Friday, November 29, 2024
Breaking News

थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण समस्या के सम्बन्ध में बैठक की

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण के कारण लगातार दो हादसों से सबक लेते थाना परिसर में टेम्पो यूनियन रेहडी, सब्जी दुकानदारों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के लिये कहा, नहीं हटाने पर कार्यवाही की बात कही क्योकि कस्बे में इन दिनों टेम्पों फर्राटे से सड़क पर दौड़ रहे। लोगों को ट्रैफिक रूल का डर नहीं है और पीछे चलने वाले वाहन चालकों की जिंदगी की परवाह भी। टेम्पो चालकों की इसी मनमानी की वजह से रुरा की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। चालक सवारी बैठाने के चक्कर में सड़कों पर मनमाने तरीके से टेम्पो घुमाते और दौड़ाते हैं। टेम्पो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने आज थाना परिसर में टेम्पो चालको ठेलिया, रेहड़ी, ट्रेडिंग स्वामियों, सभासदो के साथ बैठक की इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया बिना स्टॉपेज के कहीं भी कोई टेम्पो रोकने, रेड लाइट तोड़ने पर ट्रैफिक एक्ट की धारा 122 और 127 के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसके तहत पहली दफा 600 रुपए जुर्माना उसके बाद दूसरी बार 1000 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है, इसलिये इस तरह की लापरवाही पर कार्यवाही की जायेगी क्यो के आमजनमानस की जीवन रक्षा सर्वोपरि है।
नगर पंचयात की अनदेखी के चलते कस्बा के बस स्टॉप चौराहा, टेंपो टैक्सी के अतिक्रमण से घंटों जाम की समस्या अब आम बात हो गई है। लेकिन सरकारी अभिलेखों में वाहनों के स्टैंड तक मुकर्रर है, पर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा या नहीं, यह समय के गर्भ में है। इस दौरान रजोल शुक्ल, राजेश दुबे, नवनीत शुक्ल सभासद, सौरभ सिंह बिल्डिंग मैटीरियल के अलावा उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, विकल्प चतुर्वेदी, नियाज हैदर समेत दर्जनों टेम्पो चालक व दुकानदार मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य को युद्ध स्तर पर अधिकारी करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में पारदर्शी किसान पोर्टल में रजिस्टर्ड पात्र किसानों से भराये गये घोषणा पत्र के अनुसार डाटा फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में 40वें स्थान पाये जाने पर जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी, कर्मचारी को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस योजना से छोटे गरीब व असहाय किसानों को लाभांवित कराये जाने हेतु विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद कानपुर देहात की रैकिंग प्रदेश में खराब पाई गई है।

Read More »

सीडीओ ने ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता हेतु एलईडी वैन को झंडी दिखा, किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु एलईडी वैन का मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह एलईडी वैन जनपद कानपुर देहात में एक माह तक अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आगामी लोक सभा निर्वाचन में किसी भी मतदाताओं के मन में भ्रम न रहे कि ईवीएम व वीवीपैट से कोई गडबडी होती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी हेतु यह एलईडी वैन जनपद में एक माह अलग अलग भीड वाले जगहों जाकर आमजन को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आमजन को लोक सभा निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से लेकर अब तक ईवीएम के जरिए लगभग 10 लाख मतदान केन्द्रों पर 113 राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन और 3 लोक सभा निर्वाचन सफलतापूर्वक कराए गये है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए ईवीएम को अब वोटर वेरीफाएबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) से युक्त कर दिया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति के भाषणों का एक संकलन 15 फरवरी को जारी करेंगे

अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर की शोभा बढ़ायेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति श्री एम वैंकेया नायडू के भाषणों का एक संकलन ‘’सलेक्‍टेड स्‍पीचिस: वोलयूम-1’’ 15 फरवरी को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में शाम 5 बजे जारी करेंगे।
इस पुस्‍तक में श्री वैंकेया नायडू के 11 अगस्‍त, 2017 को कार्यभार संभालने के बाद 400 से अधिक कार्यक्रमों दिए गए चुनिंदा भाषणों को शामिल किया गया है। इनमें उनकी दूरदर्शिता और देश के सामने मौजूद अनेक मुद्दों के बारे में उनके दृष्टिकोण की झलक मिलती है। इस दौरान उपराष्‍ट्रपति ने कृषि, युवा और शिक्षा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी और संस्‍कृति पर ध्‍यान केन्द्रित किया है।
इस पुस्‍तक में उनके 92 भाषण हैं और उन्‍हें 6 विस्‍तृत वर्गों – ‘विधायिका के कामकाज’, ‘राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवाद’, ‘राज्‍य व्‍यवस्‍था और शासन’, ‘आर्थिक विकास’, ‘मीडिया’ तथा ‘भारत और विश्‍व‘।
इस अवसर पर राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता श्री गुलाम नबी आजाद, युवा और खेल तथा सूचना और प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, राज्‍यसभा के उप सभाप‍ति श्री हरिवंश तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहेंगे। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है।

Read More »

राष्ट्रपति के नाम अधिवक्ताओं ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दी बार एसोशियेशन के बैनर तले तहसील परिसर में बार कौसिंल आफ इण्डिया के आव्हान पर अधिवक्ताओ ने देश व्यापी हुकांर भरी। महामहिम राष्ट्रपति के नाम दस मागों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम नीतिश कुमार को सौपा। अधिवक्ताओ ने कलयणकारी की योजनाओ की जानकारी दी और नारेबाजी करते रहे।मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम नीतिश कुमार को सौपे गए ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को रिटायरमेंट के बाद केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के किसी उपक्रम में नियुक्त न किया जाए। बल्कि योग्य अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाए। अधिवक्ताओं एंव परिवार के लिए बीस लाख रुपए तक का बीमा कवरेज। अधिवक्ताओ के लिए भारत एंव विदेशों के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा,मेडिक्लेम प्रदान किया जाए। कनिष्क अधिवक्ताओ को पाॅच वर्षों तक कम से कम दस हजार रुपए प्रतिमाह स्टाय फण्ड प्रदान किया जाए। वृद्व एंव निर्धन अधिवक्ताओं के असमायिक मृत्यु होने पर कम से कम पचास हजार रुपए प्रतिमाह फैमिली पेंशन प्रदान की जाए।

Read More »

झोपड़ी में लगी आग पशु झुलसे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव खिटौली में एक ग्रामीण के घेर में पडी झोंपडी में आग लग गई। जिसके कारण उसके पुश बुरी तरह झुलस गये। किसी प्रकार बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की तहरीर पीडित ग्रामीण ने कोतवाली में दी है।बुधवार को प्रेषित तहरीर में गावं खिटौली निवासी गायत्री देवी पत्नी ने कहा है कि दिनांक 12 फरवरी दिन मंगलवार को उसके घर नामजद आए और अकारण मारपीटकर गाली गलौज करने लगे। उनके विरोध में जब वह कोतवाली शिकायत दर्ज कराने आई तो नामजदों ने रात को उसके घर के निकट घेर में पडी झोंपडी में आग लगा दी। जिससे उसके पशु बुरी तहर झुलस गये। और काफी नुकसान हो गया। पीडिता ने शिकायत में कहा है कि उसके जीवन यापन का बस एक यही सहारा था। शिकायत में कहा है कि यह भैंस उसने बैंक से कर्ज लेकर ली थी। पीडिता ने गांव के दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है।

Read More »

भारत ही है परमात्मा शिव के अवतरण का स्थान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीड़ी, सिगरेट और शराब, जीवन को करते खराब, सर्वश्रेष्ठ नशा, नारायणी नशा, ढाई इंच की बीड़ी है यही मौत की सीढ़ी है आदि प्रेरणादायक स्लोगनों से सुशोभित, हम बदलेंगे, जग बदलेगा की भावनाओं से ओतप्रोत शिवदर्शन एवं व्यसन मुक्ति आध्यात्मिक शिविर प्रदर्शनी का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता तथा इगलास स्थित इन्द्रप्रस्थ सेवा केन्द्र की बीके हेमलता के सानिध्य में इगलास अलीगढ मार्ग पर किया गया। जिसका शुभारम्भ बीके हेमलता, राजेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य बी.एल. भागीरथ, ओडम्बरा सिमरधरी के प्रधान ओमप्रकाश आदि ने किया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए बीके शान्ता ने मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे नशामुक्ति आन्दोलन की जानकारी से अवगत कराया तथा तम्बाकू, शराब आदि नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू आदि का नशा धीमे जहर की तरह होता है जिसे खाते रहते हुए व्यक्ति धीरे-धीरे मृत्यु की ओर अग्रसर होता जाता है।

Read More »

सभासद ने बांटे गरीबों को कम्बल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका द्वारा गरीबों एवं असहायों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न वार्डो में बांटे जा रहे कंबलों के वितरण के क्रम में वार्ड 26 में कंबलों का वितरण किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने रूई की मंडी स्थित कन्हैयाजी के मंदिर परिसर में गरीबों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर पालिका के सभासदों एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों का पीत वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने उपस्थित लोगों से वार्ड के समुचित विकास का वादा किया। कम्बल वितरण में सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद श्रीभगवान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर, देवेश कौशिक, लकी शर्मा, चेतन शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय, महेश चंद्र वाष्र्णेय, भगवानदास, रमेशचंद्र बह्मचारी, प्रवीण आदि मौजूद थे।

Read More »

बसन्तोत्सव पर काव्य संध्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सद्भाव साहित्य मंच द्वारा बाग बैनीराम स्थित मंच कार्यालय पर बसन्तोत्सव काव्य संध्या का आयोजन पूर्व एस.आई. रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता व कवि मानस संस्थापक दिनेश राज कटारा के मुख्य आतिथ्य, मंच के कार्य सचिव फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी एड. के संयोजन व जयप्रकाश शर्मा के संचालन में हुआ। काव्य संध्या में बासुदेव उपाध्याय, रामभजनलाल सक्सैना, शिवकुमार शर्मा एड., दिनेश राज कटारा, महेश पागल, विष्णु कुमार गौड़, फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी, विष्णु शर्मा आजाद, पं. ब्रजेश लाला, धर्मेन्द्र पौरूष आदि ने काव्य पाठ किया।

Read More »

कर्पूरी ठाकुर का परिनिर्वाण दिवस 17 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 31 वें परिनिर्वाण दिवस पर महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे निर्माणधीन पार्क जननायक कर्पूरी ठाकुर वाटर वक्र्स ढकपुरा रोड पर किया जायेगा। उन्होंने सभी से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील की है।

Read More »