Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता हेतु एलईडी वैन को झंडी दिखा, किया रवाना

सीडीओ ने ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता हेतु एलईडी वैन को झंडी दिखा, किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु एलईडी वैन का मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह एलईडी वैन जनपद कानपुर देहात में एक माह तक अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आगामी लोक सभा निर्वाचन में किसी भी मतदाताओं के मन में भ्रम न रहे कि ईवीएम व वीवीपैट से कोई गडबडी होती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी हेतु यह एलईडी वैन जनपद में एक माह अलग अलग भीड वाले जगहों जाकर आमजन को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आमजन को लोक सभा निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से लेकर अब तक ईवीएम के जरिए लगभग 10 लाख मतदान केन्द्रों पर 113 राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन और 3 लोक सभा निर्वाचन सफलतापूर्वक कराए गये है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए ईवीएम को अब वोटर वेरीफाएबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) से युक्त कर दिया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।