Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

‘आधुनिक भारत में गाँधी जी की विरासत’ विषय पर 30 जून तक भेज सकते हैं मौलिक फोटोग्राफ
पाँच हजार लेकर पचास हजार रूपये मिलेंगे पुरस्कार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया मौलिक फोटोग्राफ भी स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस-2019 के लिए डाक विभाग ने ’आधुनिक भारत में गाँधी जी की विरासत’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता की घोषणा की है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून, 2019 है। इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देश के सभी भागों से किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। विजेता प्रविष्टियों का प्रयोग स्वतंत्रता दिवस पर जारी स्मारक डाक टिकटों के डिजाइन एवं अन्य फिलेटलिक वस्तुओं के प्रयोग में किया जायेगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः 50000, 25000 व 10000 रूपये का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5000 रूपये के पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। परिणाम की घोषणा 15 अगस्त, 2019 को की जाएगी।

Read More »

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, चक्का जाम

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के दूबेपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मुरारपुर निवासी सुनील कुमार 27 वर्ष की मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि सुनील बाइक से घर में पड़े किसी मांगलिक कार्य से सम्बन्धित निमंत्रण बांटने के लिए निकला हुआ था,जो घर को लौट रहा था।बताया गया कि दूबेपुर के आगे जाने के बाद अहरौरा की तरफ से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया अहरौरा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पहुंची कई थानों की पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर घंटो बाद जाम को समाप्त कराया।जानकारी के अनुसार दुर्घटना करने वाली ट्रक व ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Read More »

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने आर के सिंह से मुलाकात की

श्री सिंह ने सिक्किम में बिजली क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग ने आज नई दिल्ली में बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह से मुलाकात की। श्री तमांग ने श्री सिंह को दोबारा मंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने सिक्किम के विकास के लिए नई सरकार से समर्थन और सहयोग देने का आग्रह किया।
आर. के. सिंह ने सिक्किम में बिजली क्षेत्र और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों द्वारा लागू की जा रही अलग-अलग परियोजनाओं के लिए सिक्किम सरकार से सहयोग देने का आग्रह किया।

Read More »

भारतीय भाषाओं को सशक्त करना हमारा लक्ष्य – डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने समीक्षा बैठकों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय भाषायी संस्थानों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। डॉ. ‘निशंक’ ने संस्कृत, हिंदी, उर्दू, सिन्धी, तमिल सहित भारतीय भाषाओं के लिए समर्पित संस्थानों को अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया । इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे जी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय भाषाओं को सशक्त करना हमारा लक्ष्य है इसके लिए रिक्त पदों को शीघ्रातिशीघ्र भरना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। मंत्री जी निर्देश दिया कि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ केंद्रीय भाषायी संस्थानों के प्रमुखों की लगातार समीक्षा बैठक होती रहनी चाहिए जिससे भारतीय भाषाओं के विकास को लगातार गति मिल सके।
डॉ. ‘निशंक’ ने कहा कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षित संस्कृत अध्यापकों की संख्या को बढ़ावा देने का लक्ष्य होना चाहिए ताकि संस्कृत भाषा को नया आयाम मिल सके। इसके माध्यम से हम दुनिया तक संस्कृत को पंहुचा सकते हैं। डॉ. निशंक ने संस्कृत पर विशेष बल देते हुए कहा कि संस्कृत संस्थानों को अपने आस पास कम से कम दो गांवों को संस्कृत भाषी बनाने का लक्ष्य रखना चाहिये।

Read More »

चक्रवात वायु के मद्देनजर भारतीय नौसेना की तैयारियां

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना ने गुजरात सरकार और उसके नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर चक्रवात वायु से निबटने की तैयारियों की समीक्षा की।
नौसेना का पश्चिमी कमान चक्रवात वायु की ताजा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। नौसेना के पोत चेन्‍नानी, गोमती और दीपक राहत सामग्रियों के साथ मुंबई में हैं और सूचना मिलते ही तुरंत गुजरात पहुंचने के लिए तैयार खड़े हैं। इन जहाजों पर 5 हजार लीटर पीने का पानी भी लादा गया है। नौसेना के सात पोत और तीन हेलीकाप्‍टरों को अतिरिक्‍त रूप से तैयार रखा गया है। आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए गोताखोरों और राहत कर्मियों की दो टीमें तथा 3 चिकित्‍सा दल भी तैयार किए गए हैं। द्वारका और पोरबंदर में सामुदायिक रसोई चलाने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। वायु सेना के हेलीकॉप्‍टरों और विमानों को आवश्‍यकता पड़ने पर तूफान से होने वाले नुकसान का आकलन करने और लापता तथा फंसे लोगों की तलाश और उन्‍हें सुरक्षित निकालने के लिए तैयार रखा गया है।

