“21वीं सदी की दहलीज़ पर खड़े अब स्त्री विमर्श लिखना कुछ अजीब लगता है”
अब लिखनी है महिलाओं की स्वतंत्रता, मुखरता और आत्मसम्मान कई बातें क्यूँकि आज महिलाएं कहाँ से कहाँ पहुँच गई है। हवाई जहाज उड़ाने से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में सीईओ बनकर परचम लहरा रही है। तो अब ऐसी विवाहिता महिलाओं की शान में साहित्य को क्यूँ न सजाया जाए, जिसे पढ़कर जो गिनी चुनी अबलाएं अब भी कुएँ के मेढ़क सी छिछरे पानी में तैरने की कोशिश कर रही है वह भी समुन्दर लाँघने की हिम्मत कर जाएँ।
पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद। मैनपुरी ससुराल गए पति का शव फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने मिला है। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी ने बेटे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की बात कहते हुए ससुराल बुलाया था और जहर देकर उसे फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने फेंक दिया था। उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला टापा कला निवासी 35 वर्षीय सतीश चंद्र की ससुराल मैनपुरी में थी। किसी बात को लेकर उसका पत्नी एकता से विवाद चल रहा था।
Read More »तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फुर्र
बहू की बरामदगी के लिए सास और पति लगा रहे थाने के चक्कर
फिरोजाबाद। तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। मजदूरी से लौटकर आए पति ने जब बच्चों को रोते बिलखते देखा और जानकारी की तब पता चला। अब पत्नी की बरामदगी के लिए पति और सास पुलिस के चक्कर लगा रही हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब उन्हें धमकी दे रहा है।
कब्र की जगह बेचने को लेकर बहन ने भाई पर लगाए गंभीर आरोप, हुआ हंगामा
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का मामला, पिता की कब्र हटाए जाने को लेकर हुआ हंगामा
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में एक मजार की जगह बेचने का आरोप लगाते हुए बहन ने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए भाई और बहन को थाने बुलाया है। जहां दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी।
मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पालीवाल चौराहा का है। जहां पालीवाल चौराहे के समीप चून्नू खां की करीब 150 साल पुरानी पक्की मजार बनी हूई है। खेड़ा मोहल्ला निवासी आयशा ने बताया कि उनके ताऊ के लडके की पुरानी मजार है।
प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएं-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 07 से 15 मार्च तक होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत जनपद में दो वर्ष तक के बच्चों 14282 एवं गर्भवती महिलाओं 5252 के टीकाकरण के सम्बन्ध में कार्य-योजना पर समीक्षा बैठक की गयी।
Read More »दस मार्च के नतीजों को लेकर उम्मीदवारों में बेचैनी
फिरोजाबाद। विधानसभा के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गये है। लेकिन कुछ दिनों को काटने में जिले के उम्मीदवारोे को एक-एक दिन एक साल के बराबर लग रहा है। हर उम्मीदबार अपने कार्यकर्ताओ के साथ दस मार्च को आने वाले नतीजो का लेकर चर्चा कर रहा है। सभी अपने-अपने आकडों को लगा कर दस मार्च को आने वाले नतीजों को अपने पक्ष में आने की उम्मीद कर रहे है। लेकिन यह तो दस मार्च को ही पता लगेगा कि ऊट किस करबट बैठेगा। लेकिन तब तक हर उम्मीदवार की सांस अटकी हुई है।
Read More »
विवाद के चलते बिन दुल्हन के वापस लौटी बारात
वरमाला के दौरान लड़की के मामा व बारातियों के बीच किसी बात को लेकर हो गया था विवाद
फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र में शादी समारोह में लड़की पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के बाद लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। बारात को बिन दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। नगला नत्थे निवासी युवती का रिश्ता जनपद आगरा खंदौली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ तय हुआ था। बारात शुक्रवार की शाम गांव पहुंची।
पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे, 4 चोरी की बाइक की बरामद
फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।रामगढ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चनौरा पुल के नीचे चैकिंग की जा रही थी। तभी चनौरा की ओर से दो मोटर साइकिलो पर सवार दो लडके चनौरा पुल की तरफ आ रहे थे। पुलिस को देख हडवडाकर मोटरसाइकिलो को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस द्वारा घेरते हुये पकड़ लिया गया।
Read More »ओवरब्रिज पर पलटी कार , 3 घायल
हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तालाब चौराहे पर बने ओवरब्रिज पर बीती रात्रि को तेज रफ्तार में अलीगढ़ रोड की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद पुल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार को साइड से कराकर आवागमन सुचारू कराया।
Read More »मतगणना की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण
हाथरस। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी को जनपद में मतदान के दौरान उपयोग में लाई गई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एमजी पॉलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम एवं मतगणना के संबंध में की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की चक्रवात सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है। स्ट्रांग रूम परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में जाकर विधान सभावार स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा सभी कैमरे क्रियाशील रखने के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सुरक्षा संबंधी व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चैक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बेरीकेटिंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाये जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना कार्य में तैनात कार्मिकों एवं आने वाले अन्य व्यक्तियों के बैठने के उचित प्रबंध निश्चित स्थान पर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचान अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Read More »