Sunday, July 7, 2024
Breaking News

रंगोली प्रतियोगिता से शुरु हुआ तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को पहले दिन संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता बन मतदान करने का संदेश दिया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने 11 ग्रुपों में प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रंगोली कार्यक्रम में जहां छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं शिक्षकों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने अवलोकन कर छात्रों की प्रतिभा को सराहा और मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन व्याख्याता मीनू द्विवेदी ने किया।

Read More »

भगवान श्री कृष्ण पर आधारित श्री कृष्ण लीला पुस्तक का विमोचन

मथुरा : जन सामना ब्यूरो। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा देव दीपावली पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर भगवान श्री कृष्ण लीला पर आधारित पुस्तक का विमोचन संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा ब्रज चौरासी कोस में उनके द्वारा की गई अनेकों लीलाएं का वर्णन पुस्तक में किया गया है इस अवसर पर संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि यह पुस्तक जो की 200 पृष्ठ की है इसमें ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन लेखक द्वारा बहुत ही सुंदर किया गया है भगवान द्वारा ब्रज 84 कोस तीर्थ स्थलों पर उनके द्वारा की गई लीलाओं का वर्णन इस पुस्तक में लेखक श्री राम कुमार शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया है इस अवसर पर लेखक को भी दुशाला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Read More »

दिसंबर माह से कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

रायबरेली। उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की लगभग 25 ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 29 मार्च तक बंद रहेगा। आगामी दिसंबर माह से कोहरे के दृष्टिगत रेलवे विभाग ने भी ट्रेनों के सुरक्षित संचालन करने में अपनी तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही जहां कोहरा अधिक होगा वहां ट्रेनों गति भी कम रखी जाएगी, जिससे कि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कुछ अधिक समय भी लग सकता है।
जिले से होकर गुजरने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने एक दिसंबर से चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है। इससे इस ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को ठंड के महीने में किल्लत झेलनी पड़ेगी। उत्तर रेलवे ने आगामी महीने से कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों के साथ बरेली- प्रयागराज पैसेंजर सहित ऊंचाहार एक्सप्रेस का भी संचालन स्थगित किया है। रेलवे का यह आदेश एक दिसंबर से लागू होगा। उत्तर रेलवे की जारी अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज से वाया ऊंचाहार होकर चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 14217 अगली 2 दिसंबर से तथा चंडीगढ़ से प्रयागराज आने वाली गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 मार्च तक स्थगित रहेगी। जिसका असर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा, ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज के यात्रियों को कानपुर, इटावा , अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़ की यात्रा दुरूह हो जाएगी।

Read More »

अंगदान, मानवता की सेवा और जीवन का उपहार है: डॉ0 रोहिताश

मथुरा। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा के कार्यालय में अंगदान के महत्व पर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा की सचिव नीरू शर्मा रहीं। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश सिंह, डॉ. चित्रेश निर्मल, डॉ. भूदेव, एएनएम की प्रिंसिपल ज्योति सहित नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर का संचालन डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश द्वारा किया गया। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश ने बताया कि अंगदान एक नोबल क्रिया है। जिसमें व्यक्ति अपने शरीर के अंगों को अन्य व्यक्तियों के लिए दान करता है। यह एक मानवीय सेवा है जो न केवल जीवन बचाने में मदद करती है, बल्कि उन व्यक्तियों को भी एक नई जिंदगी का अद्भुत अवसर प्रदान करती है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने कहाकि अंगदान दिवस हर वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन हम सभी को याद दिलाता है कि जीवन एक अनमोल उपहार है और हमारे शरीर के अंगों को दूसरों के लिए दान करके हम उन्हें एक नई जिंदगी का मौका दे सकते हैं।

Read More »

मोहन भागवत मथुरा में, 28 को करेंगे अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के ठीक पांच दिन बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मथुरा में हैं। डा.मोहन भागवत मंगलवार को दोपहर दो बजे मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर का लोकार्पण और पशु चिकित्सालय, अनुसंधान केंद्र और छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत के दौरे की तैयारियों को जिला प्रशासन ने सोमवार को अंतिम रूप दिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मथुरा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कार्यक्रम समाज में परिवर्तन की दृष्टि से बनी छह गतिविधियों में से एक गौ सेवा और संरक्षण गतिविधि के अन्तर्गत हो रहा है।