Read More »

बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड अकबरपुर में ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा कहा गया कि 0 से 18 वर्ष से कम आयु के शिशु, बालक, बालिकाओं हेतु बाल विकास, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, ट्रैफिलिंग अथवा किसी प्रकार की कोई बच्चों के साथ क्रूरता जैसे व्यवहार न हो यदि सम्बन्धि मुद्दो पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे स्तर पर होटल, घरों व फैक्ट्री में काम कर या अलग अलग व्यवसाय में मजदूरी कर हजारों बाल श्रमिक अपने बचपन को तिलांजलि दे रहें हैं, जिन्हें न तो किसी कानून की जानकारी है, और ना ही पेट पालने का कोई और तरीका पता है ….

Read More »

गेहूँ क्रय की अवधि बढ़ी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूॅं क्रय की अवधि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 01 अप्रैल,2019 से 15 जून,2019 तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा गेहॅू क्रय की अवधि में आंशिक संशोधन करते हुए गेहॅू क्रय की अवधि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 10 दिन बढ़ाते हुए 15 जून,2019 से 25 जून 2019 तक विस्तारित की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने देते हुए बताया कि अब कृषकगण न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत क्रय केन्द्रांे पर अपना गेहॅू 25 जून,2019 तक विक्रय कर सकते हैं और समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गेहूँ खरीद का समर्थन मूल्य रू0 1840/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। इसके अतिरिक्त कृषकों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र के श्रमिकों को उतराई, छनाई एवं सफाई के खर्च में रू0 20/- प्रति कुन्तल देना होगा। यदि यह कार्य कृषक स्वयं करता है तो धनराशि केन्द्र के श्रमिकों को नही दी जायेगी। यह धनराशि कृषक के बैंक खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।

Read More »

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक 14 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 14 जून 2019 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष माती स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित होगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी (आयुष) साहब लाल ने दी है।

Read More »

पानी का महत्व

पानी सफेद सोना है और यह सोना इस समय भारत के अधिकांशत: गांवों में सडकों और नालियों में बुरी तरह से बहाया अथवा फैलाया जा रहा है। इसी सफेद सोने की बूंद – बूंद के लिए भारत के कुछ हिस्सों में प्राणी तरस रहे हैं। लेकिन जहाँ यह अभी भी उपलब्ध है, वहाँ लोग इसे बचाने की तरफ कोई खास ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। उन्हें भी जल्द पता चलने वाला है कि एक बूंद कितनी कीमती है। जबसे गांवों में समरसेबिल बोरिंग पम्प (इलैक्ट्रॉनिक) लगना शुरु हुई हैं तबसे लोग पानी को बहुत बुरी तरह से बर्बाद करने लगे हैं। एक आदमी नहाने में ही सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर, नालियों में बहा देता है वो भी पूर्णतः स्वच्छ मिनरल वाटर। शहरों में जिसकी कीमत बहुत अधिक होती है और शायद ही ऐसा पानी मिलता हो।
भारत में बढती जनसंख्या के साथ संसाधनों की जरूरत भी बढ रही है। लेकिन कुछ प्राकृतिक संसाधनों को हम अपनी मर्जी से बढा भी नहीं सकते। कुछ पदार्थों के बगैर जिआ जा सकता है परन्तु पानी के बगैर कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता।

Read More »

उर्स में दरगाह शरीफ पर चादरपोशी और तकरीर का आयोजन

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स में दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की गई। गुरूवार को दरगाह सदर शिबू खान और कमेटी के लोग भी दरगाह शरीफ पर चादरपोशी करके मुल्क में अमनो-अमान की दुआ की गई। चादरपोशी के उपरान्त वक्ताओं ने कहा औलिया इकराम की दरगाह से मुल्क में फैज का दरिया जारी व सारी है। जिससे औलिया में एकता व भाईचारे कि मिसाल पैगाम देती है। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर 105वां उर्स मेला शुरू हुआ। ¨हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने अपनी एकता की मिसाल कायम कर बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर प्रसाद चढ़ाते हुए मन्नतें मांगी। पूरे दिन दरगाह पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
दरगाह के सामने पंडाल में बुधवार को मिलाद शरीफ की शुरुआत मौलाना कैसर रजा नूरी, हाफिज सब्बीर, मुफ़्ती गुलाम, रसूल रजवी, हाफिज अब्दुल जलील, फैज़ान हासमी आदि द्वारा तकरीर प्रस्तुत की गई। इस मौके पर सदर शिबू खान, मोबीन, सुल्तान खा, नाज़िम अली, बिरजिस, कलाम बाबा, कुन्नू मीडिया प्रभारी सलमान चिश्ती काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »