Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाइक सवारों से लूट के दौरान साहसी युवक ने लुटेरों से छीना अवैध असलहा

बाइक सवारों से लूट के दौरान साहसी युवक ने लुटेरों से छीना अवैध असलहा

सिकन्दरा, कानपुर देहात । अकबरपुर स्थित अमूल दूध डेयरी में ड्युटी कर बाइक द्वारा वापस घर आ रहे राजपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी दो लोगों को सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिल्हौला गांव के समीप घात लगाए तीन अज्ञात लुटेरों ने अपना शिकार बना डाला। वही लुटेरों से हुए मल्ह युद्ध में साहसी पीड़ितों द्वारा उनके उनका अवैध असलहा छीन लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सुमित पुत्र मुलायम सिंह अपने साथी चैतन्य पुत्र वासुदेव के साथ रोजाना की तरह बीते बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर सवार होकर कांधी से होते हुए घर सलेमपुर आ रहे थे। तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव सिल्हौला मोड़ पर पहले से घात लगाये तीन अज्ञात लुटेरों ने बाइक चला रहे सुमित के हाथ में लाठी मारी। जिससे बाइक गिर गई। तभी लुटेरों ने चैतन्य के सिर पर लाठी से बार कर दिया। चैतन्य ने बताया कि बदमाशों ने पकड़ने के बाद पहले हम दोनों के पर्स निकाले। जिसमें सुमित के ग्यारह सौ रूपये व चौतन्य के चार सौ रूपये निकालने के बाद आधार कार्ड सहित अन्य कागज भी रख लिए। तभी एक लुटेरा बाइक लेकर सिल्हौला की तरफ चला गया। इसके बाद लुटेरे हम दोनों को खेतों में ले गये। जहां गमछे को फाड़कर बांधने का प्रयास किया। लेकिन हम दोनों लुटेरों से भिड़ गये। जिसपर लुटेरों ने हमपर अवैध असलहे से फायर करना चाहा। लेकिन कारतूस मिस हो गया।इसके बाद भागते समय उनका असलहा छूट गया ।
थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया घटना की लिखित शिकायत दी गई हैं। जल्द ही लूट करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी ।