Thursday, November 28, 2024
Breaking News

आदेशों को दरकिनार कर खोले गये विद्यालय

नहीं दिखा सरकारी आदेश का असर
शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई से कतराये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना में सरकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए विद्यालय को खोला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूल चलते रहे। निजी स्कूल के संचालकों को केवल प्रवेश के नाम पर खोलने से मतलब रहां बच्चों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता रही। वहीं शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के नाम से कतराते हैं।
पूरे देश में चल रहे दलित आंदोलन को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया। आदेश के बाद सरकारी विद्यालयों के साथ शहरी क्षेत्र के विद्यालय बंद रहे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय खुले रहे। जसराना के अतुर्रा में रोज वैले एकेडमी खुला हुआ था। दिन में 11 बजे बच्चें बाहर खेल रहे थे। एक अध्याकिा उन्हें स्कूल के अंदर ले जा रही थी। एक बच्चे के द्वारा देरी करने पर उसने बच्चे का कान पकड लिया और उसे अंदर ले गई।

Read More »

मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

मण्डलायुक्त ने वृद्ध महिला को आगे कर उसकी फरियाद सुनी, वृद्ध महिला बोली बउवा जांच कराईलो मण्डलायुक्त ने कहा कि माता जी परेशान न हो समस्या का शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह ने शामिल होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये।
तहसील अकबरपुर में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला को लाइन से अलग बुलाकर पूछा माता जी क्या बात हो गयी है इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि हमने आधी जमीन जिसको बेची है अब वह व्यक्ति पूरी जमीन कब्जा करने की कोशिस कर रहा है, जमीन पर घूरा आदि भी जबरदस्ती डाल रहा है बउवा चाहो तो जांच कराईलो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जहिये, इस पर मण्डलायुक्त ने एसपी और सीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच करें जो इस तरह का कार्य कर रहा है उस पर ऐसी नियमानुसार कार्यवाही करे ताकि वह भविष्य में सबक ले। पातेपुर की महिला ने फरियाद करते हुए कहा कि उसको उसके पति को विगत माह एक नेता ने लात घूसो से मारकर अधमरा कर जिससे अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गयी। कई बार प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही नही हुई। मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें। अकबरपुर की नेहरू नगर की 7 महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके घर के पास दो दिन पूर्व किसी ने देशी शराब की दुकान खोल ली है शराब पीने वाले आये दिन बबाल करते है तथा अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। उक्त दुकान को अन्य जगह खुलवाई जाये इस पर आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। अकबरपुर से आयी एक सास बहू ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका ससुर और उसका पति दोनो ही गलत संगत में पडे है तथा परिवार की जमीन बेच रहे है इससे पहले वह पांच बीघा जमीन बेच चुके है। कुछ दिन पहले वह किसी केस में बन्द भी हो गये थे पुलिस ने उन्हें छोड दिया अचल सम्पत्ति नष्ट न हो तथा परिवार बदहाली पर न आये इसको रूकवाकर ससुर और पति पर कार्यवाही की जाये। इस पर निर्देश दिये गये कि जांच कर कार्यवाही करें। शहजादपुर के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह निजी शौचालय बनवा रहा है परन्तु दबंग बनने नही दे रहे है इस पर मण्डलायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। एक महिला फरियादी ने फरियाद करते हुए बताया कि उसका पति उसको जंजीरांे से मारता पीटता है समझाने पर किसी की बात नही मानता है। एक जगजीवनपुर की दो महिलाओं ने कहा कि राशन नही मिल रहा है, सरवनखेडा की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास की मांग करते हुए कहा कि उसका मकान कच्चा है।

Read More »

सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के झपारा में मौजूद 132 केवी उपसंस्थान मंे मंगलवार दोपहर हडकंप मच गया। जेई एवं सुरक्षागार्ड में भिडंत हो गई। मामूली बात पर हुई हाॅक टाॅक के बाद सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा। रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे जेई का गार्ड से समझौता हो गया।
शिकोहाबाद निवासी धर्मेंद्र 132 केवी विद्युत संस्थान पर सुरक्षा गार्ड के रुप में तैनात है। वहीं अलीगढ निवासी महेश पुत्र प्रेमचंद्र जेई के रुप में कार्यरत है। जेई दिन में कुर्सिया खरीदने जा रहे थे। अपने पुत्र के साथ् चार पहिया वाहन को निकालने के लिए मुख्य गेट पर आए तो गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला।

Read More »

मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से कराया अवगत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगला करनसिंह गली नम्बर दो की अन्दर गलियों में विगत कई दिनों से पानी ने मिलने से क्षेत्रीय जनता द्वारा आज नगर निगम में पहुच कर हंगामा किया। वही मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से अबगत कराया। मेयर द्वारा अधिकारियों से तत्काल समस्या का निस्तारण करने का आदेश किया।
उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह गली नम्बर दो की आन्तरिक गलियों में विगत कई दिनों से जनता को पानी नही मिल रहा है। जिसको लेकर आज दर्जनों महिलायें नगर निगम पहुच कर मेयर नूतन राठौर से मिली। जहां उनको अपनी समस्या को बताते हुए पानी को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की बात कही। जिसको लेकर मेयर द्वारा जलकल विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए समस्यों का तत्काल मौके पर पहुच कर निस्तारण करने का आदेश किया।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी के छात्रों ने वाहन चालको को किया जागरूक

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। भीषण जाम और दुर्घटनाओं से जूझ रहे स्थानीय व क्षेत्रीय वाहन चालकों को जागरूक करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने मुख्य चैराहे पर यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक किया और अभियान चलाकर उन्हें जानकारियां भी दी। स्कूल के छात्रों ने गुलाब देकर राहगीरों से अनुरोध किया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं और चलती गाड़ी में मोबाइल का कतई इस्तेमाल वाहन चालक ना करें । छात्रों ने अध्यापकों तथा पुलिस के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी एवं स्कूल शिक्षिका शिप्रा मिश्रा, दीप्ति, राधा, किरण, रचना, अनीता, पुष्पेंद्र, मुकेश, योगेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे

Read More »

एसटीएफ ने ट्रक से बरामद की लाखों रुपए की कछुआ झिल्ली

घाटमपुर, कानपुरः सीराजी खाॅन। बीती रात एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के नजदीक एक ट्रक को पकड़कर तलाशी ली। बिस्कुट के कार्टून लदे ट्रक में एसटीएफ को पांच बोरिया वह दो बैग मिले जिन की तलाशी लेने पर उनसे एसटीएफ ने लाखों रुपए कीमत के कछुआ झिल्ली बरामद की, पकड़े गए ट्रक चालक तिलक सिंह पुत्र बांकेलाल निवासी मैनपुरी व राजेश यादव पुत्र महेंद्र निवासी टोला गया बिहार को हिरासत में लेकर जब ट्रक तलाशी हुई तो उसमें लगभग 1 कुंटल 3 किलो कछुआ की झिल्ली बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि कछुए की झिल्ली का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवा बनाने के लिए किया जाता है। जिसकी विदेशों में बहुत मांग है । भारत से कछुआ तस्कर झिल्ली को रु. 5000 में खरीद कर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश पहुंचाते हैं जहां इसे आसानी से ऊंची कीमत पर विदेशों को बेच दिया जाता है।

Read More »

जहाँगीराबाद में खेत में लगी आग

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सुबह 9ः30 बजे 11000 वोल्ट विद्युत तार टूटने से भीषण आग लग गई। जहाँगीराबाद के एक किसान रामस्वरूप प्रजापति पुत्र रामआधार खेत में भीषण आग लग गयी । किसान रामस्वरूप को सूचना मिलने पर खेत पहुँचे गाँव वालों को जब सूचना मिली तो गाँव के लोग आग बुझाने लगे जब आग पर काबू नहीं हुआ तो फायर ब्रिगेड पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया। किसान और गाँव वालों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हम लोगों को दिक्कत हो रही है। जिससे बिजली विभाग वाले तार सही नहीं करते है। उस वजह से ये घटना हो रही है। गाँव वालों ने आरोप लगाया और कहा कि जल्द ही हमारे खेतों के बीच से तार हटाये नहीं तो इसका हर्जाना कौन देगा। किसान रामस्वरूप का लगभग 25000 रुपये का नुकसान हुआ है। वही रामस्वरूप के खेत के बगल में अरहर का भी खेत था ।

Read More »

माँ रक्तमरी का विशाल जवारा यात्रा निकाली गई

कानपुर, श्यामू वर्मा। नौबस्ता धरीपुरवा माँ रक्तमरी मंदिर से विशाल जवारा यात्रा निकाली गई और इस यात्रा में बहुत दूर-दूर से इस शोभा यात्रा में भक्त गण आते है यह जानकारी देते हुए पम्मी बाबा, दीपक बाबा ने बताया कि माँ रक्तमरी मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ लगी रही है और ये यात्रा माँ रक्तमरी मंदिर से उठकर मछरिया गांव आवास विकास पुनऊ जाख बाबा मंदिर तक जाता है और भक्तगण अपनी-अपनी सांगों को अपने गाल से निकालकर बाबा के दरबार मे विसर्जित करते है। इस अवसर पर कार्यकर्ता के रूप में मनीष राजपूत, गौतम राजपूत, अमित राजपूत, निखिल सोनकर, बब्लू रघुवंशी, आकाश राजपूत, अंकित दिवाकर, गोपाल राजपूत, सूरज राजपूत, नीरज राजपूत आदि बहुत से लोग इस जवारा शोभायात्रा में उपस्थित रहे ।

Read More »

हाथरस में भी हंगामाःट्रेन रोकी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा आज आयोजित भारत बंद के आव्हान के तहत जनपद में बंद प्रभावी नहीं रहा और तालाब चैराहा पर ट्रेन रोकते प्रदर्शनकारियों व प्रशासन में भिडन्त हो गई और पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पडा जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई। दलित संगठनों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में देश भर के दलित संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आव्हान किया गया था और आज इसी के तहत पूरे देश के साथ जिले में भी बंद का आव्हान किया गया था और दलित समाज व संगठनों के लोगों द्वारा तालाब चैराहा पर मौन धरना दिया गया। दलित संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम 1989 से सम्बंधित दिये गये फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उक्त आन्दोलन व विरोध प्रदर्शन के चलते आज दोपहर मथुरा से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन श्रीनगर स्थित डबल सिग्नल पर रूक गई और इसी दौरान तमाम प्रदर्शनकारियों की भीड रेलवे ट्रेक पर आकर दौडने लगी और ट्रेन के आगे पहुंचकर ट्रेन के इंजन पर पहुंच गये तथा प्रदर्शनकारी लोग हाथों में झण्डों को लेकर लहराते हुए व जमकर नारेबाजी करने लगे। ट्रेन रोकने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई और मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, कई थानों की फोर्स, पीएसी व आरपीएफ आ गई और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और रेलवे ट्रेक खाली करने को कहा।

Read More »

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

कानपुरः संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कुंभ खरा, कुआं खेड़ा निवासी दयाशंकर का पुत्र गौरव 18 वर्ष आज दोपहर बाइक द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहा था। परास चैराहे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। वही मृतक के पारिवारिक जनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।

Read More »