Thursday, November 28, 2024
Breaking News

भारतीय दलित पैंथर ने विशाल वाहन जुलूस निकाला

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में नवाबगंज कंपनी बाग से एक विशाल वाहन जुलूस निकाला गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि कंपनी बाग चैराहा अंबेडकर प्रतिमा स्तर से एससी एसटी एक्ट को निष्प्रभावी किए जाने व भारत बंद के समर्थन में विशाल वाहन जुलूस का आयोजन भारतीय दलित पैंथर एवं समस्त अंबेडकरवादी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन शामिल थे।

Read More »

यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम की घोषणा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा घोषित 10 एवं 11 अप्रैल की मध्य रात्रि से अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने प्रदेशव्यापी एक दिवसीय चक्का जाम व कलम बंद टूल डाउन हड़ताल की घोषणा की है। कहा गया कि लगातार सवा दो वर्षों से प्रदेश की सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रही है, जबकि परिवहन निगम सरकार की तरफ से जनहित में आवश्यक सेवाओं की रेणी में रखा गया है। इस सम्बन्ध में एक सभा का आयोजन किया गया तथा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने कहा कि समय-समय पर परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश की जनता को विशेष राहत व लगातार बढ़ते राजस्व का लाभ तो प्राप्त हो रहा है।

Read More »

बाबा साहब डा0 भीमरावरामजी अम्बेडकर का चित्र सभी कार्यालयों में लगाया जा रहा है- मुकुट बिहारी वर्मा

सरकार के सफलता के एक वर्ष पूर्ण होने पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एक साल नई मिसाल को मिसाल के रूप में किया बखान
एक साल नई मिसाल प्रस्तुत कर राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर सबका साथ सबका विकास बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं हैः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक एक साल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।

Read More »

सरकार जलजनित बीमारियां व इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध: मुकुट बिहारी वर्मा

सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री ने हिन्दी भवन में मस्तिष्क ज्वर नवकी बुखार से बचाव हेतु विशेष विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ व स्कूल चलो अभियान व सरकार की एक साल नई मिसाल उपलब्धियों की जानकारी कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा इंसेफेलाइटिस, मस्तिष्क ज्वर, नवकी बुखार से बचाव व प्रभारी रोकथाम व जलजनित बीमारियां के समूल उन्मूलन तथा एक साल नई मिसाल प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आमजन को जानकारी आदि देने के उद्देश्य से विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तथा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। सरकार इंसेफलाइटिस रोग व जल जनित बीमारियां आदि के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More »

अग्निकाण्ड की घटना होने पर एसडीएम मौके पर तत्काल जाये: राकेश कुमार सिंह  

आमजन अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहे और पूरी सावधानी व सतर्कता बरते: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय में किसानो की फसलों की कटाई व मढ़ाई का कार्य प्रारम्भ है, जिससे किसानो की अधिकांश फसले खेतो व खलिहानो में पड़ी हुई है। विभिन्न कारणो से खेतो व खलिहानो में रखी फसलो से अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हो जाती है। जिसमें आमजन को अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहने और पूरी सावधानी की जरूरत है। उन्होंने किसानों से कहा है कि किसान खेत-खलिहानों या जहाॅं कहीं भी फसल रखी जाती है उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखें तथा बीड़ी, सिगरेट पीने वालांे पर विशेष नजर रखें। अग्निकाण्ड के फलस्वरूप फसलो के नष्ट हो जाने से कृषको के समक्ष भारी आर्थिक समस्या का उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अग्निकाण्ड की घटना घटित होने पर वे तत्काल मौके पर स्वयं जायें और क्षति का आकलन तैयार कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें।

Read More »

अकबरपुर हिंदी भवन में आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलित किया।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया एवं उपस्थित बच्चों को स्कूल किट का वितरण किया साथ ही संचारी रोगों के रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने पर जोर दिया, विधायक निर्मला संखवार ने कहा कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस जिम्मेदारी को ग्राम प्रधान एवं अन्य विभाग मिलकर पूरा करेंगे साथ ही उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए भी कहा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

Read More »

सेक्स रैकेट से परेशान महिलाओं ने बर्रा थाने में किया प्रदर्शन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में आज क्षेत्रीय महिलाओं ने थाने में जाकर जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी करने पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि बर्रा-2 यादव मार्केट चौकी क्षेत्र के डबल स्टोरी कालोनी निवासी अशोका देवी के पड़ोस में रहने वाली महिला, उसकी बेटी व एक अन्य महिला मिल कर घर में वैश्यावृत्ति का धन्धा करती है। जिसकी वजह से गली में अपराधी व आसमाजिक लोगों का रात-दिन, आना-जाना लगा रहता है। जिससे आस पड़ोस की महिलायें, बहू-बेटियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वही जब कभी मोहल्ले के लोग मिलकर इस बात का विरोध करते है। तो पड़ोसी महिला का बेटा अपने अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करता है। बीती रात भी ऐसा ही हुआ पड़ोस में रहने वाले विनोद तोमर व उनकी पत्नी ने पड़ोसी महिला के घर आये एक नशेबाज युवक को गाली बकने से रोका तो उनको रोकना मंहगा पड़ गया जिसकी वजह से महिला के बेटे ने अपने अन्य साथियों के संग घर में घुस कर सभी को मारापीटा व पुलिस को सूचना देते ही भाग निकला।

Read More »

संकल्प सेवा समिति द्वारा 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। विगत दिनों की भांति लगातार तेइसवें रविवार को भी संकल्प सेवा समिति के मिशन भोजन बैंक के द्वारा संकल्प सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल रावतपुर में लंच पैकेट तैयार करके 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था तेईस हफ्ते से लगातार कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भोजन वितरित किया जा रहा है, और संकल्प सेवा समिति का उद्देश्य है कि भोजन बैंक इसी प्रकार निरंतर चलता रहेगा। आज भोजन वितरित करने में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सदस्य दीपक चौहान, अमन तिवारी, जगदम्बा सिंह, अमित दुबे आदि लोग सम्मलित हुए। संकल्प सेवा समिति के द्वारा संचालित भोजन बैंक में सहयोग करने वाले डॉ संगीता सिंह, डॉ0 यूएस सिंह, रमेश ठाकुर, भीम सिंह, रणविजय सिंह, बबलू सेंगर, आशुतोष, दीपक, आकांक्षा, स्वाती, अनुराग, हिमांशू, शिप्रा, स्मृति, मनोज गुप्ता, जावेद, परवेज, समर, अनूप, क्षमा गुप्ता, भूपेंद्र आदि सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Read More »

उद्योगपति मनीष अलंकार के अपहरण करने का प्रयास करने वाले पांच दबोचे

⇒पुलिस ने बदमाशों से आल्ट्रो कार भारी मात्रा में असलाह करतूस किये बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने प्रतिष्टित व्यवसायी मनीष अलंकार के अपहरण करने का प्रयास करने वाले बदमाशों को रात्रि में दबोच लिया गया। जिनके पास से असलाहों के साथ एक कार भी बरामद की गयी। पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के खिलाफ गैगस्टर की कार्यवाही भी की है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 13 फरवरी 2018 को ट्रामा सेन्टर के समीप सांय सात बजे शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनीष अलंकार को कुछ लोगो द्वारा अपरहण करने का प्रयास किया गया था। उक्त मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मामले की संसय में रखा गया लेकिन कुछ दिन बाद से ही व्यवसायी के पास फिरौती के लिए फोन आने लगे। भयभीत उधोग पति ने पुलिस से शिकायत करने पर मामले को गम्भीरता से लिया गया। वही थाने में अभियोग दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की गयी। उक्त घटना को खोलने के लिए एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम,थाना उत्तर टीम के साथ क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार का लगाया गया। सर्विलाश की मदद से थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोच लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों में थाना लाइनपार के गिरधारी का नगला निवासी हरविलास उर्फ हल्ला पुत्र रोशन लाल यादव, दिनकर मिश्रा पुत्र ग्रीश कुमार निवासी तेलमील कालौनी कासगंज गुंजगुडबारा, मूल निवासी सहूरी एटा , विपिन कुमार पुत्र सुन्दर सिंह यादव, गुदाऊ लाइनपार, अनुज यादव पुत्र मुन्नालाल, चन्द्रबार गेट थाना दक्षिण, विजय पुत्र भगवान दास, जैन नगर उत्तर, बताये गये। जिनके पास से भारी मात्रा में असलाह कारतूस भी बरामद किये गये।

Read More »

जन्मकल्याणक महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ सम्मान समारोह

⇒अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दी प्रस्तुत की गयीं शानदार कवितायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीडी जैन मेला प्रांगण में आयोजित अंहिसा के अग्रदूत श्री 1008 भगवान महावीर के 2617वां जन्मकल्याणक महोत्सव के तृतीय दिन सायं 7 बजे ‘कार्यकर्ता सम्मान एवं आभार प्रदर्शन‘ सम्पन्न हुआ । जिसमें महोत्सव समिति ने महोत्सव को भव्य बनाने में दिये गये सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं को मंच पर सम्मानित किया। जिसमे सहयोगी संस्था ‘‘अखिल भारतीय पदमावती पुरवाल पंचायत महासभा, मित्र मण्डल, दिगम्बर युवा संघर्ष समिति, महावीर संगठन, श्री विमर्श जागृति युवा संगठन, तरुण क्रांन्ति मंच, शीतलनाथ धार्मिक संगठन, जैन मिलन मुख्य शाखा फिरोजाबाद, श्री चन्द्रवाड जैन मेला महोत्सव समिति 2018, श्री चन्द्रप्रभु धार्मिक संगठन, बाहुबलि संघ ‘‘ आदि का सम्मान हुआ। जिसके साथ महोत्सव के प्रत्येक कार्यक्रम में अपने सार्थक प्रयासों एवं अनुपमेय योगदान के लिए एक विशेष सम्मान श्री दिगम्बर जैन पाठशाला, सुहाग नगर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया।
साथ में व्यक्तिगत सम्मान की श्रृंखला में मंच संचालन के लिए-राहुल जैन एवं अन्य सहयोग के लिए शैलेन्द्र जैन, विनीत जैन, जितेन्द्र जैन, मयंक जैन माइक्रोटेक ,गगन जैन, अभिषेक जैन आदि को साफा बाॅधकर श्री जी का चित्र के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया। भव्यरथयात्रा में निकाली गयी झाॅकीयों में से प्रथम स्थान- श्री चिन्तामणी पाश्र्वनाथ युवा संगठन, द्वितीय स्थान- श्री विमर्श युवा जागृति मंच तथा तृतीय स्थान- ‘‘धर्म प्रभावना महिला मण्डल सुहाग नगर‘‘ व ‘‘भारतीय जैन मंच‘‘ संयुक्त रुप से प्राप्त किया, जिन्हें समिति के पदाधिकारीयों ने मंच पर सम्मानित किया एवं सांत्वना पुरुस्कार की राशि भी प्रदान की।

Read More »