Sunday, November 17, 2024
Breaking News

समाजवादी सदस्यता अभियान में जुटे कार्यकर्ता

2017.06.27 02 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने सूबे की भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए भाजपा को तानाशाह बताया और देश की लोकतांत्रिक व्यदिवस्था के लिए नुकसानदेय करार दिया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्तओं ने समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत  लोगो को प्राथमिक सदस्यता दिलाई। संदीप यादव, रजनीश यादव, अजित सिंह, अरुण वर्मा आदि ने समाजवादी पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई। समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता मुख्य रूप से लोहियावाहनी के संजय यादव, मनुदेव ठाकुर ,दीप सिंह राणा ,अनुराग चैहान, राहुल सैनी आदि रहे।

Read More »

ईद की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की मांगी दुआ

2017.06.26 06 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार सहित देश की सलामती की दुआ मांगी। ईदगाह शिवली में नामाजियों को नमाज अदा कराई इसके बाद छोटे, बडे, वृद्ध लोगों ने एक दूसरे के गले मिल लोगों को मुबारक बाद दी। पवित्र माह रमजान के बाद आयी ईद को मुस्लिम समुदाय ने सुबह स्नान कर नये कपड़े पहन कर मस्जिद, ईदगाह पर इकट्ठा हुए और जैसे ही नमाज पढने का समय हुआ तो जमात मे खडे होकर अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार समेत मुल्क की सलामती की दुआ मांगी और एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। सभी ईदगाह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही। इस दौरान शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारक़ वाद दी। कोतवाल के स्नेय प्यार पाकर मुस्लिम भाईयो ने अमन चैन से ईद मनाई। इस  दौरान  नफीस खान, इरफान खां, रियाज, नूर आलम खां, शोएब, शीबू खां, आफताब सैफ आदि कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

2017.06.26 04 ravijansaamnaईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिएः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ापुर रोड अकबरपुर स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने शहर काजी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद उल फितर प्रेम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती 

Read More »

गोंड समाज ने मनाया महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

2017.06.24. 1 ssp durgavatiकानपुर, अर्पण कश्यप। जिसे आज समाज भूल चुका है, जिसे आज के बच्चे पहचानते भी नहीं हैं, उस विरांगना को याद कर श्रृद्धांजलि देते हुए बिगत दिनों अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय इतिहास में महारानी दुर्गावती का नाम बहुत ही सम्मान के लिया जाता है। 5 अक्टूबर 1524 को महोबा में जन्मी दुर्गावती बचपन से ही बहुत साहसी थी। उन्हें बचपन से ही शिकार खेलने का शौक था, उनके पराक्रम की कहानियाॅ दूर दूर तक फैली हुई थी। दुर्गावती ने युद्ध भूमि में अपने पुत्र को अपने सामने दुश्मनों के हाथों मरते देखने के बावजूद अपनी लड़ाई जारी रखी थी और स्वयं लड़ते लड़ते हुए 24जून 1564 को वीरगति को प्राप्त हो गयी थीं।

Read More »

सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा शोरूम

हरदोई, जन सामना ब्यूरो। बिजली समस्याओं से निजात पाने के लिए हरदोई स्थित राॅयल एनफील्ड शोरूम में सौर ऊर्जा से लाइट और पंखे संचालित किया जा रहा है।
राॅयल एनफील्ड शोरूम के मालिक निहाल ने बताया कि बिजली बचत के साथ ही ये सौर प्लांट लगभग पांच यूनिट बिजली रोजाना पैदा करता है जो मौसम पर निर्भर करता है। यह सब कैम के पहल से ही संभव हो सका जिसके अंतर्गत सोलर इन्वेर्टर जिसका नाम ‘ब्रैइनी इको‘ है जिसे शोरूम में विस्थापित किया गया है।

Read More »

पति नहीं कमाता साहब उसे सबक सिखा दो

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव गोपालपुर निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सुलह कराने के लिए पति को ढूंढ रही है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में गोपालपुर निवासी बविता पत्नी प्रदीप ने कहा है कि उसका पति चार-चार महीने को बाहर चला जाता है, कुछ भी कमाकर नहीं लाता है। किसी प्रकार वह मेहनत कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। जब भी पति बाहर से आता है तो उसके कमाए रूपयों को लेकर फिर भाग जाता है। जिससे वह काफी परेशान है। बविता ने अपने पति को सुधारने हेतु पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

जितना टैक्स ज्यादा होगा, उतना ही भ्रष्टाचार भी ज्यादा होगा-व्यापारी

2017.06.23 08 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस मैटल एसोसियेशन की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अशोक बागला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखे गये और कहा कि जितना टैक्स ज्यादा होगा उतना ही भ्रष्टाचार भी ज्यादा होगा। बैठक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को दिये गये पत्र में कहा गया है कि आज तक किसी भी सरकार ने व्यापारी की बात को नहीं सुना है, व्यापारी की सुनें। जीएसटी रिटर्न इंगलिश में दाखिल होगा लेकिन 80/85 प्रतिशत जनता जिसमें (मध्य वर्ग, अल्पसंख्यक, किसान) बिना पढ़ा लिखा है और न ही कम्प्यूटर चलाना जानता है। 

Read More »

कड़ी सुरक्षा में हुई जुमा अलविदा की नमाज

2017.06.23 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। रमजान के मुबारक माह के दौरान आज जुमा अलविदा की नमाज कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अता की गई और अमन में चैन, सुख, शांति की दुआयें की गईं। शहर भर के अलावा जिले भर में मस्जिदों पर जुमा की नमाज पूरी शिद्दत के साथ अता की गई। रमजान के पाक महीना में अल्लाह की इबादत करने पर दुआयें कबूल की जाती हैं और रमजान माह में लाखों लोग रोजा रखकर खुशहाली की दुआयें करते हैं तथा पाक रमजान माह में आज जुमा अलविदा की नमाज शहर की जामा मस्जिद पर अता की गई। नमाज में सैकडों लोगों की संख्या में जहां भारी भीड थी वहीं हजारों हाथ अल्लाह की अकीदत में उठे और मुल्क में अमन चैन, समृद्धि, शांति तथा खुशहाली 

Read More »

तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ीः5 दबोचे

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव जनसोई नहर के पास एक खण्डहर स्कूल में चल रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है और 5 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचा व उपकरण भी बरामद किये हैं। कोतवाली में आज उक्त छापामार कार्यवाही के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ गश्त व अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने गांव जनसोई नहर पुल के पास बने एक खण्डहर स्कूल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा और घेराबंदी कर मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Read More »

साले को नशीला पदार्थ खिलाकर छीने 22 हजार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद फिरोजाबाद थाना नारखी क्षेत्र के गांव बन्नागढ़ी निवासी एक व्यक्ति कोतवाली क्षेत्र के गावं गिजरौली में अपनी रिश्तेदार के यहां पर ढकेल खरीदने आया था कि उसके रिश्ते में लगे बहनोई ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़ित पर रखे 22 हजार रूपये निकाल लिये और पीड़ित को आगरा रोड़ स्थित एक नाले में डाल दिया। होश आने पर पीड़िन ने कोवताली सदर में शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना नारखी क्षेत्र के गांव बन्ना गढी निवासी बसंत लाल पुत्र स्व. देवलाल अपनी पत्नी मीरा को लेकर गत दिवस कोतवाली क्षेत्र के गावं गिजरौली रिश्ते में लगने वाले बहनोई के यहां सब्जी बेचने के लिये ढकेल लेने आये था कि उनके पास रखे 22 हजार रूपये बहनोई ने नशीला पदार्थ खिलाकर छीन लिये और पीड़ित को आगरा रोड़ स्थित बम्बे में डाल दिया। पीड़ित को होश आने पर वह आज कोतवाली सदर में मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

Read More »