Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल पंप कर्मियों ने शिक्षकों को पीटा

पेट्रोल पंप कर्मियों ने शिक्षकों को पीटा

बुलंदशहर/औरंगाबाद, जन सामना संवाददाता। यहां कस्बे के बाहर हाईवे पर चौधरी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप कर्मियों व शिक्षकों में कम तेल को लेकर जमकर मारपीट हुई। खूब लाठी डण्डे चले। गांव इसमाईला निवासी लोकेश पुत्र लखपत सिंह और गांवो में सोना निवासी सोमेन्द्र पुत्र भजन सिंह एस डी पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक है। दोनो शिक्षक स्कूल से औरंगाबाद आ रहे थे। रास्ते में बाईक में पेट्रोल खत्म होने पर चैधरी फिलिंग स्टेशन पर तेल डलवाया शिक्षकों ने बाईक से पेट्रोल निकालकर नापा तो वह कम निकला इस बात पर शिक्षकों व पेट्रोल पंप कर्मियों में कहा सुनी हो गई। बात ज्यादा बढ़ने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने शिक्षकों की लाठी डण्डों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित शिक्षकों ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पेट्रोल पंपो पर ग्राहकों के साथ आये दिन कम तौलने की घटनाये होती रहती है। पेट्रोल पंपो पर चिप लगाकर कम पेट्रोल खुलेआम उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही करने की वजह आपसी फैसला कराकर मामले को रफा दफा कर देती है। ऐसी घटनाओं से नागरिकों में पेट्रोल पंप मालिकों के विरूद्ध रोष व्याप्त है।