फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद व बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं से चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापकों द्वारा मतदाताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह विद्यार्थी जागरूक होकर मत का प्रयोग करें। तथा अपने परिवार वालों को भी 20 फरवरी को बूथ तक लेकर जाएं एवं उनसे मतदान अवश्य कराएं।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती
फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद (धर्म यात्रा महासंघ) ब्रजप्रांत चंद्रनगर महानगर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने डाकबंगला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
धर्म यात्रा महासंघ के जिला प्रवक्ता शांतनु शर्मा ने कहा आज युवाओं को महापुरुषो की जीवन शैली से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। साथ ही कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद सारा जीवन बहुत ही साधारण बिताया और सदैव देश हित मे कार्य किया।
गांजे के साथ पुलिस ने दो को पकड़ भेंजा जेल
चंदौली। जिले की शहाबगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान करनौल चौराहे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1050 ग्राम गांजा बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम शिवचंद्र विश्वकर्मा निवासी बडगांवा थाना शहाबगंज तथा सुशील निवासी लटांव थाना शहाबगंज बताया है।दोनों व्यक्तियों के यहां से क्रमशः 500 तथा 550 ग्राम गांजे की बरामदगी हुई है।पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 18/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 19/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किए हैं।
Read More »सीएचसी में इलाज के साथ,नर्स का दुर्व्यवहार भी झेलती हैं गर्भवती महिलाएं
मार्ग दुर्घटना में घायल हुई बुजुर्ग महिलाएं
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाएं घायल हो गई। जिसमे गंभीर रूप से घायल एक महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर नगर के चौराहे की है जहां सोमवार की दोपहर मैजिक लोडर की टक्कर से सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला रामवती 62 पत्नी रामस्वरूप निवासी पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी घायल हो गई।
Read More »विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगई ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन क्षेत्रों का नामांकन हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन आयोग जनपद कानपुर देहात में समाविष्ट 205-रसूलाबाद (अ0जा0), 206-अकबरपुर रनिया, 207 सिकन्दरा एवं 208- भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नामांकन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 जनवरी 2022 से प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नाम- निर्देशन पत्र दाखिला, नाम निर्देशन पत्रों की जाँच व वापिसी का कार्य अकबरपुर माती मुख्यालय स्थित निम्नलिखित कक्षों में प्रातः 11-00 बजे से 03-00 बजे तक होगा।
Read More »उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अपनी राजनैतिक, सांस्कृतिक विशेषताओं को धारण करने वाले इस प्रदेश की गरिमा और विशिष्टता को रेखांकित इस कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमें इतने बड़े प्रदेश में सेवा करने का अवसर मिला है, इसी लिए इस प्रदेश की बेहतरी के लिए हमें निष्ठा और लगन के साथ प्रयास करना चाहिए, हमारे द्वारा किया अच्छा कार्य ही इस प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जायेगा, हमारे डाक्टरों और टीकाकरण में लगे अधिकारियों के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि आज हम प्रथम डोज में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन अपने नागरिकों को लगा सके, इसीलिए जनपद में एक सुरक्षा का माहौल पैदा हो सका, चूंकि इस समय प्रदेश में विधान सभा सामान्य निर्वाचन होने वाला है, इसलिए जरूरी है कि हम एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभायें, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले, इन छोटी-छोटी चीजों से हम प्रदेश को उन्नत के पथ पर अग्रसर कर सकते है।
Read More »निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जारी हुए निर्देश
कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्यों जहाँ विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की प्रक्रिया गतिमान है, उन राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई। आयोग द्वारा कोविड महामारी की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति, वैक्सीनेशन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने वर्चुअल बैठक में दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली तथा जुलूस दिनांक 31 जनवरी, 2022 प्रतिबन्धित रहेगें। प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची दिनांक 27 जनवरी 2022 को अन्तिम हो जायेगी तथा दिनांक 28 जनवरी 2022 से 08 फरवरी, 2022 तक राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति प्रदान की गई है। द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची दिनांक 31 जनवरी, 2022 को अन्तिम हो जायेगी।
सामाजिक समरसता सह भोज कार्यक्रम में पहुंचे अभिलाष कौशल ने ब्यक्त किए अपने विचार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जब तक समाज में समानता नहीं आयेगी तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति में परस्पर प्रेम और समानता का भाव पैदा हो। इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा समाज के हर व्यक्ति को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने सोमवार को आयोजित समरसता भोज में व्यक्त किए। ऊंचाहार के बीर बाबा मंदिर के पास आयोजित खिचड़ी सहभोज में भाजपा नेता ने कहा कि जब तक समाज के हर व्यक्ति को समान भाव,bसमान स्थान और समान अधिकार नहीं मिल जाता। तब तक आदर्श समाज की कल्पना करना व्यर्थ है।
Read More »फिर, एक नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के कोतवाली ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। सोमवार को पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने बताया कि बच्ची शौच के लिए घर से दूर गई थी और उसके घर लौटते वक्त गांव के ही एक कामांध युवक ने बच्ची का हांथ जबरन पकड़कर उसे सफेदा के पेड़ लगे खेत के बीच ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
Read More »