पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, रायबरेली में आज विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मा0 जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के स्वाधीनता आन्दोलन के नायकों में से एक नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग प्रेरणादायक है।इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पंकज जायसवाल द्वारा पराक्रम दिवस के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी एवं राकेश कुमार तिवारी अपर जनपद न्यायाधीश व अभिनव जैन, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायबरेली द्वारा भी पराक्रम दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त किये गये। संगोष्ठी में अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, अमित कुमार यादव, कीर्तिमाला सिंह, विमल त्रिपाठी व अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग, प्रेरणादायक है: जनपद न्यायाधीश