फिरोजाबाद। स्व. कैलाश चंद गुप्ता की स्मृति में भारतीय लोक कल्याण समिति ने गरीब, असहाय लोगों को फिरोजाबाद क्लब के नीचे कम्बल वितरण किये।कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर मनोज सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान लगभग 130 लोगों को अतिथियों द्वारा कम्बल प्रदान किये गये। साथ ही ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजोरिया प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता, एसडीएम सदर मनोज सिंह व गौरव अग्रवाल ने सभी लोगों को मतदाता जागरूक अभियान के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सुनील दत्त गुप्ता, अनिल कुमार झा, विकास गुप्ता, हजारी लाल गुप्ता, अंचल गुप्ता, मानसी गुप्ता, मीनू अग्रवाल, सीए कुशल गुप्ता, डा. अमिता चौरसिया, वैभव जौहरी, विनोद चतुर्वेदी, जितेंद्र शर्मा, मोहन गुप्ता, शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Read More »सर्द हवाओं ने लोगों को कराया ठंड का एहसास
फिरोजाबाद। जिले में बीते दिनों हुई बारिश एवं पहाडी इलाकों में हो रही बर्फबरी से तापमान में काफी बदलाब देखने को मिल राहा है। सुबह जहां कोहरा छाया रहता है। वही दिनभर सुर्य देव के दर्शन ना होने एवं सर्द हवाओं ने लोगों को ठुठरने पर मजबूर करा दिया है। जिले में जैसे-जैसे चुनाव का रंग चढ़ रहा हैं। वैसे ही सर्दी भी अपने रंग दिखा रही है। शहर से लेकर गांव तक मौसम के बदलाव का सितम देखने को मिल रहा है। लोग अलाव एवं चाय पीकर दिन बितानें को मजबूर हो रहे है।
Read More »वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जिस को जेल भेजा गया । थाना नारखी क्षेत्र के भरतपुर निवासी 40 वर्षीय संतोष पुत्र राजेंद्र सिंह काफी दिनों से एक अभियोग में वांछित चल रहा था। जिसको थाना पचोखरा पुलिस ने आज दबोच लिया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।
Read More »फिरोजाबाद में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, 148 लोग हुए संक्रमित
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जहां 174 कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं रविवार को 148 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है। धीमी रफ्तार के साथ जिले में बढ़े कोरोना के मामले अब रफ्तार पकड़ चुके हैं। शनिवार को जहां कोरोना के 174 केस सामने आए थे, वहीं रविवार को 148 केस सामने आए हैं। राहत की बात यह है लोग घरों पर ही ठीक हो रहे हैं।
Read More »भारतीय पर्वों का आध्यात्म के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी होता है-धर्मेन्द्र भारत
फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच चंद्रनगर महानगर द्वारा समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन सरोजनी नायडू स्कूल बौधाश्रम रोड पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चंद्रनगर महानगर के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने सामाजिक समरसता का महत्व समझाया। और सभी को जात-पात के भेद मिटाकर संगठित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने मकरसंक्रांति पर्व के वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक भारतीय पर्वों का आध्यात्म के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी अवश्य होता है। आधुनिक विज्ञान आज विभिन्न ऋतुओं में मानव जीवन के रहन-सहन और खान-पान को लेकर जो सुझाव देता है उन सभी बातों का ज्ञान हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्ष पूर्व ही विभिन्न पर्व, उत्सव के माध्यम से हमें प्रदान किया हुआ है।
Read More »ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व जिपंअ विजय प्रताप उर्फ छोटू ने ली भाजपा की सदस्यता
फिरोजाबाद। जिले की राजनीतिक में उथल-पुथल मची हुई है। रोजना एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू ने रविवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं कुछ दिन पूर्व भाजपा के शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ सपा की सदस्यता ली है। रविवार को सपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू ने लखनऊ पहुंच भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अटकले लगाई जा रही है शिकोहाबाद विधानसभा सीट से ओमप्रकाश वर्मा भाजपा के प्रत्याशी हो सकते है।
Read More »योगी जनता की लड़ाई लड़ रहे और विपक्ष अपने हित की-अभिलाष कौशल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन उत्तर प्रदेश की जनता के हित और कल्याण के लिए कार्य करना है जबकि विपक्ष अपने हित और कल्याण की सोच रहा है। अब फैसला जनता को करना है। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने रविवार को अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए। ऊंचाहार और रोहनिया विकास खंड के करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा राष्ट्र और समाज के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य करती है।
Read More »जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरिक्षण
सादाबाद। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद का औचक निरिक्षण किया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से सर्वे कर सूची तैयार करते हुए शत-शत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। कोविड वैक्सीनेशन एवं पोर्टल पर कोविड टीकाकरण फीडिंग के संबंध में समीक्षा कर 15 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, आदि उपस्थित रहे।
Read More »
जनता ने हस्ताक्षर कर ली शपथ,मतदान में लेंगे भाग
सादाबाद । विकासखंड सादाबाद के ग्राम पंचायत कजरौठी के संविलियन विद्यालय में स्वीप योजना के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्रामीण जनता को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान करने हेतु जागरुक किया गया। हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित ग्रामीण जनता ने हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली, कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने 80 वर्ष कि आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोग आज यहां पर एकत्रित हुए हैं।
Read More »पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से की निष्पक्ष मतदान की अपील
सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं पुलिस बल के साथ सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों व कस्बो एवं मौहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया ।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान द्वारा पैरामिलिट्री बल एवं पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया ।
Read More »