कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम दुबाई मजरा गढ़ाथा में सोमवार अपराहन मानसिक रुप से परेशान चल रहे गजराज के पुत्र विपिन कुमार 26 वर्ष ने गांव के किनारे तालाब के पास स्थित नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »