Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मुख्य सचिव ने कर्मियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सर्वाेदय नगर स्थित विकास भवन में जनपद लखनऊ के बहुमुखी विकास के दृष्टिगत विभिन्न क्रिया कलापों में कार्य कर रहे कर्मियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने उन्नति पुस्तिका ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ एवं ‘अवध ग्राम्या पुस्तिका’ का विमोचन किया।
मुख्य सचिव के समक्ष 10 ग्राम पंचायत में गौ-आश्रय स्थलों से गोबर उठान के लिए स्टार्टअप फेबैटो इकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये गये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आज विकास भवन आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई। वर्ष 1992 के दौरान जब वह यहां के सीडीओ थे, उस वक्त किसानों के हित के लिए किसान सेवा केंद्र प्रारंभ किया था। विकास भवन की दीवारों पर सूचना लिखी रहती थी। उन्होंने अपेक्षा की योजनाओं की जानकारी संक्षेप में विकास भवन की दीवारों पर लिखी जाये।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी अशोक प्रियदर्शी की प्रेरणा से ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ पुस्तिका का प्रकाशन कराया गया था, जो तत्समय अत्यन्त उपयोगी सि( हुई थी। हर्ष का विषय है कि लगभग 30 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त पुनः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ का प्रकाशन किया जा रहा है।

Read More »

गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान भगवती प्रसाद पुत्र कमलेश मिश्रा निवासी कोटिया चित्रा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

बार एसोसिशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील बार एसोसिएशन ऊंचाहार के कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः तहसील बार एसोसिशन ऊंचाहार की नई कार्यकारिणी गठित हुई। निर्वाचन कार्य संपन्न होने के उपरांत शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। शपथ गृहण समारोह के मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार अवस्थी एडवोकेट लखनऊ पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवम विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी ऊंचाहार, कोतवाल बालेंदु गौतम की मौजूदगी में शपथ गृहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय बहादुर मौर्य एडवोकेट, महामंत्री अवधेश कुमार यादव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष चंद्रमणि त्रिपाठी एडवोकेट को मुख्य अतिथि द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

Read More »

ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधी सुधीर गुप्ता एवं भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता, नगर पंचायत ऊंचाहार द्वारा ग्राम पंचायत खोजनपुर में जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कंबल वितरित किया गया। खोजन प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ऊंचाहार नगर सहित अपनी ग्राम सभा के जरूरतमंदों की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है, समय-समय पर हमारे द्वारा जनमानस की जरूरत हेतु प्रयास किए जाते रहे हैं चूंकि अब इस समय ठंड काफी बढ़ रही है, इसलिए ग्राम सभा में जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए इस शीतलहर ठंड से बचाव हेतु, उन्हें कंबल वितरण किया गया।

Read More »

निजी कंपनी के अधिकारियों ने जमानत राशि वापस करने के लिए ठेकेदार से ली साठ हजार की रिश्वत

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। प्रयागराज जनपद के झूंसी कोतवाली क्षेत्र के नेचर बिरला त्रिवेणी पुरम निवासी अजय कुमार सिंह एनटीपीसी में काम करने वाली एक निजी कंपनी में ठेकेदारी का काम करते थे। उनका कहना है कि कंपनी में उनकी पांच लाख बीस हजार रुपए जमानत राशि जमा है । इस धनराशि की वापसी के लिए कंपनी अधिकारियों से जब उन्होंने संपर्क किया तो अधिकारियों ने उनसे साठ हजार रुपए रिश्वत देने की शर्त रखी। जिसके बाद ठेकेदार से अधिकारियों ने साठ हजार रुपए की रिश्वत भी ले ली। रिश्वत लेने के बाद भी दो साल तक उसकी जमानत राशि का भुगतान नहीं किया गया। परेशान होकर पीड़ित ने जब कंपनी अधिकारियों से बात की तो अब उसे धमकी दी जा रही है। उसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक की मनमानी के विरोध में शिक्षकों ने खोला मोर्चा

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। नई पेंशन नीति का सभी शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़े आंदोलन चल रहे हैं। इस बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि नई पेंशन नीति स्वैच्छिक है। इसके बावजूद विभाग के वित्त नियंत्रक लगातार नई पेंशन नीति स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अपने पत्र में शिक्षकों से नई पेंशन योजना स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने तक की धमकी दी है। इस बात को लेकर शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है ।

Read More »

इटावा प्रदर्शनी महोत्सव में डायल 112 सामूहिक सेल्फी प्वाइंट उद्घाटन

इटावा। इटावा महोत्सव प्रदर्शनी में डायल 112 सामूहिक सेल्फी प्वाइंट का एस एस पी जयप्रकाश सिंह ने महिला आरक्षी से फीता कटवा कर शुभारंभ किया।
आपको बताते चलें तस्वीर इटावा जनपद के महोत्सव प्रदर्शनी पंडाल के बगल की है जहां पर एसएस पी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे इटावा पुलिस द्वारा बनाये गए डायल 112 सामूहिक सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला आरक्षी मंजू व ममता से हाथों से ही सेल्फी पॉइंट का फीता कटवाया। इस मौके पर उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इसके साथ ही उन्होंने शास्त्री चौराहे पर डायल 112 के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एस एस पी जयप्रकाश सिंह ने डायल 112 सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया।

Read More »

नववर्ष पर धूमधाम से निकलेगी लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा

फिरोजाबाद। कान्हा सेवा समिति द्वारा एक जनवरी को प्रातः 11 बजे राधाकृष्ण मंदिर से लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा व खाटू श्याम एवं राधाकृष्ण की भव्य झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी।
कान्हा सेवा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जैन, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा एक जनवरी को राधा कृष्ण मंदिर लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा के साथ खाटू श्याम व राधाकृष्ण की भव्य झांकी निकाली जायेगी। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र देवेश जयपुरिया द्वारा दी गई प्रस्तुति रहेगी। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर छोटा चौराहा, घंटाघर, सदर बाजार, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, डाकखाना चौराहा, मुहल्ला दुली, हनुमान रोड होती हुई कैलादेवी मंदिर के सामने जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

Read More »

प्रधान संगठन ने प्रधानो एवं पंचायतों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। प्रधानों एवं पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने कलैक्ट्रट पुहंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी रवि रंजन को सौंपा है।
शुक्रवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों प्रधानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक 12 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा है। जिसमें कहा है कि वर्ष 1993 में हुए संविधान संशोधन के 73 वें संशोधन को लागू करने, पंचायतों से जुड़े लोगों का मानदेय निधि से अतिरिक्त देने, डीएम-एसपी की उपस्थिति में मासिक पंचायत दिवस लगाने, पंचायत से जुड़े कर्मियों की चरित्र पंजिका का अधिकार देने, प्रधानों के विरुद्ध बिना अनुमति मुकदमा न लिखे जाने, जिला योजना की बैठक में प्रतिनिधित्व देने, प्रधानों का मानदेय सचिवों से अधिक दिए जाने, दस लाख तक के कार्यों का एस्टीमेट पास करने का अधिकार देने, पंचायतों के कार्यों में शासनादेश की आड़ में बाधा उत्पन्न करने वाले शासनादेश पर रोक लगाने, राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने, पंचायतों में प्रयोग होने वाली ईट, सीमेंट आदि सामग्री का रेट बाजारी कीमत के बराबर करने, पंचायतों की संपत्ति के अवैध कब्जों को हटवाने में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करने की मांग की है।

Read More »

प्रभुजनों को प्रदान किए कम्बल

फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्वाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य, बेसहारा, असहाय प्रभुजनों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाने के लिए सेंट जॉन्स स्कूल के कक्षा दस के छात्र-छात्राओं ने कम्बल प्रदान किये। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अनिल गर्ग व अनिल लहरी से बच्चों ने आश्रम में निवास कर रहे प्रभुजनों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उनके रहने, खाने-पीने के बारे में जाना। इस दौरान सेंट जॉन्स स्कूल के फादर प्रवीन पाल, शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

Read More »