Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ब्रहमपुत्र मेल में मंगलामुखियों का आतंक, यात्रियों को लूटा

फिरोजाबाद/टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार तड़के आधा दर्जन मंगलामुखियों ने दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही 14056 बृह्म्पुत्र मेल के जनरल कोच में जमकर लूटपाट की। विरोध पर यात्रियों को मारपीट कर घायल कर दिया। लूटपाट के बाद सभी चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग गए। लुटे यात्रियों ने टूंडला स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। बिना मुकदमा दर्ज कराए ही यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
शुक्रवार रात्रि करीब पौने बारह बजे 14056 बृह्म्पुत्र मेल दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़ (बिहार) के लिए रवाना हुई थी। रात्रि करीब दो बजे ट्रेन अलीगढ़ पहुंची, तभी गार्ड के समीप लगे जनरल कोच में आधा दर्जन से अधिक मंगलामुखी प्रवेश कर गए। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन से निकलते ही उन्होंने यात्रियों से रुपये मांगना शुरु कर दिया। यात्रियों के विरोध पर मंगलामुखियों ने टे्रन को चेन पुलिंग कर दाउदखां रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। यहां ट्रेन करीब 12 मिनट खड़ी रही। ट्रेन के चलते ही वह अपने असली रंग में आ गए और यात्रियों से मारपीट करते हुए लूटपाट शुरु कर दी। करीब एक दर्जन यात्रियों से आभूषण व नकदी लूट ली। लूटपाट व मारपीट होते देख यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश हाथरस व पोरा रेलवे स्टेशनों के बीच चेन पुलिंग भाग गए। गार्ड ने तत्काल नियंत्रण कक्ष को घटना से अवगत कराया। ट्रेन के सुबह करीब चार बजे टूंडला स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामे के चलते टे्रन करीब बीस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। यात्री मुकदमा बिहार में दर्ज कराने की बात कहते हुए बिना मुकदमा दर्ज कराए ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। करीब डेढ़ माह पूर्व भी मंगलामुखियों ने कौरारा व भदान के बीच एक ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की थी।

Read More »

नशीला स्प्रे छिड़क कर घर में लाखों की चोरी

⇒सीढ़ी लगा कर छत के रास्ते घर में घुसे चोर
⇒सुबह देर तक सोता रहा परिवार
⇒जीवन भर की कमाई पर हाथ किया साफ
⇒वर्ष 2006 बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से नवाजा जा चुका है पीड़ित
कानपुरः अर्पण कश्यप। दक्षिण में इन दिनों चोरी, छिनैती, लूट जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है और इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं। खास बात यह सामने आ रही है कि हाई टेक होते चोरों ने भी नयी तकनीक से चोरी करने का तरीका अपनाया है। पकडे जाने के डर से सोते हुये लोगों पर नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी करना शुरू किया है। इससे एक ओर जहां परिवार के लोग नशे में सोते रहते हैं तो दूसरी चोर इत्मनान से हाथ साफ कर लेते हैं।
ताजा मामला बर्रा के आई सेक्टर निवासी शैलेन्द्र त्रिपाठी के घर का है जहॉ शैलेन्द्र अपने पत्नी साधना व बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहे थे उसी दौरान दूसरे कमरे में छोटा भाई शैलेश अपने परिवार सहित सो रहा था। शैलेन्द्र के मुताबिक रात दो बजे कुछ खटपट की आवाज आयी पर दो दिन से बिल्ली परेशान कर रही थी उसी के धोखे में लापरवाही बरती जिससे चोर ने बाहर से सीढ़ी लगा कर छत पर चढ़ कर कमरे में उतरा और किचन में रखी अलमारी में दोनों परिवारों के रखे जेवर जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये व पचास हजार नगद व बच्चों का गुल्लक चोरी कर ले गये। इसके बाद उसी तरह सीढी से सड़क पर उतर कर सीढी वहीं फेंक कर भाग निकला। ये सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी।

Read More »

लोक कल्याण मेला लाभार्थी सम्मेलन में दिखी स्वच्छ भारत की झलक

खंड विकास कार्यालय में आयोजित किया गया मेले का आयोजन
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, दी गई जानकारी
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में लोक कल्याण मेला लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ डाॅ. नीरज गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। इसकी जानकारी के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों में शौचालय बनवाए जा रहे हैं। इनके लिए लाभार्थी को 12 हजार रूपए दो किस्तों में दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन की जानकारी के लिए भी कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीडीओ ने समूह संचालन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में स्वच्छ भारत मिशन, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, मछली पालन, समूह अवधारणा प्रशिक्षण शिविर के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

Read More »

तारों से निकली चिंगारी, फसल जलकर हुई राख

दो अलग-अलग स्थानों पर लगी खडी फसल में आग
नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर गेहूं की खडी फसल में आग लग गई। इसमें करीब नौ बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीडित ने 11 हजार की लाइन से चिंगारी निकलनेे पर आग लगने का कारण बताया है। घटना को लेकर पीडित ने थाने में तहरीर दी है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला बल्लू निवासी नेपाल सिंह के पास कुल साढे आठ बीघा खेत है। इसमें उन्होंने गेहूं की फसल की है। शनिवार सुबह उनके खेत के ऊपर से जा रहे 111 हजार के तारों से निकली चिंगारी खेत में गिर गई। इससे पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीडित का परिवार फसल से ही कमाकर भरण पोषण कर रहा था। पीडित के परिवार में 4 बेटी और एक बेटा है। बेटे पर भी पांच बेटियां और एक बेटा है। फसल जल जाने के कारण परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खडी हो गई है। वहीं थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ही गांव गढी भाऊ निवासी महाराज सिंह यादव पुत्र सूरजपाल यादव के पास 30 बीघा जमीन है। उनके घर में पत्नी रानी देवी और पांच बेटे जिनमें अशोक कुमार, राजेश कुमार, सीकरी, नरसी, देवेन्द्र हैं। सभी अलग-अलग परिवार समेत रहते हैं। पिता के हिस्से की पांच बीघाा जमीन पर खडी फसल में विद्युत तार की चिंगारी से आग लग गई।

Read More »

भक्ति का मार्ग ले जाता है कल्याण की ओरः साध्वी

एटा रोड स्थित मधुवन सिटी में चल रही भागवत कथा
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। नगर के एटा रोड स्थित मधुवन सिटी में चल रही भागवत कथा में व्यास पीठ से अमृत वर्षा हुई। कथा वाचक ने भक्ति की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भक्ति का मार्ग ही मनुष्य को कल्याण के मार्ग पर ले जाता है।
कथा के पांचवें दिन कथा वाचक कृष्णप्रिया साध्वी पूजा शर्मा ने कहा कि भक्त और भगवान के बीच में केवल श्रद्धा और भाव की कमी होती है। जो व्यक्ति श्रद्धा से ईश्वर का भजन करता है, उसका ईश्वर के प्रति लगाव बढ जाता है। कथा वाचक ने गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए कहा कि भक्त पर जब भी संकट आता है। तब उनकी रक्षा के लिए ईश्वर स्वयं अवतरित होते हैं। ऐसे ही इन्द्र को जब घमंड हो गया और वह स्वयं को भगवान समझने लगे तब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियों की रक्षा की और इन्द्र के अहंकार को दूर किया। उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग व्यक्ति को कल्याण की ओर ले जाता है।

Read More »

संदिग्ध हालत में फांसी लगने से व्यक्ति की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गडोरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गडोरा निवासी 55 वर्षीय कालीचरन पुत्र नत्थूराम शुक्रवार की सांय अपने घर के कमरे में सो रहा था। शनिवार की सुबह देखा कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है। जिसको देख परिजनों के होश उड गये। घटना की जानकारी होने पर परिजनों को हड़कंप मच गया, उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

युवाओं को दिया जाएगा प्रतिभा निखारने का मौका और मंच

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब में दीपक कुमार ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए फिल्म आर्टिस्ट अरविंद तिवारी ने बताया कि शहर में रंगमंच का सही प्लेटफार्म ना होने से तमाम कलाकारों की कला संघर्षों में ही दम तोड़ देती है। इस दर्द को फिल्मों व छोटे पर्दे पर पूरी तरह व्यस्त हो चुके कानपुर के अरविंद तिवारी ने भली भाति जाना है। इसरो किला में बीती 15 अप्रैल को कल्याणपुर के इंद्रानगर में रतन ओरबिट शाप नम्बर 14 में एएएफ टीवी अरविंद एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के नाम से ब्रांच डाली है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद तिवारी ने दी। फिल्म आर्टिस्ट अरविंद तिवारी ने बताया कि उनकी अगली ब्रांच शीघ्र ही कोकोकोला चैराहे व स्वरूप नगर में खुलने जा रही हैं। जहां युवाओं को मौका दिया जाएगा फिल्मी दुनिया में जाने का।

Read More »

राशन की समस्या को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए आफताब खान ने कहा कि गरीबों की गरीबी का मजाक किस तरह उड़ाया जा रहा है। इसका उदाहरण राशन की दुकानों पर देखा जा सकता है। 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन में कुछ इस प्रकार की मांगे थी। सरकार एक यूनिट में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति माह दे रही है। जिससे गरीब का पेट नहीं भरता है। लिहाजा प्रति यूनिट राशन की लिमिट बढ़ाई जाए। प्रति माह 6 किलो गेहूं 6 किलो गेहूं 4 किलो चावल दिया जाए। सरकार एक माह में एक लीटर केरोसिन आयल देती है। जिसकी वजह से गरीब परिवारो का गुजारा नहीं हो पाता है। केरोसिन की लिमिट बढ़ाकर चार लीटर की जायेगी। जिन परिवारों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। और 6-7 माह से भटक रहे हैं उनका राशन कार्ड शीघ्र और अविलंब बनाया जाए। मुख्य रुप से उपस्थित आफताब खान, चांद वारिस, शकील अहमद, रोहित बाघमार, नींबू खान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गठित संयुक्त टीम भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

26 अप्रैल को तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 26 अप्रैल को अकबरपुर तहसील के ग्राम मैरखपुर, गजनेर थाने के ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ, रूरा के सरायां, भोगनीपुर तहसील के छतेनी, बरौर थाने के टुटईखान, मूसानगर थाने के ग्राम अमिलिया, डेरापुर तहसील के नन्दपुर, मैथा तहसील के ग्राम तातमऊ, रसूलाबाद तहसील के ग्राम जगम्मनपुरधीर, सिकन्दरा तहसील के सरदारपुर, राजपुर थाने के ग्राम बिजहरा सिकन्दरा कछार, मंगलपुर थाने के ग्राम मुहम्मदपुर सुल्तानपुर, अमराहट थाने के ग्राम गौहानी कछार गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।

Read More »

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की योजना से पात्र को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू. का कवर मिलेगा: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस का विधिवत व भव्य तरीके से सभी ग्राम पंचायतों में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, समस्त एमओआईसी की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि परस्पर बैठक कर या सामंजस्य बनाकर आयुष्मान भारत दिवस के लिए अभी से एक माइक्रोप्लान तैयार कर ले। ग्राम सेवक, एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान आदि के साथ भी समन्वय बनाकर आयुष्मान भारत दिवस को सकुशल सम्पन्न कराना है। ग्राम सभाओं को संदेश पहुंचा दे कि राज्य की शीघ्र ही प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को शुरू करने की योजना है प्रत्येक परिवार जिसका नाम सूची में है उसे प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू0 का अस्पताल में भर्ती होने का कवर आदि का लाभ मिलेगा। इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा भी कहा कि आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के तहत ग्राम स्वराज अभियान दिवस 30 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम सभों में आयोजित होगा जिसमें आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा। अधिक से अधिक जनमानस शामिल हो और सरकार की योजनाओं का लाभ ले।

Read More »