Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पेट्रोल पंप कर्मियों ने शिक्षकों को पीटा

बुलंदशहर/औरंगाबाद, जन सामना संवाददाता। यहां कस्बे के बाहर हाईवे पर चौधरी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप कर्मियों व शिक्षकों में कम तेल को लेकर जमकर मारपीट हुई। खूब लाठी डण्डे चले। गांव इसमाईला निवासी लोकेश पुत्र लखपत सिंह और गांवो में सोना निवासी सोमेन्द्र पुत्र भजन सिंह एस डी पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक है। दोनो शिक्षक स्कूल से औरंगाबाद आ रहे थे। रास्ते में बाईक में पेट्रोल खत्म होने पर चैधरी फिलिंग स्टेशन पर तेल डलवाया शिक्षकों ने बाईक से पेट्रोल निकालकर नापा तो वह कम निकला इस बात पर शिक्षकों व पेट्रोल पंप कर्मियों में कहा सुनी हो गई। बात ज्यादा बढ़ने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने शिक्षकों की लाठी डण्डों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित शिक्षकों ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पेट्रोल पंपो पर ग्राहकों के साथ आये दिन कम तौलने की घटनाये होती रहती है। पेट्रोल पंपो पर चिप लगाकर कम पेट्रोल खुलेआम उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही करने की वजह आपसी फैसला कराकर मामले को रफा दफा कर देती है। ऐसी घटनाओं से नागरिकों में पेट्रोल पंप मालिकों के विरूद्ध रोष व्याप्त है।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें: डीएम

2017.09.14 01 ravijansaamnaस्वच्छता ही सेवा की शपथ अभियान के दौरान दिलायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लक्ष्य एवं पूर्ति विषय पर आयोजित पंचायत सेक्रेट्री, खण्ड प्रेरक, आपरेटर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद की प्रत्येकदशा में अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराना है। यह तभी संभव है जब गांव में निर्धारित शौचालयों का निर्माण शीघ्र हो जो गढ्ढे खोदे गये है उनके सापेक्ष शीघ्र शौचालय मानक के अनुरूप बने साथ ही ग्रामीण शौचालय के शौच प्रारंभ कर उसका उपयोग करना शुरू करें। 

Read More »

साहब भारत इसी तरह तो चलता है

Untitled-1 copyवैसे तो भारत में राहुल गाँधी जी के विचारों से बहुत कम लोग इत्तेफाक रखते हैं (यह बात 2014 के चुनावी नतीजों ने जाहिर कर दी थी) लेकिन अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में जब उन्होंने वंशवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में  “भारत इसी तरह चलता है  ” कहा, तो सत्तारूढ़ भाजपा और कुछ खास लोगों ने भले ही उनके इस कथन का विरोध किया हो लेकिन देश के आम आदमी को शायद इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा होगा। काबिले तारीफ बात यह है कि वंशवाद को स्वयं भारत के एक नामी राजनैतिक परिवार के व्यक्ति ने अन्तराष्ट्रीय मंच पर बड़ी साफगोई के साथ स्वीकार किया, क्या यह एक छोटी बात है? यूँ तो हमारे देश में वंश या  ‘घरानों’ का आस्तित्व शुरू से था लेकिन उसमें परिवारवाद से अधिक योग्यता को तरजीह दी जाती थी जैसे संगीत में ग्वालियर घराना,किराना घराना, खेलों में पटियाला घराना,होलकर घराना,रंजी घराना,अलवर घराना आदि लेकिन आज हमारा समाज इसका सबसे विकृत रूप देख रहा है।
अभी कुछ समय पहले उप्र के चुनावों में माननीय प्रधानमंत्री को भी अपनी पार्टी के नेताओं से अपील करनी पड़ी थी कि नेता अपने परिवार वालों के लिए टिकट न मांगें। लेकिन पूरे देश ने देखा कि उनकी इस अपील का उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर क्या असर हुआ। आखिर पूरे देश में ऐसा कौन सा राजनैतिक दल है जो अपनी पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले एक साधारण से कार्यकर्ता को टिकट देने का जोखिम उठाता है?

Read More »

मशीन व मजदूर के नाम पर उगाही कर रहा कोटेदार !

2017-09-14-01 - - SSP--ration barrra village⇒उपभोक्ताओं ने घटतौली का भी लगाया आरोप
⇒कोटेदार ने कहा कि अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में एक राशन की सरकारी दुकान पर आज राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं ने हंगामा किया और कोटेदार पर कई आरोप लगाए।
बर्रा गांव में राशन की सरकारी दुकान के संचालक राम सजीवन आज राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान राशन लेने आयीं बीना शुक्ला, शान्ती देवी, शोभा शुक्ला, आशा सिंह, कलावती, पारूल सहित अन्य कई राशन कार्ड धारकों ने बताया कि राशनिंग दुकानदार यहां पर लगाई गई अंगूठा स्कैन करने वाली मशीन की कीमत के नाम पर हर राशन उपभोक्ता से उगाही कर रहा है। वहीं दुकान पर कार्य करने वाले मजदूर की मजदूरी भी उगाही करने का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि राशन में घटतौली भी की जा रही है। हंगामा करने के दौरान राशन दुकानदार ने कई राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जबकि उनके दस्तखत बनवा लिए गए। वहीं 70 वर्षीय शोभा शुक्ला ने बताया कि कोटेदार कई बार से उनके हिस्से का राशन नहीं दे रहा है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि कोटेदार यह धमकी देता है कि चाहे कहां शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि मैं सभी अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं।

Read More »

उपेक्षा का शिकार हिन्दी

कहा जाता है कि ज्ञान जितना अर्जित किया जाये उतना ही कम होता है फिर चाहे वह किसी क्षेत्र का हो, सांस्कृतिक हो या भाषायी। लेकिन भाषायी क्षेत्र की बात करें तो हिन्दी भाषा को सम्मान व उचित स्थान दिलाने के लिए हर वर्ष पूरे देश में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। बावजूद इसके हिन्दी को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर सरकारी विभागों में सिर्फ हिन्दी दिवस का बैनर लगाकर हिन्दी पखवाड़ा मनाकर इति श्री कर ली जाती है। यह एक श्रृद्धान्जलि ही हिन्दी के प्रति कही जा सकती है। वहीं न्यायालयी क्षेत्र की बात करें तो वहां भी सिर्फ लकीर ही पीटी जाती है। लिखा पढ़ी में अंग्रेजी प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है अपेक्षाकृत हिन्दी लिखने व बोलने वालों के। यह नारा भी सिर्फ मुंह चिढ़ाने के अलावा कुछ नहीं दिखता कि ‘हिन्दी में कार्य करें, हिन्दी एक….।।’ लेकिन क्या आप जानते हैं कि 14 सितम्बर के दिन ही हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है? कहा जाता है कि जब वर्ष 1947 में भारत से ब्रिटिश हुकूमत का पतन हुआ तो देश के सामने भाषा का सवाल एक बड़ा सवाल था क्योंकि भारत देश में सैकड़ों भाषाएं और हजारों बोलियां थीं और उस दौरान भारत का संविधान तैयार करने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ। संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा बनाए गए। बाद में डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद को इसका अध्यक्ष चुना गया। वहीं डाॅ0 भीमराव आंबेडकर संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी (संविधान का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी) के चेयरमैन थे। संविधान सभा ने अपना 26 नवंबर 1949 को संविधान के अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी। इसके बाद भारत का अपना संविधान 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू हुआ।

Read More »

बिरयानी विक्रेता की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को भेजा जेल

2017-09-13-02 SSP-murderकानपुर, जन सामना संवाददाता। बीते दिनों प्रापर्टी के विवाद मे चचेरे भाई ने भाई की हत्या की थी जिसका खुलासा बाबूपुरवा पुलिस ने कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।
शहर के बाबूपुरवा निवासी गोरेलाल का विवाद अपने चचेरे भाई राहुल से चल रहा था। जिस वजह से कई बार मारपीट भी हो चुकी थी जिसके कारण गोरेलाल के पिता शिवराज को जेल भी जाना पड़ा था। जिसकी वजह से गोरेलाल राहुल से रंजिश मानने लगा था व मारने की ताक मे रहता था। राहुल की किदवई नगर मे बिरयानी की दुकान थी। गोरेलाल को राहुल से बदला लेने के लिये ज्यादा प्लानिंग करने की जरूरत नहीं हुई और गोरेलाल ने राहुल को पचास प्लेट बिरयानी का आर्डर ललित व क्षितिज के जरिये पांच सौ रूपये एडवांस देकर बुक कराया। तय समय अनुसार राहुल यथास्थान आर्डर लेकर निकला था।

Read More »

पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

2017-09-13-01 SSP-sirajiघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पूरे देश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों और उनकी हत्या किए जाने से आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार दोपहर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संजय कुमार को सौंपा। जिसमें बीती 5 सितंबर को कन्नड़ पत्रिका की करीब 30 वर्षों से संपादक रही प्रख्यात सामाजिक कार्यकत्री गौरी लंकेश के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर उनको फांसी दिए जाने की मांग की गई है तथा गौरी लंकेश की हत्या को राष्ट्र विरोधी घोषित करते हुए हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने दिन-प्रतिदिन समाज में बढ़ रही नफरत की फजा को रोकने हेतु सरकार द्वारा विशेष आपसी मेलजोल बढ़ाने वाले सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने गौरी लंकेश की मृत्यु की खबर प्रसारित होते ही अशोभनीय अपमानजनक एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा सक्षम अदालत में चलाए जाने की मांग की गई है।

Read More »

पत्रकार को जान से मारने की धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत दिनों पत्रकार अनिल कश्यप को मथुरा रोड स्थित राजरानी मेहरा गेस्ट हाउस के पास अवैध रूप से चल रहे काॅल सेन्टर के युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में कोतवाल हाथरस द्वारा पत्रकार को धमकी देने की आज तक रिपोर्ट दर्ज न करके धमकी देने वाले अवैध काॅल सेन्टर संचालक एवं गुंडा प्रवृति के युवक के विरूध्द कोई भी कानूनी कार्यवाही न किये जाने को लेकर आज बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय पर जाकर मिला तथा उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने की मांग को लेकर एवं कोतवाल हाथरस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही अमल में न लाये जाने के संर्दभ में एक ज्ञापन भी सौंपा।
एसपी को पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि अनिल कश्यप पेशे से पत्रकार हैं। अखबारों में प्रकाशित काॅल सेन्टरों से सम्बन्धित ठगी करने की खबरों (समाचारों) से बौखलाकर एक काॅल सेन्टर संचालक द्वारा पत्रकार अनिल कश्यप को विगत दिनांक 11-09-2017 को फोन पर गाली गलौज बकते हुये जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र तहरीर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, हाथरस को दी थी।

Read More »

लोक सेवा आयोग द्वारा 2065 चिकित्सकों का चयन

2017.09.13 06 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयासों के फलस्वरूप लोक सेवा आयोग द्वारा 2065 चयनित चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है। जल्द ही इनकी तैनाती प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कर दी जाएगी। इन चिकित्सकों की तैनाती के उपरान्त अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर ढंग से उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जा रही है, ताकि प्रदेश के समस्त अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके और विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव न रहे। 

Read More »

पड़ोसियों के तानों से पीड़ित ने इंडिया मार्का हैण्डपंप को किया बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पड़ोसियों से तानों व धमकियों से आहत पीड़ित ने घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैण्डपंप को बंद कर दिया। उक्त बात की जानकारी पर सदर एसडीएम ने पीड़ित को तत्काल उपस्थित होने की सूचनाभेजी। जिस पर पीड़ित एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हो गया। पीड़ित का आरोप है कि एसडीएम ने उनकी बात व समस्या सुनने के पहले ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिस पर पीड़ित ने उक्त व्यवहार के बावजूद बात सुनने का आग्रह फिर से किया। तो एसडीएम और भी आग बबूला हो गये। साथ ही अपने दोनों गार्डाे से पिटाई करा दी। एसडीएम से उक्त व्यवहार से पीड़ित बेहद आहत है। वही एसडीएम ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। 

Read More »