Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

दावेदारों में जनता के सामने हो बहस-मानवीर

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद हाथरस का अध्यक्ष पद अनारक्षित है और तमाम प्रत्याशी चुनाव मैदान में आयेंगे लेकिन इन तमाम प्रत्याशियों व दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर जनता के सामने बहस करायी जाये और इनसे विकास को रोडमैप पूछा जाये। चुनाव को जाति में न बांटकर सिर्फ शहर के विकास से जोड़कर ही देखा व वोट किया जाये।
उक्त बातें आज पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के पुत्र एवं चार्टेड एकाउंटेंट मानवीर सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। मानवीर सिंह ने कहा कि मेरी उक्त बातें मेरी पृष्ठभूमि से जोड़कर न देंखे और मैं आम नागरिक के तौर पर उक्त बातें कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार पालिका का चुनाव नहीं लड रहा है। लेकिन मेरी जनता व चुनाव लडने के इच्छुक किसी भी राजनैतिक दल या बिना दल के चुनाव लडना चाहते हैं तो लडने वाला व्यक्ति अपनी योग्यता व कार्य करने क्षमता जनता के प्रति जबाबदेही का आंकलन स्वयं करें कि हम सक्षम हैं या नहीं तथा जनता भी तय करे कि हम किसको चुनें। यह आंकलन करें कि पूर्व में जो गलती है उन्हें दुबारा न दोहराया जाये। जैसे नगर पालिका के वार्डो में प्रस्ताव पास करने के लिये निजी स्वार्थ को वरियता देने के कारण गलत प्रस्ताव बोर्ड में पास कराये जिससे नगर पालिका की बहुत बडी आर्थिक क्षति हुई है जैसे टैक्स सर्वे।
हाउस एण्ड वाटर टैक्स के सर्वे के नाम पर लाखों रूपया सर्वे कम्पनी तथा आमजनता पर टैक्स के रूप में लाखों रूपये साल की देनदारी थोप दी है। जैसे शहर के सफाई की कोई कार्ययोजना नहीं बनी है। नगर पालिका के कर्मचारी आज भी अधिकारियों के यहां सेवा दे रहे हैं जबकि भुगतान नगर पालिका से हो रहा है। नगर पालिका से ठेके के कर्मचारी वार्ड में नियुक्त हो रहे हैं लेकिन वार्ड में सफाई न कर वार्ड सभासद के माध्यम से भुगतान नगर पालिका से ले रहे हैं तथा कुछ कर्मचारी तो नियुक्ति के बाद काम पर नहीं गये और भुगतान नगर पालिका से ले रहे हैं और यह सब चुने हुए पालिका के प्रतिनिधि व अधिकारियों की सांठ गांठ से होता रहा है।

Read More »

आगरा मंडल आयुक्त ने जसराना में दी दस्तक

किया निरीक्षण-कहा राजकुमार हत्याकांड में बाहर की पुलिस करेगी जांच
दूसरे जिले की पुलिस करेगी हत्या के मामले की जांच
अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार, कईयों का रोका वेतन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट आयुक्त आगरा मंडल आगरा के राममोहन राव ने नगला घनी निवासी राजकुमार की मृत्यु की जाॅच जनपद के बाहर की पुलिस से कराने का आदेश जारी किया। वहीं नगर पंचायत के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति एवं व्याप्त गंदगी के साम्राज्य पर अधिशासी अधिकारी को जमकर लताड लगाई। वहीं गांवों के निरीक्षण में मिली समस्यायों को लेकर आयुक्त खफा दिखे। कई अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही उन्हें निलंबन की चेतावनी दे डाली। कई कार्याें को दो दिन में कई को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया।
थाना जसराना में मंडल आयुक्त आगरा मंडल आगरा ने पहले गारद की सलामी ली। गारद द्वारा गलत तरीके से सलामी देने पर उनको हडकाया। बाद में निरीक्षण में मिली गंदगी को देख पारा हाई हो गया। एसपी देहात को कहा कि आपके थाने मंे क्या हो रहा है। आवास एवं शौचालय के साथ मालखाने के निरीक्ष्ण में मिली खामियों पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को लताड लगाई और कहा कि अगर दो दिन में सुधार नहीं हुए तो हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाने में व्यापारियों ने फरिहा रोड के निर्माण में हो रही धांधली की शिकायत की। उन्होंने कहा कि ठेकेदार मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करा रहा है। वहीं नगला घनी निवासी प्रदीप कुमार ने अपने चचेरे भाई की मौत की शिकायत करते हुए कहा कि थाना पुलिस हत्या के मामले को सड़क दुर्घटना में तब्दील करने में लगी है। हत्यारे को पकडने के बाद भी उसे छोड दिया गया। पुलिस से जानकारी की और साक्ष्य देखने के बाद मंडलायुक्त ने कहा कि हादसा नहीं हत्या है। बाद में प्रदीप के कहने पर विवेचना को गैर जनपद में स्थानान्तरित करने के आदेश जारी किए। वहीं कुसियारी के ग्रामीणों ने प्रधान की दवंगई की शिकायत करते हुए कहा कि प्रधान द्वारा रायफल तानने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सीओ को जाॅच सौंपी है। नगर पंचायत के निरीक्षण में मंडलायुक्त के राममोहन राव को खामियां ही खामियां मिली। खामियां मिलने के बाद अधिशाषी अधिकारी आलोक रंजन को कडी फटाकार लगाई। वहीं क्षेत्र के गांव पट्टी में निरीक्षण किया।

