Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति ने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (15 अक्टूबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसरस पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉ कलाम के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read More »

आयुष्मान भारत के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की क्योंकि भारत ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा, “एक स्वस्थ भारत बनाने की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है! इसपर प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि एक वर्ष में ही, आयुष्मान भारत की बदौलत 50 लाख से अधिक नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। इलाज के अलावा, यह योजना कई भारतीयों को सशक्त भी बना रही है। ”

Read More »

देश डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर सलाम करता है पीएम

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने कहा, “श्री कलाम ने 21 वीं सदी में सशक्त और आधुनिक भारत के बारे में सपना देखा और इसे हासिल करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनका अनुकरणीय जीवन हर भारतीय के लिए एक प्रेरणाश्रोत है।”
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Read More »

किसानों को कॉफी मूल्य श्रृंखला में हितधारक बनाया जाए: पीयूष गोयल

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य, उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज 07 से 12 सितम्‍बर 2020 तक बेंगलुरू में आयोजित किए जाने वाले पांचवें विश्‍व कॉफी सम्‍मेलन (डब्‍ल्‍यूसीसी) और एक्‍सपो के लिए नई दिल्‍ली में आयोजित पूर्वावलोकन आयोजन को संबोधित किया। विश्‍व कॉफी सम्‍मेलन और एक्‍सपो का एशिया में पहली बार आयोजन किया जायेगा।
अपने संबोधन में श्री गोयल ने भारतीय कॉफी बोर्ड और अंतर्राष्‍ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) से यह अनुरोध किया कि वे नागरिकों से क्राउड सोर्सिंग सुझाव द्वारा इस सम्‍मेलन और एक्‍सपो में नवाचार का समावेश करें। उन्‍होंने आईसीओ और भारतीय कॉफी बोर्ड से आग्रह किया कि वे भारतीय कॉफी को ब्रान्‍ड बनाने के तरीकों का पता लगाएं ताकि भारतीय कॉफी के ब्रान्‍ड को दुनियाभर में पहचान मिले और भारत को कॉफी के लिए स्‍थायी गंतव्‍य स्‍थल बनाया जा सके।

Read More »

डाक बचत खातों की संख्‍या वर्तमान 17 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने के प्रयास करने चाहिए : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि डाक विभाग को डाक बचत खातों की वर्तमान 17 करोड़ की संख्‍या बढ़ाकर आने वाले वर्षों में 25 करोड़ करने के प्रयास करने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय समावेश के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए डाक बचत खातों को इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक के खातों से जोड़ने के प्रयास भी किये जाने चाहिए। श्री रविशंकर प्रसाद आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के सिलसिले में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्‍होंने विभाग से डाक बीमा खातों में भी वृद्धि करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में 3.05 करोड़ बीमा खाते स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि डाक विभाग को आगे बढ़कर वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करनी चाहिए और यदि कोई प्रशासनिक मामला है तो इसका समाधान किया जाएगा।

Read More »

‘मेक इन इंडिया’ के लिए डीआरडीओ के प्रयासों की सराहना

रक्षा वैज्ञानिक आधुनिक रक्षा टेक्नोलॉजी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए प्रयत्न करें : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा वैज्ञानिकों का आह्वान किया है कि वे भारत को न केवल रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने बल्कि इस क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए देश में आधुनिक टेक्नोलॉजी विकसित करने का प्रयत्न करें।
रक्षा मंत्री पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के 88वें जन्मदिन के अवसर पर आज नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के 41वें निदेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसका विषय था ‘टेक्नोलॉजी लीडरशिप फॉर एम्पावरिंग इंडिया।’
इस बात पर जोर देते हुए कि अनुसंधान और परिचालन संबंधी उत्कृष्टता को बनाए रखना समय की मांग है, श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया बदल रही है और अत्याधुनिक और विध्वंसकारक टेक्नोलॉजी तेजी से उभर रही है। उन्होंने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए आयात प्रणाली पर कम निर्भरता के साथ ‘देसी नवाचार परितंत्र’ विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “टेक्नोलॉजी का विकास किफायती और निश्चित समय पर” होना चाहिए।

Read More »

भारत-कजाकिस्‍तान संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास काजिंद-2019 का समापन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत-कजाकिस्‍तान का चौथा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास काजिंद-2019 आज उत्‍तराखंड के पिथौड़ागढ़ में समाप्‍त हो गया। इस संयुक्‍त अभ्‍यास में पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में संयुक्‍त प्रशिक्षण शामिल था। आतंकवाद के विरूद्ध कार्रवाई से संबंधित महत्‍वपूर्ण व्‍याख्‍यान, प्रदर्शन और ड्रिल का आयोजन किया गया। आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों का पूर्वाभ्‍यास किया गया और इसे संयुक्‍त रूप से अंजाम दिया गया।
15 अक्‍टूबर, 2019 को प्रमाणीकरण अभ्‍यास के हिस्‍से के रूप में दोनों देशों के सेनाओं की टुकडि़यों ने संयुक्‍त रूप से आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की। इसमें घेराबंदी तथा तलाशी की कार्रवाई शामिल थी। इसे दोनों देशों की सेनाओं के प्रतिष्ठित लोगों ने देखा। प्रमाणीकरण अभ्‍यास की समीक्षा भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग उत्‍तर भारत क्षेत्र मेजर जनरल कबिन्‍द्र सिंह ने दोनों देशों के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में की। कजाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व वहां की सशस्‍त्र सेना के प्रमुख मेजर जनरल दौलत ओस्‍पानेव ने किया। रस्‍मी समापन समारोह के साथ संयुक्‍त अभ्‍यास 15 अक्‍टूबर, 2019 को समाप्‍त हो गया। समापन समारोह में दोनों देशों के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये।

Read More »

बेवजह निकल रहा है बन्धी का पानी, चिन्तित हैं किसान

पांच वर्षो से उत्पन्न है समस्या, विभाग बना दर्शक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। शहाबगंज विकास खण्ड़ स्थित करैलवा बंधी में किसानों के खेतों को सिंचने के लिए लगाये गये कुलावों को ध्वस्त हो जाने के कारण, बन्धी से लगातार बेवजह पानी बह रहा है, जिससे किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंच गयी है। बताते हैं कि इस बन्धी में खेतों को सिंचने के लिए लगे तीनों कुलावे देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये है, परन्तु विभाग अभी भी कुम्भकरणी निद्रा में सोया हुआ है। इस सम्बन्ध में मलहर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि बन्धी में लगाये गये तीनों कुलावे ध्वस्त है, जिससे पानी लगातार बह रहा है,  किसान किसी तरह बोरी वगैरह लगा कर बन्द करते हैं फिर भी पानी का क्षरण बन्द नहीं होता। उन्होने बताया कि इस बन्धी के पानी से मलहर, मुबारकपुर तथा करैलवा के किसानों की सिंचाई होती है, यह समस्या लगभग पांच वर्षो से बरकरार है परन्तु विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Read More »

फरियादियों की शिकायतों को रूचि लेकर युद्धस्तर पर अधिकारी करें निस्तारण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें। जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आरईएस के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिशासी अभियंता को बिना सूचना संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय सम्बन्धी निर्गत शासनादेश की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ की स्थाना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05111-271444 है। खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम कार्य दिवसों में कार्यालय समय से सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाश को छोडकर अन्य अवकाश के दिनों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें आदि संकलित करने हेतु कर्मचारी अभिषेक शुक्ला क0 सहायक समय 10 बजे से 2 बजे तक व प्रदीप कुमार क0 सहायक 2 बजे से 5 बजे तक की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त सूचनायें नियमित रूप से ई-मेल/फैक्स आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे तथा जो भी सूचना लेना चाहे तो उसे सही जानकारी दे।

Read More »