Saturday, September 21, 2024
Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती को ई रूपी वाउचर से मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

– सीधे सेंटर के खाते में प्रत्येक अल्ट्रासाउंड पर 255 रुपये दिए जाते हैं
– सरकारी चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ले सकेंगी लाभ
मथुरा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर माह में दो बार ई रूपी वाउचर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। शासन की नई व्यवस्था के तहत गर्भवती डॉक्टर द्वारा लिखे जाने पर चयनित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर यह सुविधा ले सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की गर्भवती के लिए, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड का प्रावधान है। यहां पर माह में दो बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस भी मनाया जाता है। लेकिन ग्रामीण स्तर पर हर जगह अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है ऐसे में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव ने पत्र भेजकर जिले में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सीएचसी के जरिये गर्भवती को अल्ट्रासाउंड सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

भ्रष्टाचार के मामले में लीपापोती करने में लगा विद्युत विभाग

⇒जांच आगे बढ़ाने की बजाय ग्रामीणों की शिकायतों को दबा रहे अधिकारी
⇒स्थानीय जेई पर संविदा कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करने का ग्रामीणों का आरोप
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। भ्रष्टाचार के मामले में विद्युत विभाग लीपापोती करने में लग गए है। ग्रामीणों की शिकायतों पर जांच आगे बढाने की बजाय शिकायतों को दबाना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि न्याय नहीं मिलने की स्थिति में वह ऊर्जा मंत्री तक जाएंगे और भ्रष्ट कर्मचारियों और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी उनके लिए खुला है। उपभोक्ता हम्मबीर सिंह का कहना है कि जेई ने विक्रम ने अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस को रिसीव तक नहीं किया है। कस्बा अछनेरा के विद्युत केंद्र पर तैनात जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अछनेरा के संविदा कर्मियों की तीन वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से एफआईआर को हटाने के ऐवज में सौदेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों को जेई के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तमाम मिन्नतें करने के बावजूद संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जमकर हड़काते हुए अवैध वसूली की रकम लेकर नियत स्थान पर बुलाया जा रहा है। आपको बता दें कि वायरल ऑडियो गांव मांगरौल जाट का बताया जा रहा है।

Read More »

रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम ने की विशेष सजावट

मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम ने विशेष व्यवस्थाएं कीं। नगर निगम द्वारा हृदय योजना के अन्तर्गत निर्मित घाटों पर मनमोहक लाइटिंग कराई। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा सात स्थानों (जुगल घाट परिक्रमा मार्ग, टटिया स्थान परिक्रमा मार्ग, नीम करौरी आश्रम परिक्रमा मार्ग, सौ फुटा सीवेज फार्म के पास, वीआईपी पार्किंग के पास परिक्रमा मार्ग, केशीघाट प्रेम महाविद्यालय परिक्रमा मार्ग, कान्हा पशु आश्रय गौशाला) पर किया गया गुलाल एवं पुष्प होली का आयोजन किया गया, जिसमें सौ फुटा सीवेज फार्म के पास गुलाल, पुष्प होली के साथ साथ राहगीरों के लिए बेर, पेठा, संतरा की व्यवस्था की गयी। सांसद हेमा मालिनी द्वारा सौ फुटा सीवेज फार्म के पास नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का शुभारम्भ राहगीरों पर गुलाल, पुष्प वर्षा कर एवं बेर, पेठा एवं संतरा वितरित कर किया गया। इसी प्रकार वीआईपी पार्किंग पर स्थित आयोजन स्थल पर आईजी नचीकेतन झा, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा राहगीरों एवं पुष्प की वर्षा की गयी।

Read More »

अयोध्या में मंदिर निर्माण से पूरे प्रदेश में पैदा होंगे विकास और रोजगार के अवसरः अपूर्व चंद्रा

अयोध्या। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव अपूर्व चंद्रा ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण से पूरे प्रदेश में विकास और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या का रेलवे स्टेशन विकसित हुआ है वो पूरे अयोध्या के विकास का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का रेलेव स्टेशन इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि हर रोज 4 से 5 लाख श्रद्दालु आसानी से यहां पहुंचकर बिना किसी दिक्कत के दर्शन कर सके।
श्री चन्द्रा ने नगर भ्रमण के दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य में शामिल श्रमिकों से बातचीत भी की। उन्होंने मंदिर निर्माण से आर्थिक और रोजगार के अवसरों के बारे में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
सूचना प्रसारण सचिव रामलला की मूर्ति स्थापित होने के स्थल पर जाकर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। पुजारियों ने उनका राम पटका पहना कर स्वागत किया। अधिकारियों ने श्री अपूर्व चन्द्र को बताया कि मंदिर का निर्माण इस तर्ज पर किया जा रहा है कि 2000 वर्षों से भी अधिक तक इसकी मजबूती बनी रहे।
सूचना प्रसारण सचिव ने मंदिर गर्भगृह समेत पूरे परिसर का भ्रमण किया। सूचना प्रसारण सचिव ने अयोध्या के कायाकल्प की कई परियोजनाओं को देखा। जहां यात्रियों के लिए भव्य अयोध्या मे बन रहे भव्य दिव्य मंदिर से न केवल अयोध्या की आध्यात्मिकता और गरिमा में वृद्धि होगी बल्कि यहां पर्यटन और रोज़गार की अपार संभावनाएं भी खुलेंगी।

Read More »

डिजिटऑलः लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी थीम पर आधारित होगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) इस साल पूरे प्रदेश में एक जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत आठ मार्च तक जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा इस साल की थीम- “डिजिटऑल दृलैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी” को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है। इसका उद्देश्य सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण व लैंगिक समानता के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता लाना है। इससे उनमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता भी आएगी।
महिला कल्याण विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। पत्र के मुताबिक़ डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रगति-2030 के लिए लक्षित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपार अवसर भी प्रदान करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक से आठ मार्च तक की गतिविधियाँ तय की गयीं। इसके तहत एक और दो मार्च को जिलों में “हममें है दम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »

तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्यवाही तय

सुमेरपुर, हमीरपुर। रंगो के त्योहार होली पर हुड़दंगियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। थानाध्यक्ष ने कस्बा सहित क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठककर उन्हें निर्धारित आवाज के साथ ही डीजे बजाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगर कहीं डीजे को लेकर कोई झगड़ा फसाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी डीजे संचालक की होगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए कस्बे व क्षेत्र के डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक की। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शासन से निर्धारित आवाज है। उसी डिसेबल के हिसाब से ही साउंड बजाए जाएंगे।

Read More »

होली के पहले अराजक तत्वों को पाबंद करने का सिलसिला जारी

सुमेरपुर, हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होली पर्व के पहले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। थाना पुलिस ने अभी तक विभिन्न गांवों के 90 लोगों को पाबंद करने के साथ शुक्रवार को तीन लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है।
पिछले हफ्ते थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने थानाध्यक्ष सहित हलका इंचार्ज व चौकी इंचार्जों को होली पर्व के पहले अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक की फटकार के स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने गांवों में होली पर्व पर समस्याएं उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्यवाही शुरू कर रखी है।

Read More »

चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद

सुमेरपुर, हमीरपुर। विकासखंड क्षेत्र के पंधरी व अतरैया में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें जलभराव,पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य शिकायतें आई। जिसे चौपाल में मौजूद अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निस्तारित किया गया।
पंधरी ग्राम सचिवालय में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर रास्तों में जलभराव,पेंशन किसान सम्मान निधि व पेयजल की समस्याएं आई। जिस पर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इनका निस्तारण कराया। इस मौके पर प्रधान आरती कबीर, सचिव साधना सिंह, कृषि तकनीकी सहायक अजित शुक्ला, लेखपाल प्रदीप यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर सचान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह अतरैया गांव में एडीओ आईएसबी रामसेवक की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल हुई। जिसमें हैंडपंप मरम्मत, रास्तों के साफ-सफाई व पेंशन से संबंधित शिकायतें आई।

Read More »

परियोजना निदेशक की अगुवाई में लगाई गई चौपालें

मुस्करा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के दो गांवों में परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गई तो कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जन समस्या निस्तारण के लिए लगाई जाने वाली चौपाल कार्यक्रम के तहत गांव खड़ेही लोधन गांव के पंचायत भवन में परियोजना निदेशक साधना दिक्षित के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसने गांव के दिल्लीपति पुत्र रामरतन ने आवास न मिलने की समस्या उठाई जिसका परियोजना निदेशक के निर्देश पर आवास का मांग पत्र लेकर मौके पर निस्तारण किया। गया। इसी प्रकार महावीर ने भी आवास की समस्या उठाई इसका भी आवेदन पत्र लेकर मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार बजेहटा गांव में भी चौपाल लगाई गई यहां भी आवास और राशन के मामले जोरदार ढंग से उठाई गयी।

Read More »

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने 12वें दीक्षान्त में किया प्रतिभाग

मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के 12वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। महामहिम राज्यपाल जी ने मथुरा वासियों को होली की शुभकामनायें दी और कहा कि यह ब्रजभूमि है, जिसमें श्रीराधाकृष्ण की आलौकिक जीवन का सौन्दर्य देखने को मिलता है। ब्रज की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तथा ब्रज में होली कई दिनों तक मनायी जाती है। मथुरा नगरी को सूरदास, स्वामी हरिदास तथा रसखान जैसे महानकवियों की जन्मस्थली होने का गौरव है।
किसी भी देश की प्रगति तथा उपलब्धियां उस देश के नागरिकों के शैक्षिक स्तर, शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा सामाजिक उन्नति से आंकी जाती है। विश्वविद्यालयों को वैश्विक पहचान बनाने की दशा में प्रयास करने चाहिए। उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के पूर्व छात्र डॉ0 महेन्द्र पाल को अभियांत्रिकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु भारत सरकार द्वारा पदमश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया है, अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके शुक्ला व डॉ0 मुकुल आनंद का चयन भारत सरकार के मत्स्य पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा दुग्ध क्षेत्र की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में नामित होना इस विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है।

Read More »