Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी। इलाका पुलिस ने दोनो ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक दोनो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
बताते चले कि जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र हिरनगांव रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक पर लोगों को पडा दिखायी दिया। मौके पर लगे हुजूम में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर व एक पैर में चोट है सम्भवतः रेलगाडी से गिरकर मौत होनो प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक के समीप भी लगभग 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को रेलवे ट्रेक पर पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की काफी भीड लग गयी। कुछ लोगो ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल काॅलेज भिजवाया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल

वरिष्ठ भाजपा नेता को कैनरा बैककर्मी ने सिर में मारा पेपरवेट हुए लहु-लुहान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का सरकारी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला बडा निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र रामस्वरूप व उसकी पत्नी 23 वर्षीय पूनम देवी को बटवारे को लेकर हुए विवाद में उसके सगे भाईयो ने अपने पुत्रों के सहयोग से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दम्पति ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल दम्पति को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायलों ने बताया कि घर में बटवारे को लेकर मुन्नेश, संजीव, राजीव, कुलदीप, आदि लोगो ने मारपीट कर घायल किया है। माता-पिता मंजर को देखते रहे। वही सिरसागंज क्षेत्र के नगला कुंजपुरा निवासी 21 वर्षीय ईश्वरी देवी पुत्री चन्द्रशेखर उसके भाई व भाभी को पडोस के ही महेन्द्र, रामाकान्त, दलवीर, सुन्दर, जयकिशन आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

आईसीयू वार्ड में व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से मेडीकल कालेज के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
बताते चले कि थाना पचोखरा क्षेत्र बम्बा चौराहा के समीप से विगत 27 अगस्त 2019 को 108 की एम्बूलेन्स चालक द्वारा सरजन सिंह पुत्र गजराज सिंह नामक व्यक्ति को बीमारी की हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में लाया गया। जहाॅ से उसका आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। आज सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने थाना उत्तर को सूचना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया।

Read More »

पीस कमेटी की बैठक थाना में संपन्न

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना में आज सोमवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व सीओ अजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मौहरर्म और गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर विचार विर्मश किया गया। बैठक में कहा गया कि यह माह त्यौहारों का चल रहा है। इसी मध्य मोहर्रम का पर्व, गणेश चतुर्थी के पर्व भी चल रहे है। दोनों पर्वो को आपसी भाईचारे की भावना से मनाये जाये। जिसके लिये पालिका को निर्देश दिये गये कि नगर में प्रत्येक गली व मोहल्ले में इन दिनों विशेष सफाई की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही पर्व पर बिजली की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये गये। वही जलनिगम के अधिकारियों को पानी की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में चैयरमैन थाना प्रभारी अजय चौहान, पति अब्दुल वाहिद , नगर पालिका एसआई कुलदीप यादव, अब्दुल सत्तार भाई, राजीव गुप्ता, पंछी यादव, सनी यादव, आशिफ कुरैशी, हरचरन सिंह चन्नी, सद्दाम हुसैन, अशफाक अंसारी, शैलेन्द्र कुमार के अलावा समस्त व्यापार मंडल सदस्य एंव नगर के कई गणमान्य नागरिक के अलावा नगर पालिका, जल निगम व विजली विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। द ग्रुप ऑफ मार्शल आर्ट मास्टरर्स द्वारा ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ज्ञानदीप स्कूल में हुआ। जिसमें मेजवान जिले के अलावा मथुरा, आगरा, अलीगढ़, एटा, गोरखपुर, गाजियाबाद आदि से तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीजीएमएएम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द ग्रुप ऑफ मार्शल आर्ट के सचिव रामज्यावन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को भी लुभाया। प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीजीएमएएम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अलीगढ़ के खिलाड़ी रहे। तीसरे स्थान पर मेजवान टीम के खिलाड़ियों को संतोष करना पड़ा। अतिथि के रूप में सीपी सिंह, डॉ. रजनी यादव रहे। आयोजक सचिव रामज्यावन सिंह। निर्णायक मंडल में तनु अग्रवाल, प्रांजुल गुप्ता, यश्वनी रावत, ऋषी कुमार, अनुज यादव, दीपराज गुप्ता, सेवदत्त यादव, अंकुर यादव, अभिषेक कुमार, अमित यादव, प्रशांत यादव, शवीर, रूपेंद्र यादव, राज कुमार, मनोज पुष्कर, धर्मेंद्र यादव, गोविंद, शिवेंद्र यादव और प्रदीप यादव मौजूद रहे।

Read More »

पालिका अध्यक्ष द्वारा गलत तरीके से सभासदों के लिये गये बोर्ड के अधिकारो को वापस देने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने अस्तित्व बचाने को संघर्ष कर रहे नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासदों ने अपने अधिकार वापस लेने के लिए एक बार फिर मंडलायुक्त अलीगढ़ से मुलाकात कर गलत तरीके से पालिका अध्यक्ष द्वारा ले लिये गये बोर्ड के अधिकारो को वापस बोर्ड को देने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के सभासदों ने बोर्ड के अधिकार बोर्ड को वापस देने के लिये मंडलायुक्त से मुलाकात की और एक पत्र सौपा। पत्र में सभासदो ने कहा कि बोर्ड की प्रथम बैठक में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव ला कर बोर्ड के अधिकार पालिकाध्यक्ष को दे दिए गए। जब कि यह प्रकिया पूर्णतः संबिधान के विपरीत थी। सभासदो ने प्रस्ताव का विरोध भी किया लेकिन प्रस्ताव को अधिशासी अधिकारी द्वारा पास दिखा दिया गया।

Read More »

राजीव गांधी प्रतियोगिता में 3 हजार बच्चों ने लिया भाग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 3 हजार बच्चों ने भाग लिया। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज सीनियर विंग, सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज जूनियर विंग, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज पर सकुशल बड़े शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज पर प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष कणेश मोहन दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रॉबर्ट वर्गीज एवं कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सुभाष चंद शर्मा थे। विशिष्ट अतिथियों को भी दुपट्टा उड़ा कर और राजीव जी का छवि चित्र भेंट कर सम्मानित किया। संचालन शहर कांग्रेस एवं बृज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत पर कुमारी मानसी ने नृत्य किया। देशभक्ति के गीत आशिर नरूला एवं प्राची दीक्षित ने देशभक्ति के गीत गाए।

Read More »

गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संकटों एवं मुश्किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश का स्मरण करते हुये कहा कि उनकी आराधना करने से बुद्धि, समृद्धि एवं असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्तिकेय के पास द्रुत गति से चलने वाली सवारी मयूर थी, जबकि गणेश जी के पास उनकी सवारी मूसक (चूहा) था। बुद्धि एवं ज्ञान के अक्षय भण्डार श्री गणेश ने संसार की परिक्रमा लगाए जाने के स्थान पर अपने माता-पिता भगवान शंकर एवं पार्वती की परिक्रमा लगाकर इस प्रतियोगिता में अपने भाई कार्तिकेय को बहुत पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा एवं आराधना की जाती है जिससे कार्य निर्विध्न पूर्ण होता है।

Read More »

गणेश पूजन व ध्वजारोहण के साथ लक्खी मेला का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 108 वें ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ आज श्री गणेश पूजन के साथ हो गया है। इस मौके पर गणेश पूजन व ध्वज पूजन तथा बाल छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरण भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता कर पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और ध्वज फहरा कर मेला वर्ष 2019 की अनौपचारिक शुरूआत हो गई। गणेश चैथ के अवसर पर कमला बाजार स्थित कामेश्वर मंदिर से श्री वेद भगवान की भव्य व विशाल शोभायात्रा भी शहर में श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ एवं शोभायात्रा व महोत्सव सभापति मुकेश दीक्षित भट्टा वालों के नेतृत्व में शुरू होकर मेला प्रांगण में पहुंचकर श्री गणेश जी व श्री वेद भगवान को विराजमान किया गया है।

Read More »

2 दिन से लापता बालिका का शव मिला तालाब में

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत में आंगनबाडी केन्द्र पर पढने गई एक 4 वर्षीय मासूम बालिका के दो दिन से लापता हो जाने के बाद आज उसका शव उसके घर के पास ही पोखर में मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत निवासी नरसी की 4 वर्षीय पुत्री पिंकी उर्फ भूमि रोजाना की तरह गांव में ही स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर गत 31 अगस्त की सुबह गई थी लेकिन लौटकर घर नहीं आयी और बालिका जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू की लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा तथा परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी और उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी तथा लापता बालिका की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में भी दी गई लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा।

Read More »