रालोद व आम आदमी पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशी उतार दिये हैं वहीं अभी भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं लेकिन भाजपा से गौरव आर्य के प्रत्याशी बनने की संभावनायें हैं।
भाजपा से सूत्र बताते हैं पार्टी नेतृत्व द्वारा अभी विचार विमर्श किया जा रहा है और भाजपा नेता आशीष शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य के नामों पर विचार विमर्श चल रहा है। संभावनायें व चर्चायें हैं कि भाजपा युवा चेहरा के रूप में वैश्य समाज के गौरव आर्य को प्रत्याशी बना सकती है।
बसपा : कल्पना उपाध्याय प्रत्याशी घोषित
हाथरस, जन सामना ब्यूरो नगर निकाय चुनावों के ऐलान के बाद सभी प्रमुख दल जहां अपने-अपने दिग्गज व सर्वमान्य प्रत्याशियों के चयन में जुट गये थे वहीं आज जहां सभी की निगाहें लगी थीं वहीं से आज यानी कि बसपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा गया है। श्रीमती उपाध्याय के प्रत्याशी बनने की खबर से बसपाईयों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।
आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर आज शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख ने हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय की धर्मपत्नी व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को प्रत्याशी किया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना उपाध्याय को पूरे दमखम से चुनाव लडाया जायेगा और विजयश्री प्राप्त करेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड. ने कहा कि पार्टी नेतृत्व व बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती को भेजे दावेदारों के नामों से श्रीमती कल्पना उपाध्याय के नाम को तय किया गया और बहिन मायावती के निर्देश पर ही उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की घोषणा आज कल में कर दी जायेगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी ब्रजमोहन राही एड., बनीसिंह बघेल, गिरीश पचैरी, बौबी दीक्षित, सुधीर पचैरी, मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, दुर्गादत्त उपाध्याय, कमल पालीवाल, श्याम अग्निहोत्री, शौबी कुरैशी, आनन्द गुप्ता गुड वाले, रिजवान अहमद कुरैशी, कमल पालीवाल, दामोदर सिंह, राजू बाल्मीकि, भगवान सिंह कुशवाहा आदि तमाम बसपाई मौजूद थे।
आज बसपा प्रत्याशी का ऐलान हो जाने के बाद अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो जायेंगी और मुकाबला कांटे का होगा।
छात्राओं पर कमेंट करने वालों पर मुकदमा
सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना संवाददाता । कस्बा के मौहल्ला दमदमा स्थित कोचिंग सेन्टर पढने आने वाली छात्राओं पर अश्लील कमेंट कसने वाले व आये दिन लोगों से झगडा करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी आये दिन छात्राओं के कोचिंग सेंटर मोहल्ला दमदमा स्थित पर हंगामा व मारपीट करते हैं और पुलिस ने उक्त मामले में 9 युवकों को नामजद व 6 लोगों को अज्ञात नामजद किया है।
सपा: लता रानी अग्रवाल बनीं प्रत्याशी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनावों में प्रमुख दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर चल रहे कयासों के बाद राजनैतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है और आज समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की पत्नी श्रीमती लता रानी अग्रवाल को नगर पालिका परिषद हाथरस का प्रत्याशी तय किये जाने की खबर है।
लखनऊ से फोन पर बातचीत करते हुये सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पार्टी मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी पत्नी श्रीमती लता रानी अग्रवाल को हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा सादाबाद से पूर्व जिलाध्यक्ष चै. भाजुद्दीन तथा मुरसान से रजनेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।
चश्मा बुढ़ापे के सहारे की लाठी-उमेश
102 लोगों को बांटे निःशुल्क चश्मा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारती कार्यालय नवल नगर पर आज चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक उमेश कुमार थे।
जिला प्रचारक ने अपने हाथों से लज्जावती वैजन्ती, राजेन्द्र कुमार को चश्मा पहना कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि चश्मा मनुष्य के बुढ़ापे के सहारे की दूसरी लाठी है। जब मनुष्य की नजर कमजोर होती है तो यही चश्मा मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र होता है। चश्मा हमें सत्यता की प्रकृति नजर कराता है। मैं चाहता हूं कि आप इस चश्मे को पहन कर राष्ट्र और समाज की सत्यता को देंखे। मनोज आर्य एड. ने कहा कि चश्मा हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। काश, चश्मा न होता तो कमजोर नजर वालों का जीवन शून्य होता जाता।