Friday, November 15, 2024
Breaking News

वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है- लोकेश अवस्थी

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में संचालित रामा एजूकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल व प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी सहित वरिष्ठ अध्यापक अन्नू दीक्षित ने वृक्षारोपण करवाया। रामा एजुकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। रामा एजुकेशन के हेड लोकेश जी से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे। साथ ही उन्होंने बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए रामा एजूकेशन स्कूल परिसर में 150 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जो चेयरमैन अवधेश शुक्ल के साथ रामा एजुकेशन कालेज ने अपना संकल्प पूरा किया कालेज में लगाये गये 150 पेड़ो में कई प्रकार के पेड जैसे सागौन, अशोक, चितवन, हर श्रंगार, कदम्ब, फाइकस वेजामिया, वाटर ब्राश, वाटर पाम, कटहल, आम, चपरेसिया, इसके उपरांत संवाददाता ने लोकेश अवस्थी से बात की तो छात्राओं/छात्रो को संबोधित करते हुये कहा वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है। जो हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली रहे ताकि और लोगों को भी वृक्षारोपण करने की इच्छा जाग्रत हो और और भविष्य संभाला जा सके। इस मौके पर चेयरमैन अवधेश शुक्ल रामजी तिवारी, सौरभ, अभय, साहुल, अवनीश, अमन आदि लोग वृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे।

Read More »

बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 18 अगस्त को सड़क किनारे जलती हुई मिली महिला रिजवाना की हत्या का किया खुलाशा, पुलिस बकेवर ने चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने आरोपी रशीद को पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रसीद से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतका रिजवाना से वह प्रेम करता था रिजवाना की शादी हो जाने के बाद भी दोनो प्रेम करते थे आरोपी रशीद ने अपने ममिया ससुर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसको वह नही दे पा रहा जिसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका रिजवाना के पास फोन करके उसको घर से रुपये लेकर भाग जाने को कहा रिजवाना घर से भाग के अपने प्रेमी रशीद से मिली रशीद ने रिजवाना से 8 लाख रुपये व 1 लाख 24 हजार के आभूषण लेने के बाद रिजवाना की हत्या कर दी और उसके शव पर जलनशील पधार्थ डालकर रिजवाना के शव को जला दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया था पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा।

Read More »

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से बेघर लोग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। बारिश के वजह से जनपद के कई इलाकों में बने मकान गिर गये है। सबसे ज्यादा नुकसान इटावा जनपद के इकदिल के ग्राम कुशगंवा में 3 जगह 30 साल से बने कच्चे मकान अचानक तेज बारिश के वजह से गिर गये जिससे कच्चे मकान में रहने वालों का खाने पीने का सामान दब गया। जिसकी वजह से कच्चे मकान में रहने वाले लोग घर के बाहर रहने को मजबूर है। वही जनपद के शहरी इलाके में एक मकान गिर जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी समेत सदर एसडीएम समेत नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और सभी अधिकारियों ने बचाव कार्य जारी किया गया जिसके बाद मकान से मलवा हटवाया गया।

Read More »

घर से खेलने के लिए निकले दो मासूम बालक अचानक गायब

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। बुधवार सुबह मकरंदपुर बंथ गांव में घर से खेलने के लिए निकले दो मासूम बालक अचानक गायब हुए बालकों के लापता होने से उनके परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ बालकों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर बंनथा गांव निवासी जयकरण ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की सुबह करीब आठ बजे उसके भाई बाबूराम का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक गांव के ही निवासी मुन्ना पाल के आठ वर्षीय पुत्र अनुराग के साथ घर से बाहर खेलने के लिए गया था काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उन लोगों को काफी चिंता हुई तो गांव वालों के सहयोग से उक्त दोनों बच्चों की गांव व आसपास तलाश की गई लेकिन दोनों बच्चों का कहीं सुराग नहीं लगा। दोनों बच्चे मैथा कस्बा स्थित भास्करानंद विद्यालय में पढ़ते हैं। अभिषेक कक्षा आठ का छात्र है जबकि अनुराग कक्षा दो का। अभिषेक मटमैले रंग का लोगों वा सफेद रंग की सेंडो बनियान पहने हुए हैं। वही अनुराग ने नीले रंग का हाफ पैंट एवं हरे रंग की गोल गले की टी शर्ट पहन रखी है। प्रभारी कोतवाल इंद्रपाल सिंह ने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More »