Read More »

गोवर्धन पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पाँच साइबर अपराधी पकड़े

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने पहचान वाला बनकर बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन, दो फर्जी आधार कार्ड, चार एटीएम कार्ड, 41 सिम कार्ड, 81600 रुपये बरामद किये हैं। सभी आरोपितों को पुलिस ने देवसेरस से भगोसा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। आरोपितों द्वारा फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर, फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर, ट्रू कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक सोशल साइटस, फोन पे आदि से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखाधडी करके ठगे गये रूपयों को आपस में बाट लेते हैं।

Read More »

कांग्रेस की दलित गौरव यात्रा का हुआ समापन

मथुरा। काशीराम के परिनिर्वाण दिवस 11 अक्टूबर से 26 नवम्बर संविधान दिवस तक कांग्रेस ने दलित गौरव यात्रा स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते के नारे के साथ आयोजित की। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया। गौरव यात्रा में शामिल हुए प्रबुद्धजनों की कोर कमेटी का गठन किया गया। सभा का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण भास्कर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद के दलित समाज से आने वाले प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा कहा कि आज हम डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का संविधान दिवस मना रहे हैं। डॉ. अंबेडकर जो दलित समाज से आते थे उनके द्वारा देश की व्यवस्था को सही रूप से चलाई जाने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। परंतु आज मोदी सरकार द्वारा इस संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। दलितों की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

मथुरा में भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुँचा

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंच गया है। ब्रज क्षेत्र सहसंयोजक मीडिया विभाग भाजपा इंजीनियर वीरभान सिंह चौधरी पार्टी संगठन से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र को अवगत कराया। भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र से लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। संगठन में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान देने की बात की एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का समय समय पर अपमान होता है। किसी भी वीआईपी के मथुरा आगमन पर कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी का पास तक नहीं बनाया जाता एवं उनका शोषण किया जाता है। उस पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया संगठन में जिला मंडल सेक्टर एवं बूथ स्तर से पार्टी का नेतृत्व काम करता है। कुछ अवसरवादी प्रोफेशनल लोग संगठन के लोगों को गुमराह करके संगठन में प्रवेश कर जाते हैं। मगर समय आने पर उनका भंडाफोड़ हो जाता है। इसलिए आप संगठन का काम करिए संगठन मजबूत करने के लिए कार्य करिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करिए कौन अच्छा है, कौन अच्छा नहीं है।

Read More »

विभिन्न बाधाओं को पार कर स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया लक्ष्य

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तत्वाधान में विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर चंद्रबार बीहड़ क्षेत्र में भव्य खेल का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वर्तमान की युवा पीढ़ी द्वारा विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचना, शारीरिक और मानसिक बलिष्ठता के साथ-साथ उनके अंदर एकता की भावना पैदा करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रनगर महानगर के विभाग प्रचारक प्रमोद जी एवं महानगर संघ चालक व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि भीड़ यदि अनुशासित एवं सुनियोजित तरीके से कार्य करती है तो परिणामस्वरूप सर्जनात्मक कार्य का स्वरुप रहता है। यदि भीड़ अनुशासनहीन हो जाए तो यह बड़े से बड़े विध्वंश का कारण बनती है। किसी भी देश के वर्चस्व के लिए देश की सेना जिस प्रकार कार्य करती है उसी प्रकार से सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर इस प्रकार के खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।

Read More »

भक्तों ने कैला देवी व हनुमान मंदिर में 5100 दीपक जलाकर मनाई देव दीपावली

फिरोजाबाद। रामलीला परिसार स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति द्वारा श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति द्वारा हनुमान मंदिर एवं केला देवी मंदिर में हजारों की संख्या में दीपक जलाकर देव दीपावली पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में सभी भक्तों ने 5100 दीपक जलाकर देव दीपावली मनाई। साथ ही रंगोली सजाई गई। मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा रहा था। मंदिर महंत जगवन राम, पंडित राजीव लोचन, पंडित हरिदत्त, पंडित मदन मोहन, पंडित सचिन द्वारा दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »