अगर वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय में यह भुला दिया जाता है कि मानवाधिकारों का आदर या सम्मान नहीं होगा तो, किसी भी तरह का विकास टिकाऊ साबित नहीं होगा। इन्हीं मानवाधिकारों में ‘निजता का अधिकार’ भी शामिल है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के अनुसार, भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के अंतर्गत ‘निजता का अधिकार’ मूल अधिकारों की श्रेणी में रखा गया है।
भारत सरकार ने भी ‘आरोग्य सेतु’ के माध्यम से कोविद-19 से संक्रमित व्यक्तियों एवं उपायों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। परंतु इसके साथ ही विभिन्न देशों की सरकारों पर नागरिकों की निजता के उल्लंघन का आरोप भी लग रहा है। फ्रांस के सिक्योरिटी एक्सपर्ट और एथिकल हैकर इलियट एंडरसन ने पिछले महीने ट्वीट करके आरोग्य सेतु ऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने दावा किया था कि आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने वालों का डेटा खतरे में है। ऐसे में अब सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप में बग ढूंढने वाले और इसकी प्रोग्रामिंग को बेहतर बनाने का सुझाव देने वाले को एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से 14 साल बाद बच्चों से मिली माॅ
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। 14साल पहले घर से बिछड़ी माॅ के मिल जाने की खुशी में बच्चो की आँख से छलक पड़े आँसू जब कानपुर के सचेंडी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के द्वारा माॅ के मिल जाने की खबर परिजनो तक पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर सचेंड़ी हाईवे पर स्थित सागर ढाबा पर किसी वृद्ध महिला के पाये जाने की सुचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने महिला से पूछताछ कर जानकारी करनी चाही पर वृद्धा सही से बोलने में असमर्थ दिख रही थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा महिला को थाने लाया गया जहाॅ महिला की सेवा भाव कर खाना पानी देकर महिला से दोबारा जानकारी की गयी जिसमे महिला द्वारा आधी अधूरी जानकारी मे थाना घूरपूर जिला प्रयागराज का नाम लिया।
दोना पत्तल मेकिंग मशीन के वितरण के लिए कारीगरों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
इच्छुक उद्यमी 10 जून तक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में करें जमा
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। राम औतार यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे बोर्ड द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से हस्तचालित दोना पत्तल मेकिंग मशीन के वितरण हेतु परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक उद्यमी अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र के साथ (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, संलग्न कर कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59 नया कटरा प्रयागराज मे किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 10 जून, 2020 तक जमा कर दें।
डीएम-सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया लोकार्पण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौर अमरौधा का कायाकल्प द्वारा किये गये सौन्दीकरण का लोकार्पण व फीताकाटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय का कराये गयेे सौन्दीकरण पर मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा की तथा कहा कि यह एक अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने विद्यालय में बनाये गये गार्ड रूम का अवलोकन किया व कहा कि गार्ड रूम में विद्यालय में आने वाले लोगों का रजिस्टर में नाम, पता आदि पूरा ब्यूरो रहे। विद्यालय में बनाये गये खेल मैदान का भी अवलोकन किया तथा कहा कि यह एक अच्छा खेल मैदान है इसकी सुरक्षा व पेड, पौधे लगाकर हरा भरा किया जाये। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पेयजल, विद्युत, पंखा, शौचालय आदि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा किसी भी वस्तु आदि की आवश्यकता हो तो उसे अवगत कराया जाये। विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थित शत प्रतिशत रहे। इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, डीडीओ प्रद्युम्न कुमार यादव, बीएसए सुनील दत्त, बीडीओ अमरौधा भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव राजेश पटेल, प्रिंसिपल आदि उपस्थित रहे।
Read More »डीएम-सीडीओ ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र रूरगांव का किया लोकार्पण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत उपकेन्द्र रूरगांव का कृटिकल गैप्स, पंचायत निधि के द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत कराये गये सौन्दीकरण का लोकार्पण व फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द्र का कराये गये सौन्दीकरण पर मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा की तथा कहा कि यह कार्य बहुत ही अच्छा कराया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की यही मंशा है कि जो विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि जो पुराने हो गये है उनका कायाकल्प द्वारा सौन्दीकरण कराया जाये जिससे कि वह एक नये के रूप में दिखे। उन्होंने कहा कि उपकेन्द्र में वृक्षारोपण भी किया जाये जिससे कि आने वाले लोगों को छाया आदि उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि इसकी देख भाल भी अच्छी तरीके से की जाये। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राहुल देव अग्निहोत्री, एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, डीडीओ प्रद्युम्न कुमार यादव, बीएसए सुनील दत्त, बीडीओ अमरौधा भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव अनिल कटियार, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
Read More »संभावित बाढ़ से निबटने के लिये कार्ययोजना तैयार कर कराये उपलब्ध: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ क्षेत्रों के अनुश्रवण हेतु स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में संभावित बाढ़ से निबटने हेतु अभी से तैयारियां पूर्ण कर लें। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस संबंधित विभागों द्वारा अभी तक अपनी कार्य योजना नही दी गयी है वह 7 जून 2020 तक हर हाल में सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दे। इस कार्य में सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा काल से पूर्व सभी बन्धों का निरीक्षण कर तटबन्धों/बन्धों के कटान एवं दरारों को रोकने हेतु प्रभावी उपाय किये जायें।
डीएम ने टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा के लिए टीम का किया गठन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टिड्डी दल की बैठक की समीक्षा की। बैठक में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा के लिए टीम का गठन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा टिड्डी दल से फसलों की सुरक्षा के लिए उपाय व रोकथाम की कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए ताकि फसलों को टिड्डी दल के आक्रमण से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी को जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि टिड्डी दल मध्य प्रदेश के दतिया जिले से उत्तर प्रदेश के झांसी एवं सोनभद्र जिले में प्रवेश कर चुका है, वर्तमान में झांसी जनपद की मोट तहसील से होते हुए नोटा, सेंदरी गांव होते हुए परौछा डैम पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में जनपद दोसा के सिकराई विकासखंड में इसकी लोकेशन प्राप्त हुई है, जोकि अनुकूल परिस्थितियों में आगरा जनपद में प्रवेश कर सकता है।
वृक्षारोपण की कार्ययोजना शीघ्र कराये उपलब्ध: डीएम
10 जून तक हर हाल में गढ्ढे खुदान का कार्य किया जाये पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस, वृक्षारोपण आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूसरे राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों की डाटा फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए तथा जो निगरानी समितियां ग्राम पंचायतों में लगाई गई हैं उनकी प्रापर तरीके से मानीटरिंग की जाये वह आने वाले लोगों की सूचना दे अगर कोई भी इस कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन में जो खाना बनाया जा रहा है वह मीनू के तहत ही बनाया जाये। खाना बनाने व पैकिंग करने वालो का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर कराते रहे।
पं0 दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ पाने हेतु इच्छुक व्यक्ति ऋण आवेदन पत्र जमा करें
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। डा0 प्रज्ञा पाण्डेय जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने अवगत कराया है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु संचालित पं0 दीनदयाल स्वरोजगार योजना/दुकान निर्माण योजना/टलरिंगशाप योजना/लाड्री योजना के अंतर्गत लाभ पाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों(लाड्री योजना केवल धोबी समाज के व्यक्तियों के लिये ही है) जो कानपुर के स्थाई निवासी हो के ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होनें बताया है कि जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हों, वह निर्धारित प्रारूप में अपना फोटो चस्पा कर ऋण आवेदन पत्र, जाति एवं आय प्रमाणपत्र तथा राशन कार्ड/निर्वाचन परिचय पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति सहित दो प्रतियों में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास)/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, 14 लखनपुर कानपुर नगर में दिनांक 15 जून,2020 तक जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया है कि स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अनुदान 10000/-तथा योजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण व्याज पर उपलब्ध कराया जायेगा। शेष बैंक ऋण होगा।
Read More »आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय हेतु पुनर्नवा फाउन्डेशन संस्था नामित मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड की महत्ता और जन जागरूकता के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पुनर्नवा फाउन्डेशन के सहयोग से पात्र नागरिकों तक उक्त सुविधाएं पहुंचाने का निर्णय लिया है। ’’स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान’’ के अन्तर्गत लोगों के मध्य पहुंचकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक कर आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के कार्य में पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी।
Read More »