Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेवजह निकल रहा है बन्धी का पानी, चिन्तित हैं किसान

बेवजह निकल रहा है बन्धी का पानी, चिन्तित हैं किसान

पांच वर्षो से उत्पन्न है समस्या, विभाग बना दर्शक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। शहाबगंज विकास खण्ड़ स्थित करैलवा बंधी में किसानों के खेतों को सिंचने के लिए लगाये गये कुलावों को ध्वस्त हो जाने के कारण, बन्धी से लगातार बेवजह पानी बह रहा है, जिससे किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंच गयी है। बताते हैं कि इस बन्धी में खेतों को सिंचने के लिए लगे तीनों कुलावे देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये है, परन्तु विभाग अभी भी कुम्भकरणी निद्रा में सोया हुआ है। इस सम्बन्ध में मलहर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि बन्धी में लगाये गये तीनों कुलावे ध्वस्त है, जिससे पानी लगातार बह रहा है,  किसान किसी तरह बोरी वगैरह लगा कर बन्द करते हैं फिर भी पानी का क्षरण बन्द नहीं होता। उन्होने बताया कि इस बन्धी के पानी से मलहर, मुबारकपुर तथा करैलवा के किसानों की सिंचाई होती है, यह समस्या लगभग पांच वर्षो से बरकरार है परन्तु विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।