Read More »

चूड़ी गोदाम स्वामी ने तानी रिवाल्वर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के हनुमान रोड मन्दिर के समीप विगत रात्रि में एक ठेला चालक पर गोदाम स्वामी ने रिवाल्वरतान दी। जिससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया। लोगो की भीड लगता देख मौके से असलाहधारी व्यक्ति अपने गोदाम में चला गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के हनुमान रोड, दुर्गा नगर में चूडी जुडाई के स्टोक बने हुए हैं। जहां आये दिन सैकडों हथठेला वाले चूडी गोदामों में माल जमा करने के लिए जाते है। इसी दौरान गोदामों के सामने जाम सा लग जाता है। विगत रात्रि एक चूडी जुडाई ठेला चालक अपने ठेले को लेकर निकल रहा था। उसी दौरान चूडी गोदाम स्वामी से ठेला छुने से कहासुनी हो गयी। उसी दौरान गोदाम स्वामी ने चूडी ठेले वाले के चेहरे पर लाईसेन्सी रिवाल्बर तान दी। जिससे एक दम हडकम्प मच गया। मौके पर खडे़ लोगो के होश उड गयेे।

Read More »

ई-पशु चिकित्सा के कैम्प में दी जानकारी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। CSC E-Governance India Ltd के द्वारा कानपुर नगर के अन्तर्गत गौशाला सोसाइटी, भौती में ई-पशु चिकित्सा के कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 30-35 ग्रामीणों ने चिकित्सक से डिजिटल प्रक्रिया से अपने जानवरों की बीमारी के बारे में व उसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही आगे भी इसी प्रक्रिया से बीमारी का इलाज कराने की बात कही।
ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को फायदा होता है। इस प्रकार के आयोजन एक निश्चित समय अंतराल पर होते रहने चाहिए। इस दौरान कैम्प में पशु चिकित्सक डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के कई सवालों के उत्तर देकर ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान भी किया।
कैम्प में कानपुर गौशाला सोसाइटी के प्रबन्धक विजय पाण्डेय, अजय सिंह, जिला प्रबंधक संदीप आर नाईक शामिल रहे।

Read More »

मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना

सुझाव/आपत्तियां एक सप्ताह के भीतर दे: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उप्र निर्वाचन आयेाग निर्देशानुसार सम्भाजन के उपरांत संसदीय/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सूची में विर्निदिष्ट संसदीय क्षेत्र 41- इटावा (अ0जा0) के अन्तर्गत विधान सभा 207- सिकन्दरा, 42 कन्नौज के अन्तर्गत विधानसभा 205 रसूलाबाद (अ0जा0) के अन्तर्गत, 44- अकबरपुर के अन्तर्गत विधानसभा 206- अकबरपुर रनियां एवं 45-जालौन (अ0जा0) के अन्तर्गत विधानसभा 208- भोगनीपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए व्यवस्था कर दी है।

Read More »

उद्यमिता विकास खाद्य प्रंसस्करण शिविर का उद्घाटन समारोह 16 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय फल संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र रनियां में 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रंसस्करण शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर से आगामी वर्ष 23 जनवरी तक किया जायेगा जिसका उद्घाटन समारोह 16 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी ने दी है।

Read More »

बिजेनस रिफाम्र्स एक्शन प्लान-2017 के लिए मांगे सुझाव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बिजेनस रिफाम्र्स एक्शन प्लान-2017 से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वे इस कार्ययोजना से संबंधित संस्तुतियों, योजनाओं, प्रक्रियाओं के संबंध संस्तुत 12 क्षेत्रों के अन्तर्गत दिये गये सुझावों को 24 अक्टूबर, 2017 तक लागू करें। उन्होनें कहा ईज आॅफ डूइंग बिजनेस का उद्देश्य संबंधित कार्यक्षेत्र में अन्य राज्यों से उच्च श्रेणी प्राप्त करने के साथ-साथ आॅनलाइन अनुमोदन तथा निरीक्षण तंत्र में अभी उपयोग में आने वाली कागजी कार्यवाही को कम करना है, जिससे प्रदेश में उद्योग लगाने एवं संचालन हेतु संबंधित को कम से कम समय में वांछित अनुमोदन एवं स्वीकृति प्राप्त हो सके।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने यहां अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित सभाकक्ष में कार्ययोजना से जुड़े 20 विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक में उद्योग बन्धु की अधिषासी निदेशक, सुश्री अलकनंदा दयाल सहित ऊर्जा, श्रम, आवास, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, नगर विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। संबंधित विभागों को बिजनेस रिफाम्र्स एक्षन प्लान-2017 के अन्तर्गत इंगित किये गये 372 बिन्दुओं से संबंधित सुधारों को लागू किये जाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

