Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पंद्रह हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सिकंदरा, कानपुर देहात। जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस संतोष मूर्ति के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सिकंदरा थाना में रतन हत्या शायद जान से मारने के प्रयास जैसे जगन अपराधों में वांछित चल रहे 15000 के इनामी जनपद महोबा अंतर्गत खन्ना थाना क्षेत्र के शशि कला निवासी तेजराम उर्फ तेजा पुत्र उदय सिंह को मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुरदही बुजुर्ग गांव के समीप घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिस दौरान आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

Read More »

बाइक सवारों से लूट के दौरान साहसी युवक ने लुटेरों से छीना अवैध असलहा

सिकन्दरा, कानपुर देहात । अकबरपुर स्थित अमूल दूध डेयरी में ड्युटी कर बाइक द्वारा वापस घर आ रहे राजपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी दो लोगों को सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिल्हौला गांव के समीप घात लगाए तीन अज्ञात लुटेरों ने अपना शिकार बना डाला। वही लुटेरों से हुए मल्ह युद्ध में साहसी पीड़ितों द्वारा उनके उनका अवैध असलहा छीन लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सुमित पुत्र मुलायम सिंह अपने साथी चैतन्य पुत्र वासुदेव के साथ रोजाना की तरह बीते बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर सवार होकर कांधी से होते हुए घर सलेमपुर आ रहे थे। तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव सिल्हौला मोड़ पर पहले से घात लगाये तीन अज्ञात लुटेरों ने बाइक चला रहे सुमित के हाथ में लाठी मारी। जिससे बाइक गिर गई। तभी लुटेरों ने चैतन्य के सिर पर लाठी से बार कर दिया। चैतन्य ने बताया कि बदमाशों ने पकड़ने के बाद पहले हम दोनों के पर्स निकाले।

Read More »

ईद उल अजहा पर अमन चैन के लिए मांगी दुआ

मथुरा । ईद उल अजहा (बकरीद) मथुरा जनपद में आपसी प्रेम एवं भाईचारे से मनाया गया। मस्जिदों में नमाजियों ने ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी। विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। सभी इस त्योहार को हमेशा ही मिलजुल कर मनाते हैं। मथुरा ऐसी जगह है जहां सभी धर्मों के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे के त्योहारों पर खुशियों में शामिल होते हैं। ईद को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे। जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे लगातार शहर में भ्रमण करते रहे।

Read More »

अब सिर्फ खिताब लेने से नहीं चलेगा काम, कुछ बेहतर करना होगा तभी मिलेगा ईनाम

कानपुर देहात। अब सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिलेगा। काम के आधार पर ही पुरस्कार दिया जाएगा। राजनैतिक दखलंदाजी या जुगाड़ के दम पर कोई भी शिक्षक अब पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सकेगा, कोई भी अधिकारी अपने चहेते को पुरस्कार नहीं दिलवा सकेगा। इसके लिए जिलाधिकारी नेहा जैन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनपद के कई शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया था। जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि जिन शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार दिया गया उनका विद्यालय अभी तक निपुण विद्यालय नहीं बन सका है। इससे यह सवाल पैदा होता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार किस आधार पर प्रदान किया गया।

Read More »

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में क्षेत्र में उच्च अधिकारियों ने डाला डेरा

गोवर्धन, मथुरा। राजकीय मुड़िया मेला में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ के आगमन को लेकर प्रशासन सजग है। एसपी ग्रामीण ने गोवर्धन में डेरा डाल दिया है। मेला के पांच दिनों वह गोवर्धन में व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहेंगे। एसपी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी प्वाइंट चेक करने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार एकादशी से मुड़िया मेला शुरू हो गया है। श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए एसपी त्रिगुन बिसेन गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने सीओ राम मोहन शर्मा, एसडीएम कमलेश कुमार गोयल के साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी प्वाइंट चेक किए। मथुरा मार्ग स्थित जमुनावता चौराहे पर ड्यूटी प्वाइंट से पुलिसकर्मी नदारद मिले। एसपी त्रिगुण बिसेन ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा को दिए।

Read More »

40 से अधिक आपराधिक मामले में बांछित को किया गिरफ्तार

-मैनपुरी और मथुरा में लगभग तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज
मथुरा। शातिर किस्म के बडे अंतरराज्यीय बदमाशों के लिए मथुरा मुफीद साबित हो रहा है। राजस्थान, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा के आसपास के जनपदों में सक्रिय रहे शातिर किस्म के बदमाशों का मथुरा लम्बे समय से ठिकाना रहा है। अब पुलिस ने अंतरराज्यीय बदमाश नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है। मूलरूप से मैनपुरी जनपद का रहने वाला नंदकिशोर लम्बे समय से मथुरा में सक्रिय रहा है। थाना हाइवे में ही नंदकिशोर के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, लूट जैसी धाराओं में 11 मामले दर्ज हैं। थाना रिफाइनरी, थाना सदर बाजार में भी इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे उमेश चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक थाना हाईवे व एसओजी की संयुक्त टीम ने नंदकिशोर उर्फ सिन्टू पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम नगला आंध्रा थाना औंछा जिला मैनपुरी हाल पता बसंत वाटिका एटीवी के पीछे संजय पब्लिक स्कूल के पास थाना हाईवे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार है। नंदकिशोर के विरुद्ध थाना हाईवे पर ही 11 हत्या के प्रयास सहित चोरी आदि गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं। थाना सदर बाजार, थाना रिफाइनरी में भी कई मुकदमा दर्ज किये गये हैं।

Read More »

एक दर्जन से अधिक बाल मजदूरों को कराया बंधन मुक्त

मैथा, कानपुर देहात। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी की टीम द्वारा शिवली एवं मैथा कस्बे में एक दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी कर एक दर्जन बाल मजदूरों को बंधन मुक्त करवाया गया। कस्बे में छापे मारी की जाने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। नाबालिक बच्चों से काम करवा रहे दुकानदारों ने उनको तत्काल अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकाल दिया। दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बाल मजदूरों द्वारा बाल श्रम करवाए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर, अभिनव पांडेय बाल संरक्षण अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार ओझा एवं एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ शिवली कस्बा बाजार एवं मैथा बाजार में होटलो कपड़े की दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। श्रम परिवर्तन एवं बाल श्रम विभाग द्वारा छापेमारी किए जाने से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया।

Read More »

प्यासी प्यासी भोर

एक नयनजल नभ पर अटका
एक नयन के कोर
रात गई न बरसा सावन
प्यासी प्यासी भोर
फूलों की रतजागी आँखें
टेर सुनाए बेकल
प्रीत तुम्हीं मनमीत तुम्हीं
तुम हीं सावन मैं मोर ।।
छुपा मेघ में चाँद दीवाना
रजनी रोई रोई
ये सब बादल सूखे सूखे
बरसे कोई कोई
जादूगर से उस बादल का
निरा अनूठा तौर।
रात गई न बरसा सावन
प्यासी प्यासी भोर ।।

Read More »

छाता का रोडवेज बस स्टैंड या सब्जी मंडी ?

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। छाता में सरकारी बस स्टैंड बनाया गया था लेकिन अब बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लग रही है। क्योंकि यह बस स्टैंड काफी समय पहले ओल्ड जीटी रोड पर बनाया गया था लेकिन हाईवे दूर हो जाने की वजह से बसें अब वहीं से गुजरती है लेकिन जो बसें मथुरा से चलकर छाता शेरगढ़ होते हुए अलीगढ़ को जाती हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था नहीं है और बस गोवर्धन चौराहे पर खड़ी होती है सभी यात्रियों को हाईवे से ही बस मिलती हैं क्योंकि पुराने बस स्टैंड पर लगभग 15 वर्षों से बसों का ठहराव नहीं हो रहा है बस स्टैंड की जो बिल्डिंग थी खंडहर होकर अब धीरे धीरे टूट रही है। स्थानीय सब्जी के दुकानदारों के द्वारा उस जगह पर कब्जा कर लिया गया है और पूरी सब्जी मंडी उसी जगह पर लग रही है।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में पवित्र बंधन में बंधे 11 जोडे

मथुरा। कोसीकलां की समाजसेवी संस्था प्रभात जागृति मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल दिल्ली दरबार में 11 जोडे ने एक दूसरे के गले में वर माला डालकर अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी चुना। बेटियों के हाथ पीले कर आयोजक मंडल के लोग बेहद भावुक नजर आए। हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरवार में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अनुराग बंसल एवं अंजु बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें 11 जोड़े दांपत्य जीवन के बंधन में बंध गए। मंत्रोच्चारण के बीच वर माला का कार्यक्रम हुआ तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर सभी को नव जीवन की बधाई दी। कांग्रेस पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं।

Read More »