Saturday, November 30, 2024
Breaking News

 वार्षिक खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। खेल सप्ताह के समापन दिवस पर बैडमिटन का फाइनल मैच खेला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, विशिष्टि अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता, निर्देशक, उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन एवं दिनेश चंद्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य, बैडमिन्टन एसोसिएशन तथा अध्यक्ष, जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीम एवं छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

Read More »

स्क्लि डेवलपमेंट अवेयरनेस विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्क्लि डेवलपमेंट अवेयरनेस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ साधना गौर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस एवं अंकित रावत (एडमीशन कमेटी आईआईएलएम यूनीवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा) ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कौशल विकास संबंधी क्रियायें करायी। साथ ही समय प्रबंधन एवं तकनीकि प्रबंधन जैसी विभिन्न तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओ को कम से कम साधन में अधिक से अधिक आय कमाने का जरिया बताया। छात्राओं ने कार्यशाला में टीम बनाकर बेस्टमेटेरियल से किताब एंव डिजायनर फ्राक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने सभी धर्म गुरूओं एवं सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आगामी होली एवं शब-ए-रात को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सामाजिक एवं साम्प्रायिक सौहाद्र तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्मगुरूओं व जनपद के संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न होने पाए। जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान मदिरा की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।

Read More »

पूर्वाेत्तर में भगवा झंडा

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। वहीं त्रिपुरा के रुझानों में भी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को बहुमत मिल गया है। वहीं मेघालय के रुझानों में कनार्ड सांगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है।
टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर, इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर, कांग्रेस को 3 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है। वहीं सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने बृहस्पतिवार को 33 सीट जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। मेघालय में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। मेघालय की 60 विधानसभा सीट और नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। जबकि, त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था।
ताजा जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा और नगालैंड में सत्ता की तस्वीर साफ हो गई है।

Read More »

फुटपाथ विक्रेताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा के और फूले विकास समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर फुटपाथ विक्रेताओं पेंटर, लौहार, चाट वाले, फल वाले, सीटकवर वाले, पान वाले, चाय वाले, प्लास्टिक के बर्तन बेचने वाले, बेल्डिंग वाले, सीट पोस्टर स्पीकर विक्रेताओं को विश्व प्रसिद्ध होली के त्योहार के मौके से पूर्व सैकड़ों लोगों को बेरोजगार किए जाने के विरोध में हल्ला बोल कर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मथुरा नगर आयुक्त मथुरा एवं नगर मजिस्ट्रेट के नाम संयुक्त 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान गगनभेदी नारेबाजी के बीच प्रशासन के तानाशाही गैर जिम्मेदार व्यवहार के खिलाफ लुकेश कुमार राही ने निंदा करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा भूतेश्वर से लेकर गोवर्धन चौराहे तक के मुख्य मार्ग को मॉडल रोड व मॉडल मार्केट के नाम से विकसित कर सौंदर्यकारण किया जा रहा है, चार दशक से अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे पेंटर लोहार खोखा ढकेल फुटपाथ विक्रेता अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उपरोक्त उत्पाद विक्रेता नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकृत एवं प्रमाणित है।

Read More »

होली एवं शबे बरात त्योहार पर विद्युत आपूर्ति शत प्रतिशत की जाए सुनिश्चितः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिसमे राजस्व वसूली/बकायेदार उपभोक्ताओ पर कार्यवाही/शेयूडूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवंअन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विद्युत की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए, उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर आदि सरकारी कार्यालयों भवनों में विद्युत मीटर अवश्य लगाए जाए तथा जहां भी कनेक्शन नहीं हुआ है। वहां पर शीघ्र कनेक्शन किया जाए। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद कानपुर देहात के अंतर्गत 40 नग परिवर्तनों की क्षमता वृद्धि की गई है।

Read More »

लाइब्रेरी में किताबों के विषयवार रख-रखाव करते हुए सूची की जाए चस्पा-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने देखा कि कोंचिग में छात्रों को यू0पी0एस0सी0 के छात्रों को व्याख्याता वरूण कुमार भारतीय अर्थव्यवस्था की कक्षा पढाते हुए मिले। कोचिंग सेंटर में 32 छात्र उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रों से उनकी तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा संबंधित विषय पर बच्चों से प्रश्न-उत्तर किया गया एवं व्याख्याता से उनके उपस्थिति में व्याख्यान देने को कहा गया, इस दौरान व्याख्याता एवं छात्रों ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मोटीवेशनल क्लास दी एवं प्रतियोगी परीक्षा से सम्बन्धित टिप्स दिये।

Read More »

कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा समस्त एडीओ पंचायत एवं कंसल्टेंट्स इंजीनियरों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन 2022-23 के तहत कार्यों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा कार्यों का एक प्रमाण पत्र जियो टैग फोटो ग्राफ भी प्रस्तुत किया जाए, उन्होंने कहा कि जो जनपद में अभी भ्रष्टाचार सामने आया। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जाए।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय का किया निरीक्षण

⇒अधूरे कार्य देख मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम, अवर अभियंता को कठोर चेतवानी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के दिए निर्देश
⇒मुख्य भवन (ऐकेडमिक भवन) को अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए, विद्यालय का शीघ्र ही किया जाए संचालन, अन्यथा की जायेगी कठोर कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकास खण्ड सरवनखेड़ा में निर्माणाधीन राज्यकीय आश्रम पद्यति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी के अवर अभियन्ता राघवेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य विकास विकास अधिकारी को निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया कि ब्लॉक का कार्य फिनिशिंग स्तर पर ब्लॉक का कार्य भूमि स्थल पर छत तक, मेन बिल्डिंग का प्रथम तल छत स्तर तक तक पूर्ण हुआ है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि यह मार्च 2023 तक पूर्ण करवाते हुए संचालित कराया जाना था परन्तु उक्त कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण न होने से बच्चों की पढाई भी बाधित होगी।

Read More »

खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु बाजारों, उत्पाद केन्द्रों पर निगरानी रखी जाए – डीएम 

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद में खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता तथा शुद्धता बनाये रखने के लिए गहन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि होली पूर्व जनपद के समस्त बाजारों तथा उत्पाद केन्द्रों की कड़ी निगरानी की जाए।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान के माध्यम से सघन निरीक्षण कर, नमूनें सग्रहीत किये जाएं तथा उन्हें तत्काल प्रयोगशाला भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित करें कि जनपद के बाजारों में बिकने वाली खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट की सम्भावना न रहें। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान के अंतर्गत 4 नमूने विभिन्न बाजारों के प्रतिष्ठानों से खाद्य सचल दल के द्वारा संग्रहित कर जांच हेतु सम्बन्धित प्रयोगशाला को भेजे गये है।

Read More »