Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

वाहन चोर गैंग के 2 शातिर दबोचे 7 बाइकें बरामद

2016-12-03-06-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कप्तान के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने छापेमारी कर अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और इनके कब्जे से चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं। गिरोह का गैंग लीडर पुलिस के हत्थे से बच निकला है तथा उक्त लोग फर्जी आरसी बनाकर चोरी की बाइकों को बेच देते थे।
उक्त खुलासा आज पुलिस कार्यालय पर करते हुए पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी संसार सिंह व सीओ मनीषा सिंह के नेतृत्व में एसओजी पुलिस टीम के प्रभारी जगदीश चन्द्र को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कस्बा सहपऊ से अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि गैंग का लीडर भाग जाने में सफल रहा।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये शातिरों ने पुलिस को अपने नाम रन्नो उर्फ रनवीर पुत्र महाराज सिंह व नीरज उर्फ ढफला पुत्र तेजवीर सिंह निवासीगण नगला मौजी थाना सहपऊ बताये हैं जबकि इनका गैंग लीडर बच्चू पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव बुर्ज नौजी थाना सहपऊ भाग जाने में सफल रहा। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें व एक तमंचा 4 कारतूस बरामद किये हैं। उक्त बरामद वाहनों की कीमत करीब 4 लाख रूपये हैं।

Read More »

महिला उत्पीड़न की सुनवाई 7 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा एवं सुनवाई हेतु 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में बैठक आयोजित की गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. राम प्रवेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य महिला आयोग उ.प्र. के आदेशानुसार महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा एवं सुनवाई हेतु प्रत्येक माह के पहले बुद्धवार को बैठक आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में महिला उत्पीडन की घटनाओं की सुनवाई की जायेगी।

Read More »

भाजपा की शहर कमेटी घोषित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय द्वारा अपनी शहर कमेटी का गठन कर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार एवं जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा से विचार विमर्श कर कमेटी घोषित कर दी गई है।कमेटी में शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने रमेश राजपूत, सुनील पंडित, दिलीप चैधरी व श्रीमती ऊषा देवी (पत्नी नारायनलाल)- उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा अनाड़ी व अशोक कुमार गोला-महामंत्री, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन-कोषाध्यक्ष, यतेन्द्र वाष्र्णेय (गोरू)-मीडिया प्रभारी, मुकेश सोनी, मुकेश राना (मोनू), नवीन शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा व रत्नेश चटर्जी-मंत्री बनाये गये हैं।
कमेटी में गौरवकान्त शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैयालाल शर्मा, राजेश पचैरी, जयप्रकाश सोनी, कैलाशचन्द्र अग्रवाल भगतजी, अशोक कुमार, दीनदयाल भारती, राजेश प्रबल, महादेव शरण अटल, सर्वेश पौरूष, प्रेमचन्द्र गुप्ता, हैप्पी आत्रे, प्रत्यूष पाठक, सत्येन्द्रपाल सिंह सोनू, सुनील शर्मा, अमित अग्निहोत्री, रवि गौतम, राजेन्द्र खंडेलवाल, अरविन्द कुमार शर्मा, रामखिलौनी गुप्ता घड़ी वाले, किशनलाल वर्मा (लालो), मनोज वाष्र्णेय, आलोक दुबे, विनयकान्त शर्मा, गोविन्द गुप्ता, यश गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व सांसद डा. बंगालीसिंह, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, देवकी नन्दन कौरी, हरीशंकर माहौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, पूर्व जिलाध्यक्ष कुसमा देवी मदनावत, सुभाष सेंगर, रमेशचन्द्र आर्य, लक्ष्मीनारायन भारती, भगवानदास माहौर, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, रामकुमार माहेश्वरी, देवेन्द्र शर्मा, संजय सक्सैना, अशोक अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, डा. हरिओम प्रकाश वाष्र्णेय, वीरेन्द्र कुमार जैन, दिलीप पोद्दार एड., हरप्रसाद शर्मा को रखा है। शहराध्यक्ष वाष्र्णेय ने पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी के कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिये हैं।

