Saturday, November 2, 2024
Breaking News

दक्षिण पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को भेजा जेल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में चोरी की बाइक सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। पकडे गये चोरो में दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर निवासी गोलू उर्फ सुमित पुत्र राकेश, थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी भूपेन्द उर्फ डिप्टी पुत्र शैलेन्द्र से चाकू भी बरामद किया गया। वही रामगढ़ क्षेत्र के अजमेरी गेट निवासी इन्साफ पुत्र साबूद्दीन को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों लोगो के खिलाफ दक्षिण पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेजा। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र के करन सिंह का नगला निवासी राजकुमार पुत्र रामजीलाल, सत्कार टाकीज निवासी हरी शंकर पुत्र पूरनसिंह, नारखी के त्रिलोकपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सत्यवीर को शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

गाय चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट तिराहा पर गाय चोरी करने आये तीन लोगो को क्षेत्रीय लोगो द्वारा मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्जकर जेल भेजा।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट तिराहा निवासी रामकिशोर उर्फ रामू पुत्र स्व0 श्याम लाल के घर पर रविवार की तडके तीन लोग गाय चोरी कर ले जा रहे थे। उसी दौरान चोरो पर नजर पडोरियों को पड गयी। शोर करने पर क्षेत्रीय लोगो व परिजनों एकत्रित हो गये। जिन्होने ने गाय चोरो के साथ मारपीट करते हुए पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पकडे गये गाय चोरो में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र गांव नईतोर निवासी रामबाबू पुत्र भगवान सिंह उसकी पत्नी गुडिया पुत्र देवेन्द्र बताया गया। पुलिस ने उक्त लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Read More »

अधिक शराब का सेवन करने से युवक अचेत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद पर अचेत हालत में पडे एक युवक को उपचार के लिए इलाका पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवक ने अधिक शराब का सेवन किया हुआ प्रतित होता है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद के समीप सड़क के किनारे लगभग 25 वर्षीय एक युवक अचेत हालत में पडा हुआ था। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस अचेत युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गयी। जहां होश आने पर उसने अपना नाम थाना रामगढ़ क्षेत्र के मदीना कालौनी निवासी मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद इकवाल बताया।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत प्यार में धोखा खाने से किया विषपान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग थाना क्षेत्र में दो लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह भी अचेत हो गये, जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी सौपली के 25 वर्षीय पुत्र राजू ने परिजनो से कहासुनी होने पर नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत पुत्र को उसकी मां परिजनों की सहायता से उपचार के लिए जिला असपताल लेकर आयी। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के लालपुर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय रूकसार नामक युवती ने प्यार में धोखा खाने से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन बीमारी के चलते दवा का सेवन से बीमार होने की बात कह रही थी। वही अस्पताल में आये एक युवक उस से फोन गायब करने की बात कहकर निकल गया। लोगो में चर्चा भी कि युवक प्यार में धोखा दे रहा है। जिससे वह नाराज होकर उक्त कदम उठाया।

Read More »

पूर्व सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री के माध्यम से नव वर्ष बधाई के लिखित संदेश का महाअभियान का शुभारम्भ किया।

2016-11-27-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज रविवार को हिन्दी भवन अकबरपुर कानपुर देहात में राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता अपने सैकड़ों युवा साथियों एवं नरेन्द्र सिंह कुश्वाहा (पूर्व सैनिक) सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने इस नव वर्ष में एक अनोखे अभियान का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया जिसमें कानपुर देहात के हजारों युवा एवं बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से 24 घण्टे दिन-रात हमारी सेवा करने वाले सैनिकों को नव वर्ष के लिखित बधाई संदेश भेजेंगे जिसमें संदेश भेजने वाले का फोटो सहित पूरा ब्योरा एवं बधाई संदेश होगा।      

Read More »

छत से गिरकर दो बच्चिया घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग थाना क्षेत्र में दो बच्चे छत से गिरकर घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के मौहल्ला मुरली नगर निवासी कल्लू की चार वर्षीय पुत्री कु0 खुशी अपने घर की छत पर खेल रही थी। उसी दौरान अचानक खेलते समय छत से नीचे गिर गयी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी। घायल बच्ची को उसके परिजनों द्वारा आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के कोहनूर रोड निवासी नयाब की चार वर्षीय पुत्री कु0 इकरा भी अपने घर की छत पर परिजनों के साथ धूप में खेल रही थी। वह भी अचानक खेलते समय नीचे गिर गयी। जिसको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।

Read More »