Read More »

वायु सेना की ताकत बढ़ाने की तैयारी

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 1932 से धीरे-धीरे प्रगति करती हुई आज दुनिया की 4वें नंबर की सबसे बडी़ वायु सेना मानी जाती है क्योंकि इसकी मारक क्षमता में लगातार गुणात्मक वृद्धि हुई है। अब यह अपने 85 वर्ष पूरे कर 86वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इन 85 वर्षों के इतिहास में ऐसे कई अवसर आए जब भारतीय वायु सेना के जांबाजो ने शत्रु के दांत खट्टे करके अपनी ताकत का एहसास करवाया। प्रत्येक चुनौती के समय भारतीय वायु सेना ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। भारतीय वायु सेना के विमान हमेशा ही दुश्मन पर आफत बनकर टूटे हैं। हर बार उन्होंने दुश्मनों को तबाह किया है। हर लड़ाई को जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। आजादी हासिल करने के बाद सन् 1947 की भारत पाक लड़ाई में कश्मीर में छाताधारी सैनिकों को उतारकर इस सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेडा़ था। सन् 1961 में कांगो आपरेशन में भी बेहतरीन भूमिका निभाई। भारतीय वायु सेना ने सन् 1965 व 1971 की लड़ाई एवं 1999 के कारगिल संघर्ष में एक बड़ी भूमिका निभाई। यह वायु सेना की ही ताकत थी कि 1971 की जंग में पाकिस्तान के 93 हजार जवानों के साथ आत्म समर्पण करने वाले पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल ए.के.नियाजी ने कहा था कि इसकी वजह केवल और केवल भारतीय वायु सेना ही है।
अभी हाल ही में बेंगलुरु में 25 अगस्त 2017 को इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ एयरोस्पेस मेडिसिन द्वारा आयोजित 56वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने आए एयर चीफ मार्शल बिरेन्दर सिंह धनोवा ने कहा था कि भारतीय वायु सेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह बात उन्होंने भारत-चीन की सेना के बीच जारी गतिरोध पर पूछे गए सवालों के जवाब में कही थी। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कारगिल संघर्ष की सालगिरह पर कहा था कि तब से अब तक के 18 वर्षों में वायु सेना की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारतीय वायु सेना के पास हर मौसमी परिस्थिति में दिन और रात में काम करने की क्षमता है। इन बातों से यह पता चल जाता है कि भारतीय वायु सेना अत्याधुनिक हथियारों व उपकरणों से लैस है। हमारे वायु योद्धा निरन्तर आसमान से नजर बनाए रखते हैं। आज उनकी नजरों से बचकर शत्रु की कोई चाल कामयाब नहीं हो सकती क्योंकि वे हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारतीय वायु सेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शीघ्र दिए जाने की प्रक्रिया गत वर्ष ही तेज कर दी गई थी जिससे उसके विमान बेड़े की संख्या बढ़ाई जा सके। इसके लिए फ्रंसीसी एविएशन कम्पनी दसाल्ट के साथ अनिल अम्बानी का एडीए समूह महत्वपूर्ण किरदार निभाएगा और राफेल लड़ाकू विमानों के निर्माण में सक्रिय सहयोग करेगा।

Read More »

मेट्रो रेल परियोजना एवं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना पर हुई चर्चा

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। मेरठ नगर में मेट्रो रेल परियोजना एवं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना (आर.आर.टी.एस.) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन मुकुल सिंहल, प्रमुख सचिव, वित्त संजीव मित्तल, प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन कुमार केशव, प्रबन्ध निदेशक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन (एन.सी.आर.टी.सी.) वी.के. सिंह व उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण श्री सीताराम यादव व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि मेरठ नगर में दिल्ली व गाजियाबाद से आने वाले अन्तर्जनपदीय यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का क्रियान्वयन भारत सरकार व 4 राज्य सरकारों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान) के संयुक्त उपक्रम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जबकि नगरीय यातायात को सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा भी मेरठ मेट्रो रेल परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना भी प्रस्तावित है।
आर.आर.टी.एस. परियोजना का मेरठ में संरेखण प्रस्तावित मेरठ मेट्रो रेल परियोजना के काॅरिडोर-1 के संरेखण के लगभग समान है। ऐसी स्थिति में दोनों ही परियोजनाओं को समेकित रूप से क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

Read More »

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया जोर

सकारात्मक सोच के लगन से कार्य करें छात्राएं तो सफलता उनके कदम चूमेगी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से आज एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी काॅलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल विषय पर हुई कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। 10 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी ने किया। कैरियर काउंसलिंग विभाग की यंग प्रोफेशनल डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराया। रोजगार कार्यलय लखनऊ के रीजनल सेवा योजना अधिकारी भुकिया कासिम ने केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ अपने कैरियर को सफलता की ओर ले जा सकती हैं ।
कार्यशाला में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, बाल श्रमिक एवम शिक्षा के महत्व विषय पर छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Read More »