Friday, November 29, 2024
Breaking News

1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट परीक्षण में अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज ऊंचाहार पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।कोतवाली क्षेत्र के पिपरहा गांव के निकट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार की शाम पिपरहा गाँव निवासी अनिल कुमार झोले में भरकर गांजा बेचने जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ,जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है।

Read More »

ऊंचाहार फतेह करके पार्टी को सौगात दें, भाजपा कार्यकर्ता

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। जनपद की ऊंचाहार विधानसभा सीट पर भाजपा पहली बार विजय पताका फहराने के लिए इस बार कमर कस चुकी है।अब कार्यकर्ताओं की परीक्षा है। उन्हें इस बार ऊंचाहार में विजय दिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौगात देना है। यह विचार बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सत्या कुमार ने यहां व्यक्त किए। ऊंचाहार विधानसभा में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सत्या कुमार थे।

Read More »

कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय अवधि में कराएं पूर्ण-सीडीओ

फिरोजाबाद। सभी कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों को रात-दिन कार्य कराकर प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि तक पूर्ण कराऐं। कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दियें।मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्याेें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। उन्होने सभी विभागों द्वारा संचालित कार्याेेें की सूची तलब करते हुये सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें।

Read More »

एक करोड 20 लाख की शराब कराई नष्ट

फिरोजाबाद।  मक्खनपुर पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद 39 अभियोग में बरामद अवैध शराब का आज नष्ट कराया गया।  मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 39 अभियोगों से सम्बंधित करीब 31000 लीटर शराब कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया। न्यायालय सिविल जज जू.डि. न्यायिक मजिस्ट्रेट एफटीसी कोर्ट 02 के आदेश दिनांक 17 नवम्बर-2021 के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम, में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद राजवीर सिंह एवं जिला आबकारी निरीक्षक द्वितीय शिकोहाबाद चेतना सिंह तथा तहसीलदार शिकोहाबाद अमित कुमार व न्यायालय के लिपिक नीरज साहू एवं थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह की देखरेख में थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत 39 अभियोगों से सम्बंधित करीब 31000 लीटर शराब का विनष्टीकरण नियमानुसार कराया गया।

Read More »

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

फिरोजाबाद।  दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर निवासी एक महिला की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया निवासी 40 वर्षीय रेखा पत्नी मनीश की पैमेश्वर गेट के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।

Read More »

फांसी लगाकर दो महिलाओं ने दी जान

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवंत निवासी बृजेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी नीतू ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

मतदान के लिए किया अवेयर, निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह, एडीएम अभिषेक सिंह के निर्देशन में गांधी पार्क चौराहा स्थित किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ एसडीएम मनोज कुमार, समाज सेविका एवं ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया ने संयुक्त रूप से किया।एसडीएम ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग आज भी अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन दिखाई देता है यह समय अपने विवेक से देश के उन्नति के मत प्रयोग करने का है। किसी भी देश का भविष्य उसके नागरिकों पर निर्भर होता है।

Read More »

सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।बुधवार को यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने मानव जीवन की सुरक्षा एवं देश के भावी जीवन को ध्यान में रखते हुए स्लोगन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में हिना प्रथम, रेखा सिंह द्वितीय एवं रिंकी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. प्रेमलता रही।

Read More »

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा ने सुनी महिलाओं की समस्याऐं

फिरोजाबाद। महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीडिताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उददेश्य से सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा अंजू चौधरी व सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने महिला जनसुनवायी की। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा अंजू चौधरी ने सभी पीडिताओं के पक्ष को एक-एक कर सुना और मौके पर से ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होने घरेलू हिंसा पर सख्त रवैय्या अपनाते हुये घरेलू हिंसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि दहेज के लोभियोें की जगह केवल जेल हो सकती है और पीडितों को सरल व सुगम न्याय दिलाया जाना ही आयोग का उददेश्य हैं।

Read More »

सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

एसओजी व पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये किया बरामद

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम

औरैया । एसओजी औरैया व एरवाकटरा पुलिस ने चोरी का ट्रक व सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। चोरी हुए ट्रक में 560 बोरा 28 टन सुपारी थी जिसे अभियुक्तों ने बेच दिया औरैया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुपारी विक्री का तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है।प्राप्त समाचार के अनुसार जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक के पास जरीपटकी नागपुर शहर महाराष्ट्र द्वारा थाना ऐरबाकटरा पर सूचना दी कि उनकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी श्री श्याम कोरियर गुवाहाटी से दिनांक 20 नवम्बर को एक ट्रक नं ० यूपी 79 टी 5891 दिल्ली के लिये निकला था ।

Read More »