Sunday, September 22, 2024
Breaking News

मीरजापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुरी भाषा बोलकर उपस्थित लगभग 50000 की भीड़ का मन मोह लिया निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंद्रपुर के विशाल वॉटर टू पंडाल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले मिर्जापुरी भाषा में कहा कि का हाल चाल बा क्या कहते ही पंडाल के अलावा दूर दराज तक बैठे श्रोता लोग मंत्रमुग्ध गए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बाणसागर जैसी प्रमुख परियोजना को जो समर्पित जनता को सबसमर्पित है। उन्होंने कहा कि आज जो परियोजना 20 वर्ष पूर्व पूर्ण हो जानी चाहिए थी वह आज हुई है और इसके लिए पूर्व की सरकार दोषी है

Read More »

इनरव्हील क्लब ऑफ शाइन एवं कानपुर राइज का अधिष्ठापन समारोह धूम-धाम से मनाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कल शनिवार को स्वरूप नगर स्थित गैंजेस क्लब में इनरव्हील क्लब ऑफ शाइन एवं कानपुर राइज का अधिष्ठापन समारोह धूम-धाम से मनाया गया समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एसोसिएशन ट्रेजरार सरोज कटियार, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो0 नीलिमा गुप्ता, वाइस चांसलर सी0एस0जे0एम0 विश्वविद्यालय, कानपुर इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की ई0एस0ओ0 उदिता शर्मा जी ने किया दीप प्रज्वलन के बाद आई0डब्लू0सी0 कानपुर राइज की सदस्य सोनम दीक्षित ने डॉ0 रत्नाकर शुक्ला द्वारा रजित सरस्वती वन्दना पर बहुत सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति की गई शाइन की नीरू ढींगरा ने सोनिया भाटिया को राइज की समता खन्ना ने डॉ0 नीता अग्निहोत्री को कॉलर पहना कर 2018-19 के लिए अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनिया भाटिया व डॉ0 नीता अग्निहोत्री ने बताया कि क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों के सहयोग के साथ सेवा के कार्यों को यथावत करते रहेंगे आई0डब्लू0सी0 कानपुर राईज एवं शाइन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए वन्दना शर्मा(दैनिक जागरण), ऐष्वर्या द्विवेदी(अमर उजाला), सारिका(के न्यूज), हुमा आलम(जे0एम0डी0) को विधोत्तमा सम्मान से एवं शिक्षा और समाज मे अपना योगदान देने के लिए डॉ0 हेमा पाण्डेय(प्रिंसिपल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी) व सोशल रिसर्च फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष/संपादक दीप्ती मिश्रा जी को ’जनप्रेरक सम्मान’ से सम्मानित किया गया साथ ही साथ अन्ध विद्यालय नेहरू नगर कानपुर के शिक्षक गोपाल सिंह नेगी को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर नीता अग्निहोत्री, शोभा अग्निहोत्री, शालिनी खन्ना, हर्षिता त्रिपाठी, अलका, सीमा, प्रियम, आरती मेहरोत्रा, रोमा चैधरी, पदमा, अशप्रिया, डॉ0 सीता, शशि बाला आदि बहुत सी संस्था की सदस्य मौजूद रही।

Read More »

आर्ट आॅफ लिविंग संस्था द्वारा पांच दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम का हुआ समापन

कानपुर देहात, संदीप गौतम। अकबरपुर में आज श्री शनि धाम स्टेट बैंक बिल्डिग में (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) आर्ट आॅफ लिविंग के मास्टर योगा ट्रेनर राहुल यादव द्वारा आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की सुर्दशन क्रिया का अभ्यास कराया गया एंव तनाव मुक्त रहने के गुण सिखाये गये। राहुल यादव द्वारा योग, ध्यान, प्राणायाम की विभिन्न क्रियायें विशेष रूप से युवाओं को सिखायी गई। जिसमें पंचकोष ध्यान, आभामण्डल ध्यान, अमृत प्रक्रिया, योग के विभिन्न आसन, सूर्य नमस्कार, ताडासन, वृक्षासन, शशांकासन, शल्भासन, धनुराषन, नौकासन, भ्रामरी प्राणायाम, चन्द्रभेदी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम एंव नाड़ी शोधन आदि के बारे में अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से आयोजनकर्ता रजत गुप्ता सहित अनुरूद्व यादव, शिवम, मिथुन,गौतम, आस्था तिवारी, दिव्यान्शू, रवि, शिवानी कटियार, कीर्ति शुक्ला, सौरभ शुक्ला, नीरू, आलोक, तृप्ति रावत, अशुरमा बेगम, ज्योति यादव, अलोक सिंह, हेमलता गौतम, ज्योतिरत्ना, पूजा यादव, विकाश कुमार, आशीष, गायत्री, सैफाली दीक्षित, योगेन्द्र प्रकाश, प्रकाशनी, सत्यम साहू, गिरजेश कुमार(जीके भास्कर), अंकिता देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विवादित बयान इत्तेफाक या साज़िश

