Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

घाटमपुर रेलवे स्टेशन भगवान भरोसे

2017.06.19 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी के कारण पैदा हुए पेयजल संकट से जहाॅं इन्सान, जानवर सभी हलकान है, वहीं घाटमपुर रेलवे स्टेशन में पेयजल की बर्बादी से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। स्टेशन के करीब रहने वाले ओमप्रकाश सचान की पत्नी सर्वेश सचान ने रविवार दोपहर स्टेशन पहुंच कर शिकायत करी कि पेयजल जल सप्लाई के लिये रखी दो सौ लीटर क्षमता की सिण्टेक्स टंकियों के भरने के बाद पानी सप्लाई बन्द नहीं की जाती है। जिससे पूरी रात पेयजल बहता रहता है। यह सरासर पानी संरक्षण का मजाक है। मौजूद रेलकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहाॅं तैनात कार्य निरीक्षक वी0के0 श्रीवास्तव कभी झांकने भी नहीं आते हैं, सब भगवान भरोसे चल रहा है।

Read More »

राहुल गांधी के 47वें जन्मदिन पर कांग्रेसजनों ने उनकी दीर्घायु कामना की

2017.06.19 07 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 47वें जन्मदिन पर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह रहा। 47वें जन्मदिन पर कांग्रेसजनों ने उनकी दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर आज काशीराम हॉस्पिटल में छात्र संगठन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कनिष्ठ पांडे ने मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही बताया आज राहुल गांधी का जन्म दिन है। कांशीराम सागर, गौरव शुक्ला, मनोज त्रिवेदी, चंद्र मिश्रा, बृजेश कुमार, टिल्लू तिवारी, रामा पासवान, नीतू पाल, बृजेश सागर, शैलेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब द्वाराआयोजित हुआ रोजा अफ्तार

2017.06.19 05 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से रविवार शाम तमाम रोजादारों के लिए रोजे का इन्तजाम किया गया। जिसमे शहर काजी आलम रजा नूरी साहब तसरीफ लाये एवं कानपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने मोहब्बत के साथ अपने हाथों से रोजे की सभी तैयारी की और हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिशाल दिखी रोजा खोलने के समय सभी ने एक साथ बैठ कर रोजा खोला उसके बाद मगरिब की नमाज अता की गई। शहर काजी आलम रजा नूरी साहब ने मुल्क में अमन चैन और शान्ति बनी रहे अल्लाह से दुआ की। रोजा अफतार में मुख्यरूप से शामिल रहे कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष सरस बाजपाई, अभिलास बाजपाई, उपाध्यक्ष सुनील साहू, इरफान सिद्दीकी, वकील खान, रविकान्त पाण्डे, अखलाक अहमद, चन्दन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, अमित यादव, आरिफ खान, रियाज खान, फैज खान, महमूद, कमल मिश्रा व अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

Read More »

प्रभु की रेल बनी आफत एक्सप्रेस महानगरी नहीं, गुंडानगरी

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु चाहे जितने दावे करें पर उनकी रेल सुविधा की बजाय आफत ज्यादा देती है। मुंबई के भवन्स सोमानी कालेज, चौपाटी में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर सन्तोष तिवारी को ऐसा अनुभव तीर्थराज प्रयाग के छिवकी स्टेशन पर हुआ, जहां संतों ने कहा है कि गंगा के दर्शन मात्र से पाप भाग खड़े होते हैं लेकिन गंगा के ओझल होते ही पुनः आप पर आक्रमण कर बैठते हैं। प्रोफेसर तिवारी के लिए महानगरी एक्सप्रेस गुंडानगरी बन गई। उस दोपहर के पौने तीन बजे उन्हें स्टेशन पर महानगरी का एसी  कोच किधर आयेगा, पूछना भी भारी पड़ गया। खैर, लगभग साढे तीन बजे गाडी आई। 

Read More »

डेढ़ लाख रूपये तक के इलाज के लिए सहायता राशि जिलाधिकारी दे सकते हैंः मण्डलायुक्त

2017.06.19. 1 ssp comisnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी सीएमओ / सीएमएस यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो, अस्पतालों के जो भी उपकरण है उनको चलाने का ज्ञान संबंधित कर्मचारियों को हो, अस्पतालों की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण कराया जाये ताकि वहां पर आने वालो को स्वच्छ वातावरण मिल सकें, परिवार कल्याण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये तथा इस अभियान की सफलता के लिये माँ – शिशु की मृत्यु दर को रोकना होगा, बच्चों, शिशुओं का टीकाकरण करना होगा तथा टीके में प्रयोग होने वाली वैक्सीन को विशेष सुरक्षित रखा जाये। मण्डल स्तर पर कुल 15 एल्बुलेंस मरम्मत योग्य पायी गयी इन सभी एम्बुलेंसों को अतिशीघ्र ठीक कराकर मरीजों को लाने ले जाने में प्रयोग किया जाये। मण्डल के सभी जिलाधिकारी गरीबो की चिकित्सा हेतु 1.50 लाख रूपये तक की स्वीकृति कर सकते हैं।

Read More »

तमन्चाधारी यूवक गया जेल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीतरगाॅव पुलिस चैकी इन्चार्ज संजय कुमार मौर्य ने शनिवार रात गस्त के दौरान पासीखेड़ा गाॅव के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे ग्राम खुचकीपुर निवासी रामकिशन यादव के पुत्र अरविन्द कुमार यादव उर्फ बिद्दा को पकड़ा दौरान तलाशी उसके पास 315 बोर का तमन्चा दो जिन्दा एवं एक मिस कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

अलगाववाद को प्रोत्साहन

Pankaj k singhनिश्चय ही कश्मीर मुद्दे पर अब भारत सरकार को निर्णायक कूटनीतिक कदमों की ओर आगे बढ़ना चाहिए। सरकार ने पर्यवेक्षकों के कामकाज की उच्चस्तरीय समीक्षा में पाया है कि पर्यवेक्षकों की अब कोई जरूरत नहीं है। उनकी मौजूदगी में भी ‘एलओसी’ (लाइन आॅफ कंट्रोल) पर लगातर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और खून-खराबा हो रहा है। जिस उम्मीद के साथ कभी ‘संयुक्त राष्ट्र’ के सैन्य पर्यवेक्षकों का कार्यालय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था, उसमें वह खरा नहीं उतर सका है। कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र का रुख बेहद ढुलमुल रहा है। संयुक्त राष्ट्र कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिकी नीतियों से प्रभावित रहता है। कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक प्रायः मूकदर्शक ही बने रहे हैं और आज तक उन्होंने कभी भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और भारतीय सीमाओं में घुसपैठ के मुद्दे को संपूर्ण शक्ति के साथ मजबूत ढंग से नहीं उठाया है। भारत को इस संदर्भ में एक कठोर रुख अपनाने की आवश्यकता है। 

Read More »

छात्रों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का जनपद में होगा संचालन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं को नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से आवासीय एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का जनपद में संचालन किया जाना है। जनपद में अभी तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन न होने के कारण समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं का आवासीय निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध नही करायी जा सकी है। 

Read More »

जिला विकास योजना में जनहित संबंधी विकास कार्यो को अधिक करें समावेशः डीएम

2017.06.17 14 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि विकास योजना विशेष कर जब भी जिला विकास योजना तैयार करे उसमें जनहित संबंधी विकास कार्यो का अधिक से अधिक समावेश करे। जनपद की वर्ष 2017-18 की जिला योजना तैयार करने में विकास योजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायो की विकास योजनाये संरक्षित होगी, इस पर अवश्यकतायें जरूरत के साथ ही योजना रखने पर आकडो डाटा क्षेत्रफल आदि पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजना तैयार करने के लिए इस तरह के कार्य चिन्हित कर समावेश बनाया जाये ताकि उन योजनाओं के अन्तर्गत धनराशि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो योजनाओं के क्रियावनयन के लिए भारत सरकार से भी सहयोग मिलता है अतः लाभपरक कल्याणकारी योजना संबंधी कार्यो को भी प्राथमिकता दे। 

Read More »

डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के दिये निर्देश

2017.06.17 13 ravijansaamnaसूचना विभाग की एलईडी वैन व होर्डिंग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग के प्रति जागरूकता का माहौल करेंगी तैयार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तीसरी वर्षगांठ 21 जून को व्यापक स्तर पर मनाये जाने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय योग दिवस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग स्थल पर जो भी होर्डिंग बैनर विज्ञापन आदि लगाये जाये उनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का अनुमोदित लोगो व अन्य सूक्ति वाक्यों का प्रयोग अवश्य हो। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक अनुज कुमार झा व राज्यमंत्री सूचना नीलकंठ तिवारी ने जनपदों में भव्य तरीके से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक विकास खंड व जनपदस्तर पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए निर्देश दिया है। 

Read More »