Sunday, September 22, 2024
Breaking News

बालिकाओं की सुरक्षा है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी

देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बालिकाओं के साथ-साथ समस्त देशवासियों को भी जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है। परिवारों में बेटा-बेटी के बीच भेदभाव और बेटियों के साथ परिवार में प्रायः होने वाले अत्याचारों के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए देश की आजादी के बाद से ही प्रयास होते रहे हैं। हालांकि एक समय ऐसा था, जब अधिसंख्य परिवारों में बेटी को परिवार पर बोझ समझा जाता था और इसीलिए बहुत सी जगहों पर तो बेटियों को जन्म लेने से पहले ही कोख में ही मार दिया जाता था। यही कारण था कि बहुत लंबे अरसे तक लिंगानुपात बुरी तरह गड़बड़ाया रहा। यदि बेटी का जन्म हो भी जाता था तो उसका बाल विवाह कराकर उसकी जिम्मेदारी से मुक्ति पाने की सोच समाज में समायी थी। आजादी के बाद से बेटियों के प्रति समाज की इस सोच को बदलने और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाकर देश के प्रथम पायदान पर लाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई और कानून लागू किए गए। उसी का नतीजा है कि अब बालिकाएं भी हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आज लगभग हर क्षेत्र में बालिकाओं की भी हिस्सेदारी है और अब तो वे सेना में भी अपना पराक्रम दिखा रही हैं।
बालिका शिक्षा के महत्व, उनके स्वास्थ्य तथा पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने और बालिका अधिकारों के बारे में समाज को जागरूक बनाने के लिए वर्ष 2008 में बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया था और पहली बार साल 24 जनवरी 2009 को देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। 24 जनवरी को ही यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत के पीछे प्रमुख कारण यही था कि वर्ष 1966 में इसी दिन आयरन लेडी के रूप में विश्वविख्यात हुई इंदिरा गांधी भारत की पहली प्रधानमंत्री बनी थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत की बालिकाओं को सहायता और अवसर प्रदान करते हुए उनके सशक्तिकरण के लिए उचित प्रयास करना है। बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए आजादी के बाद से ही सरकारों ने निरन्तर कदम उठाए हैं। समाज में लड़का-लड़की के भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़कियों के लिए मुफ्त अथवा रियायती शिक्षा, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे अनेक अभियान और कार्यक्रम शुरू किए गए। ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज लगभग हर क्षेत्र में बालिकाओं को बराबर का हक दिया जाता है लेकिन फिर भी समाज में उनकी सुरक्षा के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है।

Read More »

बैसवारा इंटर कॉलेज में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी की जयंती

लालगंज, रायबरेली। जिले के लालगंज में स्थित गोविंद हाल बैसवारा इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर राम विशाल सिंह, व मेजर आशीष सिंह रहे । इसके साथ ही स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज राल पुर, उपजिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक लालगंज,थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह, बैसवारा डिग्री कॉलेज सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीएन विश्वकर्मा, देवेंद्र बहादुर सिंह बैसवारा इंटर कॉलेज प्रबंधक, भारत की मुख्य एथलीट सुधा सिंह के तिथ्य में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी अतिथियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया व सभी के वक्तव्य द्वारा व विभिन्न कालेज के बच्चों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विभिन्न झलकियां प्रस्तुत की गई । बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों ने सराहा और बच्चों को पुरस्कृत किया।

Read More »

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लॉक प्रमुख ने गरीबों में बांटें कंबल

पवन कुमार गुप्ता: हरचंदपुर, रायबरेली। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती पर हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई। नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हरचंदपुर के युवा ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने बताया कि आज अपने विकास खण्ड हरचन्दपुर के ब्लॉक सभागार कक्ष में क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को इस भीषण ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया और अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि पंचवटी परिवार हमेशा से क्षेत्र की जनता और गरीब व सहयोग के लिए मदद करती रही है और हमारा प्रयास है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं भी गरीबों तक सहजता से पहुंचे ।

Read More »

पराक्रम दिवस पर केंद्रीय विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लखनऊ। पराक्रम दिवस के अवसर पर आज लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले लखनऊ के अलीगंज और गोमतीनगर के साथ 20 विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 34 केन्द्रीय विद्यालय, 20 जवाहर नवोदय विद्यालय, 186 सी.बी.एस.ई. बोर्ड एवं 105 आई.सी.एस.सी. बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों से कुल 1888 छात्रों ने प्रतिभागिता की। प्रधानमंत्री की पुस्तक एक्जाम वॅरियर में परीक्षा पर दिए गये मंत्रो की थीम पर यह प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर में 500 केन्द्रीय विद्यालयों को केन्द्र बनाकर आयोजित की गई जिसमे देशभर से कुल 47164 छात्रों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। आज सभी विद्यालयों में पर्व जैसा वातावरण था जिसमें बच्चों ने अपनी कला के क्षेत्र में सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। पेंटिंग्स का मूल्यांकन कला क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया। प्रत्येक केन्द्र पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 05 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Read More »

मार्च से ओवरलोडिंग एवं लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद रायबरेली के ग्राम सिरसिरा तहसील सलोन में जनपद का पहला 400 केवी क्षमता का पारेषण उपकेन्द्र का निर्माण कार्य रूपये 375.28 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुका है। माह मार्च 2023 में ऊर्जीकृत कर लोड पर लिया जाएगा। इस विद्युत उपकेन्द्र के शुरू हो जाने से जनपद में ओवरलोडिंग एवं लो-वोल्टेज की समस्या से जनपद वासियों को काफी हद तक निजात मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 से 27 जुलाई 2022 को जनपद में विद्युत विभाग द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ऊर्जा के संरक्षण, उत्पाद एवं वितरण के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक एवं परिचर्चा के माध्यम से जनमानस को राष्ट्रहित में बिजली बचाने का संदेश प्रस्तुत किया गया। परिवर्तको की क्षमता वृद्धि हेतु विद्युत विभाग द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष योजना के अंतर्गत परिवर्तको की क्षमता वृद्धि का कार्य कराया गया है। वितरण ट्रान्सफार्मरों की स्थापना एवं क्षमता वृद्धि के अंतर्गत परिवर्तको के क्षतिग्रस्त होने पर शहरी क्षेत्रों में 08 से 10 घंटे में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटों में परिवर्तक बदलवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। परिवर्तक क्षतिग्रस्त होना एवं बदला जाना एक सतत प्रक्रिया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा 19 से 25 दिसम्बर 2022 को सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 43 स्थानों पर कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराया गया।

Read More »

नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग, प्रेरणादायक है: जनपद न्यायाधीश

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, रायबरेली में आज विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मा0 जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के स्वाधीनता आन्दोलन के नायकों में से एक नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग प्रेरणादायक है।

Read More »

बांस तोड़ने से मना करने पर अधेड़ को पीटा

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला सोमवार की दोपहर बाद का है, कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवगुलाम राय मजरे अरखा गांव निवासी श्रीराम 55 वर्ष ने खेतों में मवेशियों से फसल को बचाने के लिए बांस लगा रखा है, पड़ोस के ही दिनेश कुमार व उसकी पत्नी मंशा देवी ने बांस को तोड़ दिया, जब श्रीराम ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिग्विजय प्रताप ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

गौशाला में बंद सैकड़ों मवेशियों के लिए अब हरा चारा होगा सुलभ

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के पास स्थित गौशाला की क्षमता 280 मवेशी की है। इसमें इस समय कुल 322 मवेशी बंद हैं। गौशाला में बंद सैकड़ों मवेशियों के लिए अब हरा चारा सुलभ होगा ।इसके लिए गौशाला के पास ही 65 बीघे जमीन का चिन्हीकरण किया गयाा । सोमवार को तहसीलदार अजय गुप्ता और प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पैमाइश की है। गंगा के कटरी क्षेत्र में स्थित ऊसर , बंजर और नवीन परती भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। इसमें मवेशियों के लिए हरा चारा बोया जाएगा । राजस्व विभाग की टीम ने गांव की भूमि संख्या 3407, 3408, 3409,3306, 3411,3337, 3435 , 3317,3321,3336, 3341,3395, 3393, 3394 का चिन्हीकरण करके इसमें मेड़बंदी का निर्देश दिया है ।

Read More »

डीएम व एसपी ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । बिगत 05 जनवरी 2023 से आगामी 04 फरवरी 2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जनपद के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं, एन.सी.सी कैडेट्स तथा स्काउट गाइड्स के साथ साथ आम जनमानस को भी मानव श्रृंख्ला का निर्माण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

Read More »

मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स पार्टी में बॉलीवुड अदाकारा का किया सम्मान

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। गैंजेस क्लब में मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मॉडलिंग क्षेत्र में करियर बना रहे युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। चीफ गेस्ट के रूप में बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे रही। वही चीफ गेस्ट विजय कपूर रहे ने बॉलीवुड अदाकारा का सम्मान किया। इस दौरान एंकर एव मॉडल एकता सिंह चैहान मॉडलिंग क्षेत्र में कैरियर बना रही अपनी पसंदीदा अदाकारा से मिलकर काफी खुश हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। इवेंट में आयुषी सविता ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह मेरा पहला मॉडलिंग इवेंट है। मम्मी पापा और बहन सभी का पूरा सहयोग मिला। वही कार्यक्रम का हिस्सा बने नकुल भारद्वाज की पत्नी वर्षा सोनी ने बताया कि मिस यूपी विनर रही हैं।

Read More »