वैसे तो शशि थरूर और विवादों का नाता कोई नया नहीं है। अपने आचरण और बयानों से वे विवादों को लगातार आमन्त्रित करते आएँ हैं। चाहे जुलाई 2009 में भारत पाक के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और युसुफ रजा गिलानी के बीच हुई बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य को बस कागज का एक टुकड़ा जिसका कोई खास महत्व नहीं है, कहने वाला बयान हो। चाहे इसी साल सितंबर में उनके अपने अधिकारिक निवास की जगह एक फाइव स्टार होटल जिसका खर्च करीब 40000 रुपये प्रतिदिन होए में रहने का विवाद हो। चाहे जब दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही हो और सरकारी खर्च में कटौती करने के उद्देश्य से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी नेताओं से फ्लाइट की इकोनोमी कलास में सफर करने की अपील पर व्यंग्य करते हुए इसे कैटल कलास यानी भेड़ बकरियों की क्लास कहना हो। चाहे गाँधी जयंती की छुट्टी का विरोध करना हो। चाहे प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना हो। चाहे संसद न चलने देने के कांग्रेस के रुख़ से असहमति रखना हो। चाहे पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत हो। या फिर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ अफेयर की खबरें हों।

Read More »

एक बार लौटने के बाद फिर प्रेमीसंग फुर्र हुई युवती

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव से प्रेमी संग भागी युवती एक बार लौट आई मगर करीब एक सप्ताह घर रहने बाद फिर से फुर्र हो गई। जिसकी शिकायत पीडिता की मां ने कोतवाली में की है।  कोतवाली में शिकायत करने आई युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर ले गया था। जब पुलिस से शिकायत की तो युवक को पकड लिया गया और युवती को कार्रवाई कर परिजनों के हवाले कर दिया।  मगर इस बीच ग्रामीणों के दबाव के चलते युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। बताते है। कि दो दिन पूर्व युवती फिर से गायब हो गई। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की है।

 

Read More »

रोडवेज ने आॅटो रौंदा: बम्बा में पलटा: दो की मौत

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। हाथरस रोड स्थित गांव नगला विजन नहर पुल के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो बम्बे में पलट गया और हादसे में ऑटो चालक समेत एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही ऑटो में सवार दर्जनभर से अधिक सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं। सवारियों की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतो पर कार्य कर रहे लोग दौड़कर बचाव कार्य में जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरों ने घायलों को अलीगढ़ रेफर किया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे में मौत हो जाने के बाद मृतकांे के परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने हाथरस रोड पर शव रखकर आधे घण्टे तक जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लम्बी लाइनें लग गईं।

Read More »

ट्रक से कार्टून चोरी

सासनी, जन सामना संवाददाता। फौजी ढाबा के निकट खडे एक ट्रक से अज्ञात चोरों ने घी के कार्टून चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत चालक ने कोतवाली में की है। शनिवार को दर्ज शिकायत में जुल्फकार पुत्र जमीर हुसैन निवासी सहसवान देहरादून ने कहा है कि खाना खाने के लिए फौजी ढाबा पर रूका था जहां अज्ञात ने उसके ट्रक में तिरपाल से ढके घी के कार्टून चोरी कर लिए। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

हाथरस के उद्योगपति विदेशों में दे रहे टक्कर-डीआईजी डा. प्रीतेन्द्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये अलीगढ़ मण्डल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. प्रीतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, कोतवाली प्रभारी सदर जेएस पवार, सिकन्द्राराऊ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा, एसओजी प्रभारी महेशचंद्र, एस.आई. घनेन्द्र शर्मा, कांस्टेबिल संजीव कुमार, सोमवीर व राहुल कुमार का जनपद के उद्योगपति व व्यापारियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। जबकि डीआईजी अलीगढ मंडल डा. प्रीतेन्द्र सिंह को उद्योगपति व व्यापारियों ने फूल मालाओं से लादने के साथ-साथ शाॅल ओढाकर व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

Read More »

स्कूल वाहन चालक नियमों की न करें अनदेखी-एआरटीओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। परिवहन कार्यालय में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के कार्य में लगी बैनों के मालिकों और ड्राइवरों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एआरटीओ महेश शर्मा द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गए कि यदि किसी वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बिठाये और बिना फिटनेस के वाहन का संचालन किया तो परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।

Read More »

धोखाधड़ी कर पति के साथ भागी भाभी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पति को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना दक्षिण के रहना रोड पर आलीशान बंगले में रहने वाली भाभी मंजू गर्ग व पति प्रदीप गर्ग का लगभग 25 बर्ष से ड्राफ्ट भुनाने व ब्याज, बीसी का कारोबार करती चली आ रही थी। जिस कारण व्यवसायियों में भाभी ने विश्वास कायम कर लिया था। जिस कारण भाभी पर भरोसा कर लोगों ने भाभी और भाई के साथ प्रॉपर्टी व बिलिंडग मैटेरियल के काम पैसा लगाना शुरू कर दिया था। लोगो की मानें तो भाभी ऐसे लोगो को प्लान समझाती की लोग पैसा लगाने को तैयार हो जाते थे। ड्राफ्ट के आलावा ब्याज व बीसी का कारोबार खूब चल रहा था।

Read More »