Monday, September 16, 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 11 सितंबर को 12 बजे फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाथार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन 3 बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके सहकारिता मंत्री 11 सितंबर को ही सायं 4 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में उप निबंधक/सहायक निबंधक सहकारिता जिला सहकारी बैंक के सचिव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, धान क्रय केन्द्रों हेतु नामित एजेंसियों के प्रभारियों/समितियों के सचिवों के साथ भी समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को अपरान्ह 1 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित डीपीआरओ, डीआईओएस, सीएमओ तथा लोक शिक्षासमिति के सदस्य आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी बीएसए पवन कुमार ने दी है।

Read More »

दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा

2017.09.07 02 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। शिवली थाना क्षेत्र के नाला प्रतापपुर गांव से शिवकुमारी की एक भैंस को पास के ही मकरन्दपुर गांव निवासी विजय कुमार व विष्णु ने चोरी कर लिया था। मैथा चैकी प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने सुनवरसा गांव के पास स्थित रेलवे पुल के पास से उक्त दोनों को भैंस समेत पकड़ लिया। पकड़े गये विजय कुमार के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया की पकड़े गए चोरों विजय कुमार व विष्णु को भैंस चोरी व नाजायज असलहा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

Read More »

सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान युवक ने घर छोड़ा

2017.09.07. 031 sspnews bjp raj ballabh pandey⇒घर पर छोड़ा सुसाइड नोट, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
⇒पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रही पुलिस
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके में एक सूदखोर भाजाप नेता के आतंक से परेशान एक युवक सुसाइड नोट रख घर से कहीं चला गया। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और जब पीड़ित ने न्याय पाने के लिए आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने कार्यवाही नही की और महज युवक की गुमशुदगी दर्ज कर पीड़ितों को टरका दिया।
मामला यशोदा नगर निवासी सुमित गौड़ का है जो सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान होकर बीती 31 अगस्त 2017 से लापता है। गायब युवक के भाई मनीष ने बताया कि सुमित ने जाते वक्त एक पत्र घर में छोड़ा जिसमें लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता राज बल्लभ पांडे से उसने पिता के इलाज के लिए 2 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि राज बल्लभ पाण्डेय 17 लाख रुपये बतौर ब्याज ले चुका था और अब वो पीड़ित के एक प्लाट पर भी कब्जे की फिराक में था जिसके लिए वो पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा था और रोजाना की धमकियों से आजिज होकर उसने घर छोड़ दिया। सुमित ने लिखा कि वो अपनी जान देने जा रहा है।

Read More »

न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है शाजिया

Screenshot_2017-09-07-12-14-02-440_com.miui.videoplayerकानपुर, स्वप्निल तिवारी। किदवई नगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है लेकिन उसे हर अधिकारी से दुत्कार मिल रही है। विवाहिता की मानें तो अधिकारी यह कहकर भी भगा देते हैं कि यह उसके धर्म का मामला है।
शाजिया उर्फ सिमा पुत्री स्व० रहमान निवासिनी हरि कालोनी 1/36 थाना किदवई नगर ने बताया कि उसका पहला निकाह कलामुद्दीन उर्फ कल्लन निवासी बेकनगंज कानपुर नगर में हुआ था। शाजिया के मुताबिक उसका पहला शौहर पहले से ही शादी शुदा था तथा उन लोगों ने इस बात को छिपाया था। पहले शौहर की पहली बीवी के एक बच्ची भी थी। बच्ची होने की वजह से दिसम्बर 2012 मे बीवी से तलाक हो गया था कुछ समय बाद शाजिया के घर के पास हफीज रहमान स्व सईद निवासि 2/29 हरि कालोनी थाना किदवई नगर के रहने वालों की तरफ से निकाह का प्रस्ताव आया चूंकि शाजिया के पिता का देहांत बचपन में हो चुका था शाजिया के परिवार में उसकी बुढ़ी माँ व छोटा भाई है। शाजिया के अनुसार, झूठी बातो से बहलाकर व हमारे घर वालों को गुमराह करके नवम्बर 2016 में हफीज रहमान ने निकाह करा लिया। निकाह उपरान्त जब शाजिया ने कई बार अपने शौहर हफीज रहमान से अपने घर ले जाने के लिये कहा तो उसने कहा ले चलूगा इसी बीच शाजिया गर्भवती हो गयी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी जब ये लोग उसे ले जाने से आनाकानी करने लगे तो उसके वालो को कुछ शक हुआ। तब जानकारी की तो पता चला कि उसके ससुराल वालों का आपराधिक रिकार्ड है। जब उसने इस बात का जिक्र अपने शौहर हफीज रहमान से किया तो वह शाजिया से गाली गलौज व झगड़ा मारपीट करने लगा और कहने लगा कि चुपचाप अपना मुंह बन्द रखो नहीं तो उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे और उसी बीच उसके शौहर व ससुराल वालो ने शाजिया को धोखे से दवा खिलाकर उसके पेट में पल रहे भ्रूण को पेट मे ही मार डाला और उसका गर्भपात करवा दिया जिसकी वजह से वह मरते मरते बची थी। शाजिया के मुताबिक वह फिर गर्भवती हो गयी है व वर्तमान में 2 माह से गर्भवती है।

Read More »

भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कराई जाये : राजीव कुमार

2017.09.06. 03 sspnews lucknowलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 16 सितम्बर तक अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों से जनपदवार शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन सहित अवैध कब्जे करने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण सहित वांछित सूचना प्रत्येक दशा में प्राप्त कर ली जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के समस्त लेखपालों से आगामी 15 दिन में उनके क्षेत्रों में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी ग्राम सभा की भूमि अथवा अवैध कब्जे न होने की वांछित सूचना सहित प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि भू-माफियाओं से सम्बन्धित शिकायतें चाहें वह किसी भी माध्यम से प्राप्त हों उन्हें एन्टी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज कराने के दिये गये निर्देशों का पालन की कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों को अपने विभागवार सम्पत्ति रजिस्टर एक पक्ष के भीतर अद्यावधिक कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के विरूद्ध दर्ज मुकदमों पर नियमानुसार तत्काल प्रभावी कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

प्रेमजाल में फंस कर माता बनी कुमाता…..

चार मासूमों को छोड़ प्रेमी के संग फरार
एक मासूम की मौत तो दूसरा मौत -जिन्दगी के बीच जूझ रहा अस्पताल में
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कलयुग में मां भी अब कुमाता बन गयी है। मासूम बच्चों को तड़पता छोड कर प्रेमी के साथ गायब हो गयी। मां की याद में एक बच्चे ने तो दम तोड़ दिया। दूसरा बच्चा जिला अस्पताल में मौत व जिन्दगी से जूझ रहा है। बूढ़ी दादी मासूम बच्चो का लालन-पालन कर रही है।
बताते चले कि भारतीय संस्कृति में माता का ममतामय कहा गया है। लेकिन इस कलयुग में माॅ अपने स्वास्थ्य के कारण ममता को तड़पता छोड़ कर प्रेमी के संग रंगरलिया मनाने निकल जाती है। ऐसा ही दृश्य उस समय देखने को मिला, जब बुधवार की दोपहर सरकारी ट्रामा सेन्टर में छः वर्श के मासूम हर्शवर्धन पुत्र अनिल कुमार निवासी सैलई रामगढ़ बीमार हालत में अपनी मां को याद कर रहा था।

Read More »

फसली ऋण मोचन योजना हेतु कृषक संबंधित बैंक से दो दिन के भीतर लिंक कराये आधार: डीएम

2017.09.06 03 ravijansaamnaफसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्रों का भली भांति मिलान कर ले बैंकर्स, छपाई त्रुटि हो समय रहते सही करा ले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, समस्त बैंकर्स, एनआईसी, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ आदि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में दिये जाने वाले छप कर आये प्रमाण पत्रों को बैंकर्स भली भांति मिलान कर ले किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न रहे यदि कोई त्रुटि हो तो उसको एनआईसी से सम्पर्क कर ठीक करा ले प्रथम चरण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए अब समय बहुत कम रह गया है। 

Read More »

श्रमिक पंजीयन/अंशदान की धनराशि हुई 20 रू प्रतिवर्ष के लिए तथा योजनाओं में एक वर्ष के अन्दर करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन/नवीनीकरण के लिए अभी तक रू0 50 पंजीयन शुल्क तथा वार्षिक अंशदान रू0 50 था तथा कतिपय आवेदन पत्रां में समयावधि की बाध्यता थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्ते विनियमन) (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के तहत श्रमिक अंशदान एवं योजनाओं के संबंध में संशोधन किया गया है जो श्रमिक पंजीयन करायेगा उसके लिए पंजीयन हेतु प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न की जायेगी। 

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का लगेगा कैंप

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का कैंप लगाया जा रहा है। जिन बैंक खाताधारक उपभोक्ताओं के खाते में आधार कार्ड नही लिंक है वे माती स्टेट बैंक में अपना आधार कार्ड लिंक करा ले। यह जानकारी बैंक शाखा प्रबन्धक ने दी है।

Read More »