Read More »

सीताराम विवाह महोत्सव आज

हाथरस, जन सामना संवाददाता। पावन मार्गशीर्ष माह को भगवान श्रीकृष्ण ने अपना स्वरूप दिया है। क्योंकि इसी मास में अगहन सुदी पंचमी को भगवान श्री सीताराम जी महाराज का मिथिला में विवाह हुआ था। इसी बिहार पंचमी को श्री स्वामी हरिदासजी महाराज के लिये वृन्दावन बिहारी जी प्रगट हुये थे। इसी पावन मास में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीताजी का उपदेश गीता जयन्ती के अवसर पर दिया था। ऐसे पावन मार्गशीर्ष माह में श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से मन्दिर श्री राम दरबार राम चैक में मिथिला एवं अवधपुरी पद्धति से चित्रकूट के पूज्य संतों के सानिध्य में श्री सीताराम विवाह का मंगलमय आयोजन कल 4 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहा है।

Read More »

अपनी जिन्दगी अपना दल का घोषणापत्र जारी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अपनी जिन्दगी अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरजीत सिंह खण्डसाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव नवलकिशोर तौमर, कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा, युवा अध्यक्ष नवनीत शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराते हुये घोषणा पत्र जारी किया। घोषणपत्र के प्रमुख मुद्दों में किसानों को उनका हक दिलाना, महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करना, गुण्डार्गिदी, प्रदूषण मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना, आम आदमी के मूलभूत अधिकार व समस्यायें, शिक्षा के प्रति जागरूकता, बेरोजगारी, स्वास्थ जैसे गहन मुद्दों को उजागर किया गया। इन मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मेहनत व सहयोग के साथ काम करेगी। पार्टी ने बेरोजगारी को दृष्टिगत करते हुये सभी राज्य सरकारों, केन्द्र सरकार तथा प्राइवेट सैक्टरों में न्यूनतम मजदूरी कक्षा 1 से 12 वीं पास के लिये 20 हजार रूपये प्रतिमाह एवं ग्रेजुएट के लिये 25 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा। साथ ही ओ.बी.सी. 27 प्रतिशत आरक्षण में से 15 प्रतिशत पृथक आरक्षण अति पिछड़ों के लिये अनुमन्य होगा तथा 10 प्रतिशत आरक्षण अगड़ी जातियों के गरीब व्यक्तियों के लिये निर्धारित होगा।

Read More »

डी.पी.एस एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य होगा मैच

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी.पी.एस. एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा। इसी दिन बांगला काॅलेज एवं इंद्रा स्मारक का मैच भी दूसरी पाली में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव ने आज 16 टीमों के मध्य होने वाले प्री. क्वाटर फाइनल की लिस्ट प्रेषित करी। 07 दिसम्बर 2016 को विवेकानंद बनाम रामबाग एवं एम.एल.डी.बी. बनाम ब्राइट कैरियर 08 दिसम्बर 2016 को आर.बी.एस. व आर.एल.बी.एम. एवं सेकसरिया बनाम आर.पी.एम. एवं 09 दिसम्बर 2016 को प्रतियोगिता का अन्तिम प्री क्वाटर फाइनल मैच एस.बी.एस. के मध्य एवं सीमैक्स व एस.एम.बी. एम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15 दिसम्बर, 2016 को खेला जाएगा।

Read More »

शिविर में हुआ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण

2016-12-03-05-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। अलीगढ़ के राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी द्वारा राधाकृष्ण मार्केट कृष्णा नगर अलीगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ मरीजों के नेत्र परीक्षण किया गया। शनिवार को फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी समर्पित लोधा ब्लाक प्रमुख गिरीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार निःशुल्क शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली संस्थाएं वास्तव में बहुत ही पुण्य का कार्य करती हैं। सोसायटी की सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने कहा कि राधाकृष्ण वेलफेयर जो संस्था है। वह गरीब और मजलूमों की सहायता के लिए प्रतिज्ञत है। जरूरतमंदों की सेवा में हर तरीके से समर्पित है। शिविर के माध्यम से जो लोग मंहगी जांच नहीं करा सकते हैं। उन लोगों को शिविरों के द्वारा लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में करीब एक सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे लगभग साठ मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह के शनिवार को एक वर्ष तक लगाया जाएगा। जिमसें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी। सोसायटी द्वारा संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि शिविर में गरीब और मजलूमों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। इस दौरान डा. मुकेश यादव, डा. तनु शर्मा उत्तराखंड, राकेश यादव, अंजू कुमारी, ऊषा देवी, साधना, कमलेश, रंजना, पुष्पा आदि मौजूद थे।

Read More »

समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें

2016-12-03-04-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली परिसर में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान अधिकारी फरियादियों की राह देखते रहे। पूरे दिन में मात्र तीन फरियादियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। शनिवार को कोतवाली में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान गांव नगला विजैया निवासी बनवारी लाल ने शिकायत की कि दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। गांव गढ़ौआ के स्वामीचरन ने शिकायत की कि उसके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। विरोध या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। तीसरी अन्य शिकायत में गांव सितहारी के जय सिंह ने शिकायत में कहा कि वह निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है। उसे सन् 2009 में आवासीय पट्टा विधिवत सत्तर गज का दिया गया था। जिस पर उसे काबिज कर दिया गया था। मगर अपने आवंटन को पक्का एवं बाउंड्रीवाल करा रहा है, तो दबंगो द्वारा उसे रोका जा रहा है। आवंटन के निकट प्लाट वालों ने काफी रकबा कम कर रखा है। जिससे पीडि़त की काफी क्षति हो रही है। इस दौरान एसडीएम ओमवीर सिंह, एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी, एसएसआई प्रवीन कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र गौतम, लौहर सिंह, रामबाबू शर्मा, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार,जयवीर सिंह, रामकुमार, आदि मौजूद थे।

Read More »

छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका

12 दिसम्बर तक आवेदन जमा करे। 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल http:scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से आवेदन की स्थिति को जानने के लिये यहां क्लिक करें आप्शन पर जाना है। उक्त लाॅगिन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई, लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को 03 दिसंबर 2016 से 09 दिसंबर तक छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से संबंधित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है।
छात्र के लागिन पर आनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है। यदि बैंक खाता गलत होता है तो उसे सही करने का आप्सन भी संदेहास्पद डाटा में छात्र के लागिन पर उपलब्ध है। प्रारंम्भिक आवेदन के बाद आवेदन पत्र संसोधित करें एवं संस्था हेतु आवेदन प्रिन्ट करें के आप्सन उपलब्ध है। इसी प्रयोग करके छात्र को अपना सही आवेदन पत्र यथाशीघ्र अंतिम रूप से 12 दिसंबर तक संस्था में जमा करना होगा। संदेहास्पद आवेदन पत्रों को सही करके छात्र द्वारा जमा करने के उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक स्थिति में 15 दिसंबर तक अग्रसारित करना होगा।

Read More »

देशी शराब व तमंचा सहित गिरफ्तार

सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक युवक को तमंचा और दूसरे को अवैध रुप से बेचने को ले जा रहे देशी शराब के पौवा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार की सुबह एसआई लौहर सिंह शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह रामप्रकाश और दुष्यंत के साथ गांव कौमरी की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव के बम्बा के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो एसआई को देखकर भागने लगा। एसआई ने दौड़ लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाक पुष्पेन्द्र उर्फ बाबू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ततारपुर बताया है। वहीं दूसरी ओर एसआई रामबाबू शर्मा ने गश्त के दौरान गांव बसगाई चैराहे से राजकुमार उर्फ पंकज पुत्र शंकरलाल को अठारह पौवा देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »