कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। खेतिहर किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश की स्थानीय शाखा की ओर से कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा और किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सूखापुर के अवैध कब्जे अभी तक नहीं हटाए गए हैं। तथा ग्राम किराओ के ग्रामीणों से शौचालय के धन की उगाही की जा रही है। पिछले दिनों आंधी-तूफान में गेहूं व अन्य फसलों के नुकसान की भरपाई भी सरकार द्वारा नहीं की गई है। स्थानीय तहसील जहां सूखे की चपेट में है वही शासन प्राइवेट नलकूपों का विद्युत चार्ज डेढ़ गुना करके किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। जिसे तत्काल रोके जाने की मांग की गई है। इस मौके पर हीरेंद्र नाथ दीक्षित, कमल चतुर्वेदी, सुशील द्विवेदी, सत्यम तिवारी, पूर्व प्रधान अमर सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह, जर्राफ सिद्दीकी, शिवबालक आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »