Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भ्रष्टाचार के मामले में लीपापोती करने में लगा विद्युत विभाग

भ्रष्टाचार के मामले में लीपापोती करने में लगा विद्युत विभाग

⇒जांच आगे बढ़ाने की बजाय ग्रामीणों की शिकायतों को दबा रहे अधिकारी
⇒स्थानीय जेई पर संविदा कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करने का ग्रामीणों का आरोप
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। भ्रष्टाचार के मामले में विद्युत विभाग लीपापोती करने में लग गए है। ग्रामीणों की शिकायतों पर जांच आगे बढाने की बजाय शिकायतों को दबाना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि न्याय नहीं मिलने की स्थिति में वह ऊर्जा मंत्री तक जाएंगे और भ्रष्ट कर्मचारियों और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी उनके लिए खुला है। उपभोक्ता हम्मबीर सिंह का कहना है कि जेई ने विक्रम ने अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस को रिसीव तक नहीं किया है। कस्बा अछनेरा के विद्युत केंद्र पर तैनात जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अछनेरा के संविदा कर्मियों की तीन वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से एफआईआर को हटाने के ऐवज में सौदेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों को जेई के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तमाम मिन्नतें करने के बावजूद संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जमकर हड़काते हुए अवैध वसूली की रकम लेकर नियत स्थान पर बुलाया जा रहा है। आपको बता दें कि वायरल ऑडियो गांव मांगरौल जाट का बताया जा रहा है। मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने जेई विक्रम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जेई विक्रम सिंह पर ग्रामीणों ने सुविधा शुल्क लेने के खुलकर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायत भी सौंपी है। जेई विक्रम सिंह के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान नहीं लेकर लगातार उसको अभयदान दिया जा रहा है। ग्रामीण के लोगों का कहना है कि अधिशासी अभियंता से लेकर उप जिला अधिकारी को शिकायत प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। लेकिन अवैध वसूली करने वाले जेई विक्रम सिंह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है ऐसा लगता है जेई विक्रम सिंह को बचाया जा रहा है। ग्रामीण लोगों का कहना है कि अवैध वसूली करने वाले जेई विक्रम सिंह की शिकायत अब हम जिलाधिकारी से लेकर ऊर्जा मंत्री तक करेंगे। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी एवं भू माफिया को नहीं बख्शा उनको जेल का रास्ता दिखाया है। सरकार की छवि खराब करने वाले अछनेरा विद्युत विभाग के जेई विक्रम सिंह अवैध वसूली करने से नहीं चूकते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जेई एवं संविदाकर्मी अवैध वसूली को अंजाम दे रहे हैं।