Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिसंबर माह से कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

दिसंबर माह से कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

रायबरेली। उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की लगभग 25 ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 29 मार्च तक बंद रहेगा। आगामी दिसंबर माह से कोहरे के दृष्टिगत रेलवे विभाग ने भी ट्रेनों के सुरक्षित संचालन करने में अपनी तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही जहां कोहरा अधिक होगा वहां ट्रेनों गति भी कम रखी जाएगी, जिससे कि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कुछ अधिक समय भी लग सकता है।
जिले से होकर गुजरने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने एक दिसंबर से चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है। इससे इस ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को ठंड के महीने में किल्लत झेलनी पड़ेगी। उत्तर रेलवे ने आगामी महीने से कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों के साथ बरेली- प्रयागराज पैसेंजर सहित ऊंचाहार एक्सप्रेस का भी संचालन स्थगित किया है। रेलवे का यह आदेश एक दिसंबर से लागू होगा। उत्तर रेलवे की जारी अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज से वाया ऊंचाहार होकर चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 14217 अगली 2 दिसंबर से तथा चंडीगढ़ से प्रयागराज आने वाली गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 मार्च तक स्थगित रहेगी। जिसका असर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा, ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज के यात्रियों को कानपुर, इटावा , अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़ की यात्रा दुरूह हो जाएगी। बता दें कि इस इलाके के अलावा सलोन, कुंडा, मानिकपुर, डलमऊ, जगतपुर, लालगंज आदि क्षेत्रों के हजारों लोग रोजी रोटी कमाने के लिए गाजियाबाद, दिल्ली, लुधियाना, गुड़गांव, अंबाला, चंडीगढ़ समेत अन्य कई शहरों में रहते हैं। इनमें बहुत से लोगों का परिवार भी साथ रहता है। जिनका परिवार में तीज त्योहार, शादी विवाह, अन्य उत्सव, बीमारी आदि मौके पर घर आना जाना रहता है। जिनके लिए ऊंचाहार एक्सप्रेस मुफीद ट्रेन है। लेकिन चार महीने तक ट्रेन के संचालन बंद रहने से परदेशियों के समक्ष आवागमन की समस्या बनेगी।