Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर भारत के प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में क्षेत्र में उच्च अधिकारियों ने डाला डेरा

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में क्षेत्र में उच्च अधिकारियों ने डाला डेरा

गोवर्धन, मथुरा। राजकीय मुड़िया मेला में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ के आगमन को लेकर प्रशासन सजग है। एसपी ग्रामीण ने गोवर्धन में डेरा डाल दिया है। मेला के पांच दिनों वह गोवर्धन में व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहेंगे। एसपी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी प्वाइंट चेक करने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार एकादशी से मुड़िया मेला शुरू हो गया है। श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए एसपी त्रिगुन बिसेन गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने सीओ राम मोहन शर्मा, एसडीएम कमलेश कुमार गोयल के साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी प्वाइंट चेक किए। मथुरा मार्ग स्थित जमुनावता चौराहे पर ड्यूटी प्वाइंट से पुलिसकर्मी नदारद मिले। एसपी त्रिगुण बिसेन ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा को दिए। इसके उपरांत परिक्रमा मार्ग पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर जब्त कर कार्रवाई की चेतावनी दी।
‘‘मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्थाओं में जुटे हैं। ड्यूटी प्वाइंटों का निरीक्षण किया जा रहा है। जमुनावता बाईपास पर कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले थे। उन्हे चेतावनी दी गई है।’’
-त्रिगुन बिसेन, एसपी ग्रामीण