हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित रावत नगर कालौनी में आज एक मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री की विद्युत करन्ट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना की खबर से भारी हडकम्प मच गया।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित रावत कालौनी में एक निर्माणाधीन मकान में निर्माण कार्य व पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। उक्त कार्य में गांव चन्दपा निवासी करीब 50 वर्षीय राज मिस्त्री सन्तोष पुत्र भीकमपाल कार्य कर रहा था और इसी दौरान उसे विद्युत करन्ट लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं मकान मालिक द्वारा उपचार को लाये उक्त राजमिस्त्री का बागला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने के बाद मृत घोषित करने के बावजूद भी वह उसे रैफर कराकर आगरा को ले गया।
महिला कुश्ती प्रतिभागियों ने जब पुरूष कुश्ती प्रतिभागियों को दाव पेंच से पटका तो बजी तालियां
कुश्ती एक अति प्राचीन खेल व मनोरंजन का साधन सभी को भाता है
कुश्ती विधा महिलाओं को ताकतवर व सशक्तीकरण पर देता है विशेष बल: हरिनारायण पाठक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा स्थित ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय के प्रांगढ़ में ग्रेपलिंग एसोसिएशन कानपुर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विगत तीन दिवसीय कुश्ती, पहलवानी, ग्रेपलिंग, योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय ग्रेपलिंग प्रशिक्षण के आज अतिम दिन समापन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दो महिला व दो पुरूषों को परस्पर हाथ मिलवाकर कुश्ती खेल का शुभारंभ किया तथा कहा कि कुश्ती एक अति प्राचीन खेल कला एवं मनोरंजन का साधन है जो प्रायः दो व्यक्तियों के बीच होता है जिसमें खिलाडी अपने प्रतिद्धंदी को पकडकर एक विशेष स्थिति में लाने का प्रयत्न करता है। कुश्ती खेल एक प्राचीन विधा है। कुश्ती में अनेक दावपेंच होते है जिनका जानना जरूरी होता है। खेल हमारे दिनों को जोडता है खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए। कुश्ती का खेल सभी को भाता है।
किसान दिवस का आयोजन 20 जून को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में किसान दिवस का आयोजन 20 जून को विकास भवन के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से 2 बजे तक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में कृषि सेक्टर से जुडे विभाग सिचाई, ऊर्जा, मत्स्य, पशुपालन, रेशम, उद्यान, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी सहित कृषि वैज्ञानिक, लीड बैंक के मैजेजन आदि भी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।
Read More »प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया-जून 2018 हेतु प्रवेश कार्य 18 जून 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून सोमवार सायं 5 बजे तक निर्धारित की गयी है। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य ज्योति किरन टोप्पो दे दी है।
Read More »अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई
ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ापुर रोड अकबरपुर स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने शहर काजी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी परवेज अहमद, क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती पाण्डेय आदि ने भी जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।
डाक विभाग द्वारा ’ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता
’मेरे देश के नाम खत’ लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम
डाक निदेशक केके यादव ने जोधपुर में किया शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। अपने देश के प्रति आपके मन में कई खूबसूरत विचार उमड़ते होंगे। अब इन मनोभावों को आप खत के रूप में कागज पर भी लिख सकते हैं। डाक विभाग की ’ढाई आखर’ राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता के तहत ’मेरे देश के नाम खत’ लिखिए और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर में इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहीं। 15 जून से 30 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बैनर का श्री यादव ने लोकार्पण किया और तमाम बच्चियों को लिफाफे देकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
राशन डीलर को पीटा मशीन भी तोड़ी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के नवीपुर खुर्द क्षेत्र में राशन वितरण कर रहे एक राशन दुकानदार के पास राशन लेने आये उपभोक्ता का अंगूठा ईटीएम मशीन से मैच नहीं होने से आक्रोशित उपभोक्ता के नामजद पुत्रों ने राशन डीलर से मारपीट ही नहीं कर दी बल्कि ईटीएम मशीन को भी तोड दिया।
उक्त घटना की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से करते हुए राशन डीलर सोरनलाल निवासी नवीपुर खुर्द ने कहा है कि वह नवीपुर खुर्द विभवनगर कालौनी का राशन दुकानदार है और आज सुबह राशन वितरण कर रहा था तथा सुबह साढे 11 बजे राशन कार्ड धारक एक महिला अपने पुत्र के साथ राशन लेने आयी और उसका 10-15 बार अंगूठा ईटीएम मशीन से मैच न होने पर कार्ड धारक से कहा गया कि 22 जून के बाद राशन मिलेगा लेकिन तभी उसके पुत्र ने उसके साथ मारपीट कर दी और मशीन को जमीन पर मारकर तोड दिया और नाली में फेंक दी। अब राशन वितरण कार्य ठप्प हो गया है।
पडोसियों पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव नगला ताल में एक व्यक्ति ने अपने ही पडोसी पर एकराय होकर लाठी डंडों से मारपीट और जान से मारने की धमकी का अरोप लगाया है। शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में गांव नगला ताल निवासी सतीश दीक्षित पुत्र ओमप्रकाश दीक्षित ने अपने ही पडौसियों को नामजद करते हुए कहा है कि वह सुबह अपने घेर से निकलकर घर की ओर जा रहा था। तभी नामजदों ने एकराय होकर उसे पकड लिया और गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई सतीश्ज्ञ की मां को भी नामजदों ने धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे उन्हें चोटें आई। नामजद इतने पर भी शांत नहीं हुए और जान से मारने की नीयत से घर में खींच ले गये। जहां कमरे में बंद कर सतीश के ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसे आग लगाने की कोशिश करने लगे। मगर शोर शराबा होने पर ग्रामीण एकत्र हो गये और पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश को कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान मौका पाकर आरोपी भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने अपने ही तीन लोगों को नामजद किया है।
Read More »डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों संग किया फ्लैग मार्च, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र व मेयर नूतन राठौर ने नालबंद चैकी से लेकर ईदगाह तक फ्लैग मार्च किया। डीएम ने नमाज के समय नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का निरीक्षण के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
शुक्रवार की शाम डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र संग मेयर नूतन राठौर, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार के साथ नालबंद चैकी से पैदल गस्त की। ईद से पूर्व ही सारी व्यवस्थाऐ दुरस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने नालबंद चैकी, घंटाघर, सदर बाजार व ईदगाह का निरीक्षण किया।
आज मनाया जायेगा ईद का त्यौहार
शुक्रवार को खरीददारी के लिये बाजारो में उमड़ी भीड़
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में ईद आज शनिवार को उत्साह के साथ मनाई जायेगी। ईद के चांद की तस्दीक न होने के चलते अब ईद 16 जून को मनाई जायेगी। उधर ईद को लेकर बाजारों में जमकर खरीददारी चली। सुबह दुकानें खुलने से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीददारी का दौर चला। हर उम्र के लोगों ने खरीददारी का उत्साह दिखाया। अलावा इसके घरों में ईद के दस्तरख्वान पर विभिन्न व्यंजनों को लेकर तैयारियां चलीं। सेवई, शीर के लिये मेवा तैयार की गई। शहर मुफ्ती अब्दुल अलीम ईसा ने बताया कि 16 जून को ईद मनायी जायेगी।