स्व. महेश भारद्वाज की स्मृति में हुआ आयोजन

2016-11-27-02-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा स्व. महेश भारद्धाज की स्मृति में 10वां स्थापना एवं मण्डल स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर के पालीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। जिसमें दूर दूूर से आये अतिथिगणों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
कार्यक्रम में सवर्ण बंधुुओं की एकजुटता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में ब्राहा्रण, क्षत्रिय, जैन, वैश्य, कायस्थ, पूंजीपति उद्योगपति, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक, आफीसर्स, कर्मचारी, अधिवक्ता, प्रोफेसर्स, अध्यापक, डाक्टर्स, इंजीनियर्स, वैज्ञानिक, किसान आदि की सहभागिता रही। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सवर्णो का मान-सम्मान बढ़ाना ही संगठन का प्रथम लक्ष्य है तथा सवर्णो द्वारा दलित पिछड़ों की चरण वन्दना का विरोध ही संगठन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में शामिल शिक्षाविदों, प्रमुखजनों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। 

Read More »

एनसीसी ने अपनी 68वीं वर्षगांठ मनाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विश्व में युवाओं के सबसे विशाल संगठन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने 27 नवम्बर को अपनी 68वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर नई दिल्ली में इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षा सचिव जी मोहन कुमार और एनसीसी के महानिदेशक मेजर जनरल जे एस संधू ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर में अन्य स्थानों पर भी कैडेटों के जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक विकास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एनसीसी ने अंग दान के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किए।

Read More »

जनजागरण एवं विकास संस्थान द्वारा भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर हुआ चिन्तन बैठक का आयोजन

भारत बन्द जन कल्याण विरोधी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जनजागरण एवं विकास संस्थान ने राजनीतिक दलों द्वारा 28 नवम्बर 2016 को प्रायोजित भारत बन्द का विरोध करते हुए कहा है कि काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों का विरोध हमारे राजनीतिक दलों की मानसिकता को दर्शाता है और उनका भारत बन्द जन कल्याण विरोधी है। देश की अर्थव्यवस्था एक लम्बे अर्से से न केवल काले धन और भ्रष्टाचार से जूझ रही थी बल्कि वंचित और गरीब वर्ग समान्तर अर्थव्यवस्था का शिकार होने के कारण विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पर रहा है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अति गोपनीय रूप से 8 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 रूपयें के नोट चलन से बाहर कर दिए जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।
उक्त बातें जनजागरण एवं विकास संस्थान के प्रबंधक आशीष सेंगर द्वारा मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित संस्थान के कार्यालय पर भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर आयोजित एक चिन्तन बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बन्दी लागू करने से न केवल काला धन बाहर निकला है बल्कि भ्रष्टाचारियों की आर्थिक कमर टूट गई है। डाॅ.जसीम मोहम्मद ने कहा कि केन्द्र मे सत्ता परिवर्तन के बाद से 

Read More »

नोटबंदी का फैसला साहसिक

जब से 500 व 1000 के पुराने नोट बन्द कर नए नोट चलाने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है, तब से हर ओर इसी प्रकरण की चर्चा आम है। कोई प्रधान मंत्री के इस फैसले की आलोचना कर रहा है तो कोई उनके फैसले की सराहना करते नहीं थकता। हालांकि आम जन की बात करें तो परेशानी का सामना करते हुए भी प्रधानमंत्री जी के फैसले का स्वागत करने वालों की संख्या ज्यादा है। आम जन का कहना है है कि मोदी का कदम तो अच्छा है लेकिन व्यवस्थाओं में पूरी तैयारी न होने से परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि जिन लोगों ने अकूत धन इकट्ठा कर लिया है वो उसे खपाने की जुगत में लगे हैं और जिनके पास कुछ ही धन है वो बैंकों में जमा करने व बदलवाने में प्रयासरत है। वहीं विपक्ष की बात करें तो वह केन्द्र सरकार को घेरने की जुगाड़ में लगा है लेकिन आम जन का सहयोग नहीं मिल रहा है इस लिए उसे मुंह की खानी पड़ रही है। पुराने नोट बन्दी के बाद से मचे हो हल्ले की सत्यता परखने के लिए मोदी जी ने नोटबंदी देश की राय जानने के लिए मोबाइल एप लांच करवाया और उसपर जो सर्वेक्षण कराया उस पर मात्र 24 घंटे के भीतर ही पाँच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय प्रकट कर दी। परिणामतः 93 प्रतिशत से अधिक लोगों ने विमुद्रीकरण का समर्थन किया है। जिसके चलते केंद्र सरकार को उत्साह मिला है और प्रधानमंत्री ने स्वयं इस परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे लोगों का मूड पता चलता है।

Read More »