भाजपा सरकार में पुलिस की दबंगई फोटो स्टेट के रूपये लेने पर मारपीट

आक्रोशित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायतपत्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा सरकार में पुलिस पर जनता ने लगाया दबंगई को आरोप, आक्रोशित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिस उत्पीडन रोकने के लिए गुहार लगायी।
गुरूवार की दोपहर शिकोहाबाद क्षेत्र सुदामापुरी निवासी विनोद कुमार के साथ दर्जनों दुकान दारों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होने कहा कि थाना शिकोहाबाद के मुन्सी नरेन्द्र गौतम द्वारा आकाश सक्सैना नामक फोटे स्टेट दुकानदार के साथ मारपीट कर थाने ले जाना जहाॅ उसके साथ उत्पीडन करते हुए आगे देखने की बात कही। आक्रोशित दुकानदारों को देख उसको छोड दिया गया। आरोप लगाया कि थाने के लोग फोटो स्टेट की दुकान पर फ्रीम में फोटो स्टेट कराना चहाते है। रूपये माॅगने पर मारपीट करते है। येसा ही आकाश के साथ किया गया था। थाने की फोटो स्टेट के 60 रूपये लेना उसको महंगा पड गया। शिकायत करने वालों में देवेन्द्र कुकार संदीप कुमार, राजू विनय कुमार, निर्दोष , सुरेन्द्र आदि दर्जनों लोग थे।

Read More »

निर्माणधीन मेडीकल कालेज का नाम अटल के नाम पर हो की माॅग

भाजपा नेताओं ने मुख्यमन्त्री के नाम दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाईयों ने मुख्यमन्त्री के नाम जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें जनपद में निर्माणधीन मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पीटल का नाम कारण पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किये जाने की माॅग की है।
भारतीय जनता पार्टी महानगर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने नेत्त्व में दर्जनों भाजपा नेता गुरूवार की दोपहर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय दबरई पहुंच कर एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम दिया। जिसमें भाजपा नेताओं ने माॅग की है। कि जनपद में केन्द्र व प्रदेश की सरकार के सहयोग से एक मेडिकल काॅलेज, हाॅस्पीटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आस-पास के सैकडों गांव व जिलों की सीमाओं तक रोगियों की सेवा में कार्य करेगा। उक्त नवनिर्माणधीन मेडिकल कालेज का नामकरण स्व0 पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से किया जाना लाखों -लाख भावनाओं के अनुरूप होगा।

Read More »

परीक्षाफल घोषित न होने पर दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टूण्डला क्षेत्र बंशीधर महाविद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें परीक्षाफल घोषित कराने की माॅग की है।
बताते चले कि विगत स0 2017-18 में बंशीधर महाविद्यालय के लगभग 100 बच्चो ने बीए- द्वितीय वर्ष, बीकाॅम द्वितीय वर्ष की परीक्षा चौधरी मुल्तानसिंह महावि़द्यालय में परीक्षा केन्द्र होने पर दी थी। लेकिन आज तक परीक्षा फल घोषित नही किया गया है। जबकि महाविद्यायल प्रबन्धक प्रार्चाय सन्तुष्टि पूर्ण जबाब भी नही दे रहे है। इस कारण गुरूवार को शिवानी शर्मा कुमकुम आंकाक्षा जैन सृष्टि चतुर्वेदी के साथ -साथ दर्जनों छात्र-छात्रों ने जिला धिकारी नेहा शर्मा से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का आग्रय किया है। वही छात्राओं ने बताया सामूहिक नकल होने का हवाला भी दिया है। जबकि परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे।

Read More »

मारपीट में मासूम सहित दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में मासूम बच्चे सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग गुरूनगर निवासी 37 वर्षीय बसन्तसिंह पुत्र राजकरनसिंह को बल्ले नामक युवक ने मारपीट कर सिर फोड दिया। जिससे वह लहु-लुहान हो गया। घायल बसन्त ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का उपचार डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। घायल की माने तो बल्ले दबंगई के चलते शराब के लिए रूपये माॅग रहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। वही दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला तुर्किया निवासी रामरतन के सात वर्षीय पुत्र सचिन को बच्चो को लेकर हुए विवाद में अवदेश नामक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। सचिन के परिजनों ने भी मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल बालक का जिला अस्पताल में उपचार , डाक्टरी परीक्षण भी कराया।

Read More »

विद्युत करंट लगने से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में विद्युत करंट लगने से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी 18 वर्षीय राजेश उर्फ राजा पुत्र चन्द्रवीर अपने घर पर विगत रात्रि में विद्युत लाइट सही कर रहा था। उसी दौरान उसको जोरदार करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जिसको परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

घर पर सो रही किशोरी के ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ झुलसी

पड़ोस के युवक पर लगाया परिजनों ने आरोप थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला में घर की छत पर सो रही किशोरी के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर बुरी तरह से झुलसा दिया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी राजपाल अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। उसकी 17 वर्षीय पुत्री कु0 दीक्षा विगत रात्रि में अपने घर की छत पर सो रही थी। अर्धरात्रि के बाद किशोरी के चीखने की आवाज आयी। तो परिजनों में हडकम्प मच गया, देखा तो दीक्षा बुरी तरह से तेजाब से झुलसी हुई थी। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुचे चैकी प्रभारी सुहाग नगर संजय सिंह झुलसी किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गये। जहां उसकी हालत नाजुक देखने के बाद उपचार के लिए आगरा भेजा गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पडोस के ही अभिषेक नामक युवक पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है मकान स्वामी सियाराम की बच्चा का भी हाथ झुलस गया है। जो उसके पास ही सो रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »