Friday, November 29, 2024
Breaking News

सुहागनगरी में मानव श्रंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी जयंती को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को अटल पार्क में नगर निगम द्वारा मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शहरवासियों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। वहीं लोगों से गंदगी करने के नुकसानों के बारे में बताया गया। इस मानव श्रंखला अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को इसी के तहत मानव श्रंखला बनाई गई। शहर के तिलक इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, दाउदयाल इंटर कॉलेज के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला में शामिल होकर स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Read More »

आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

खागा, फतेहपुर। आगामी त्योहारों को लेकर सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बारावफात व नवरात्रि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते हुए हिन्दू मुस्लिम पर्वों को सकुशल मनाए जाने की अपील कर लोगों से सहयोग मांगा।

Read More »

बाल मेला का किया गया आयोजन

खागा, फतेहपुर। विकासखंड ऐरायां के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई में बाल टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक नसरुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव सिंह, डायट प्रवक्ता व विकास खंड ऐरायां की मेंटर वीणा सिंह, विकास खण्ड ऐरायां के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व जनपद के एसआरजी जयचंद्र पान्डेय रहे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कैसर परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया।

Read More »

छाता की भावना पांडे ने एटा जिले में जीता गोल्ड मेडल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। प्रांतीय एथलीट खेल प्रतियोगिता अंडर 19 गोला फेंक में भावना पांडे पुत्री एड विश्वनाथ पांडे निवासी खानपुर हाल निवासी छाता ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह प्रतियोगिता एटा जिले में आयोजित की गई, भावना पांडे साधारण परिवार से हैं उनके पिता विश्वनाथ पांडे छाता तहसील में अधिवक्ता का कार्य करते हैं भावना पांडे के द्वारा गोल्ड मेडल जीत कर ले जाने पर पूरे परिवार क्षेत्र में हर्ष का माहौल है भावना पांडे सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है। छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने पर विद्यालय परिवार के द्वारा भी खुशी जाहिर की गई है। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने को लेकर खुशी जहर की है।

Read More »

केवीके ने बांटा सरसों का बीज, तरल उर्वरक

मथुरा। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर एवं वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो डा0 एके श्रीवास्तव के संयुक्त दिशा निर्देशन में बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों को प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अन्तर्गत सरसों का उन्नतशील बीज वितरण किया गया है। प्रभारी डा0 वाईके शर्मा ने किसानों को सरसों की तकनीकी खेती की जानकारी दी। उन्होने किसानों को बीज उपचारित से लेकर फसल में लगने वाले रोग-बीमारियों तथा कम लागत में उत्पादन ज्यादा कैसे करें इसकी गहन जानकारी देकर लाभान्वित किया। जनपद के चयनित 75 किसानों को एक एकड की दर से प्रथम पंक्ति प्रर्दशन हेतु प्रति किसान दो किलोग्राम सरसों की डीआरएमआर 1165 (रुकमिणी) प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया तथा तरल उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक-एक बोतल नैनो तरल डीएपी एवं नैनो तरल यूरिया की भी दी गई।

Read More »

ज्ञापन देने के बाद किसान नेता बोले अब विवाद खत्म

मथुरा। प्रशासन के साथ कई दिन से चल रही किसान संगठनों की रार बुधवार को खत्म हो गई। किसान संगठनों के कुछ नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को प्रदर्शन की योजना को किसान संगठनों की ओर से निरस्त कर दिया गया और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद प्रकरण के खत्म होने की बात कही। बुधवार को कुछ किसान संगठनों के पदाधिकारी एडीएम प्रशासन के कार्यालय पहुंचे। इनमें भाकियू अराजनैतिक के आगरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, गजेंद्र सिंह गावर, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, सोनवीर चौधरी आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। ज्ञापन देने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें इस बात का आश्वासन अधिकारियों की ओर से दिया गया है कि आगे कोई भी अधिकारी किसानों से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा।

Read More »

18 अक्तूबर को शिक्षामित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार

मथुरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा की समीक्षा बैठक अंगूरी फार्म हाउस पर सम्पन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने सहभागिता की और शिक्षा मित्रों के हक के लिए आर पार की लड़ाई का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने कहा कहा कि संगठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर लिए है लेकिन सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर जरा भी गम्भीर नजर नही आ रही है। इसलिए प्रांतीय संघठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षा मित्र लखनऊ में 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं का स्थाई समाधान नही कर देती है।

Read More »

बैठक में महापौर ने सुनी वृंदावन के पार्षदों की शिकायत

मथुरा। वृंदावन जोनल कार्यालय के मीटिंग हॉल में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में वृन्दावन जोन के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्षदों की समस्याएं सुनी गई एवं उसका निस्तारण कराया गया। बैठक में वृंदावन जोन के पार्षदों की ओर से साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया। जिससे सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने को कहा। सफाई नायक को निर्देशित किया गया कि वार्डों में सफाई कार्य कराये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Read More »

किसान से रिश्वत लेते सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

⇒एसडीएम की परमिशन के बाद भी नहीं उठाने दे रहा था खेत से मिट्टी
मथुरा। यहां के हम सिकंदर की तर्ज पर पैसे लेकर ही मिट्टी उठाने देने की जिद पर अड़े सिपाही को किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र का है। आरोपित सिपाही के विरूद्ध थाना महावन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बलदेव क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का काम होता रहा है। इसके लिए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इस घटनाक्रम में भरतिया गांव के किसान विशंभर दयाल ने अपने खेत से मिट्टी खनन के लिए एसडीएम महावन से अनुमति ली थी। विशंभर दयाल का आरोप है कि बलदेव थाने पर तैनात सिपाही संतोष कुमार उन्हें मिट्टी का खनन नहीं करने दे रहा था, संतोष इसके लिए दस हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर सिपाही ने कार्रवाई की धमकी दी। 22 सितंबर को किसान ने एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की।

Read More »

कल रात मथुरा जंक्शन पर हुई ईएमयू घटना में लोको पायलट सहित पांच कर्मी निलंबित

⇒रेलवे प्रशासन ने गठित की है चार सदस्यीय हाईपावर कमेटी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात्रि हुई बड़ी घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की है। लोको पायलट सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Read More »