Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सीएल जैन महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में सेबी के तत्वावधान में एनआईएसएम तथा उद्योग अकादमिक एकीकरण एवं कौशल प्रकोष्ठ की सहभागिता में वित्तीय शिक्षा तथा कौशल पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. वैभव जैन ने की। इस दौरान एनआईएसएम के नवाबुद्दीन, कार्यशाला समन्वयक दीपक कुमार, डॉ अरूण कुमार, डॉ हेमलता यादव, डॉ एसपी सिंह, डा. रश्मि जिंदल, नंदिनी गुप्ता, शिखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट मामलों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान परः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने पॉक्सो, महिला उत्पीड़न, सीसीटीएनएस तथा आईटी सिस्टम के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि महिला एवं बालिका से जुड़े अपराध के मामलों में जल्द से जल्द तफ्तीश पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोप पत्र भेजा जाये। पॉक्सो एक्ट मामलों में दो माह के भीतर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे मामलों में जल्द कार्यवाही होने से अपराध में कमी आयेगी और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा। जनपद स्तर पर पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित मामलों की हर महीने समीक्षा की जाये।
बैठक में बताया गया कि सभी जनपदों में पाक्सो एक्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। 27 फरवरी, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत 77,044 एफआईआर में 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत एफआईआर में दो माह के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में 71.8 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

Read More »

भ्रष्टाचारः सीएचसी में घटिया किस्म की ईंटों से प्रयोगशाला भवन की रखी जा रही बुनियाद

ऊंचाहार, रायबरेली। सीएचसी ऊंचाहार में बन रही प्रयोगशाला भवन में ठेकेदारी प्रथा के चलते इसकी बुनियाद में ही घटिया किस्म की पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे कि इसके निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।
ज्ञात हो कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार बेहतर सुविधाएं दे रही है। इस सरकारी अस्पताल को एम्स के समतुल्य विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। अस्पताल के विस्तार के प्रथम चरण में 55 लाख रुपए की लागत से एक प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार के जांच सुलभ होगी ।

Read More »

होली से पहले सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर फुटपाथ विक्रेताओं पेंटर, लोहार, चाट वाले, फल वाले, सीट कवर वाले, पान वाले, चाय वाले, प्लास्टिक के बर्तन बेचने वाले, बिल्डिंग वाले, सीट पोस्टर स्पीकर विक्रेताओं को विश्व प्रसिद्ध होली के त्योहार के मौके से पूर्व सैकड़ों लोगों को बेरोजगार किए जाने के विरोध में हल्ला बोल कर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मथुरा नगर आयुक्त मथुरा एवं नगर मजिस्ट्रेट के नाम संयुक्त सात सूत्री ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के तानाशाही और गैर जिम्मेदार व्यवहार के खिलाफ लुकेश कुमार राही ने निंदा करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा भूतेश्वर से लेकर गोवर्धन चौराहे तक के मुख्य मार्ग को मॉडल रोड व मॉडल मार्केट के नाम से विकसित कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। चार दशक से अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे पेंटर लोहार खोखा ढकेल फुटपाथ विक्रेता अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Read More »

शरीर को निरोगी रखने में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन है कारगारः डा. प्रिया

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। तनाव आज हर मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन गया है। कई लोगों को रात भर नींद नहीं आती है। कुछ लोग अनजाने डर से घिरे रहते हैं। कई बार व्यक्ति को भय और लगातार स्वास्थ्य में आ रही गिरावट की वजह ठीक से पता नहीं होती है। लाइफ लाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन एवं हीलिंग के तहत आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डिवाइन ध्यान एवं योग की कार्यशाला पूर्णतया निशुल्क आयोजित की जा रही है। भगवान श्री कृष्ण की नगरी में डा. प्रिया दत्त आनंद ने बताया कि 26 जनवरी 2023 को इस कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ था। शरीर को निरोग रखने में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन बेहद कारगार विधा है। प्रत्येक महीने यह शिविन लगाया जा रहा है।

Read More »

रंगभरनी एकादशी पर मंदिरों में उड़े रंग गुलाल

⇒द्वारकाधीश, बांके बिहारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर हुई होली
मथुरा। ब्रज मंडल में होली की धूम मची हुई है। रंगभरनी एकादशी पर्व से कान्हा की नगरी में भी रंगोत्सव का उल्लास शुरू हो चुका है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश, बांकेबिहारी मंदिर में होली खेली गई। चारो तरफ भक्तो के टोल मस्ती में सराबोर होकर भक्ति के रस में गोते लगा रहे है। रस रसिया के रंगोत्सव में आनंद रस का अद्भुत वर्षण हो रहा है। बांके बिहारी लाल के दरबार मे हर कोई मस्ती के रस में सराबोर होने को बेताब है। चहुंओर रंग अबीर गुलाल की सप्तरंगी छटा का मनोहारी दृश्य दिखाई दे रहा है। स्वामी हरिदास जू के लाडले बांकेबिहारी लाल अपने भक्तो के साथ होली खेल रहे है। धवल श्वेत वस्त्र धारण कर ठाकुर बांके बिहारी लाल के श्रंगार आरती के बाद जैसे ही पट खुले मन्दिर परिसर रास रचौया की जय जयकार से अनुगुंजित हो उठा। अद्भुत नजारा,सेवायत गोस्वामी स्वर्ण रजत निर्मित पिचकारियों से सोने चांदी के पात्रों में भरे टेसू के फूलों से निर्मित प्राकृतिक रंगों की बौछार भक्तो पर डाल रहे है। भक्त भी अपनी सुधबुध खोकर रंग प्रसादी में तनमन भिगोने को बेकरार है।

Read More »

कर्मचारियों ने फैलाई झोली, खाली पेट कैसे मनाएं होली

बकाया वेतन को लेकर पालिका अधिकारियों को घेरा, नारेबाजी
मथुरा। पिछले दो माह से वेतन न मिलने से परेशान पालिका के कर्मचारियों ने शुक्रवार को पालिका पहुंच अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी की। अधिकारियों ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया तो झोली फैलाकर बोले साहब खाली पेट भला वे कैसे होली का त्यौहार मनाएं। अधिकारी उन्हें समझाते रहे और शांत करने के प्रयासों में जुटे रहे। दरअसल नगर पालिका के स्थाई एवं संविदा को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला जिसके चलते ये कर्मचारी काफी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। होली से पूर्व उन्हें वेतन मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अभी भी उन्हें वेतन मिलने की कोई प्रक्रिया होती नजर नहीं आई तो उनका आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। तमाम कर्मचारी एकत्रित होकर पालिका के अधिशासी अधिकारी कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यवाहक ईओ योगेंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों को घेर लिया।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती को ई रूपी वाउचर से मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

– सीधे सेंटर के खाते में प्रत्येक अल्ट्रासाउंड पर 255 रुपये दिए जाते हैं
– सरकारी चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ले सकेंगी लाभ
मथुरा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर माह में दो बार ई रूपी वाउचर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। शासन की नई व्यवस्था के तहत गर्भवती डॉक्टर द्वारा लिखे जाने पर चयनित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर यह सुविधा ले सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की गर्भवती के लिए, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड का प्रावधान है। यहां पर माह में दो बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस भी मनाया जाता है। लेकिन ग्रामीण स्तर पर हर जगह अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है ऐसे में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव ने पत्र भेजकर जिले में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सीएचसी के जरिये गर्भवती को अल्ट्रासाउंड सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

भ्रष्टाचार के मामले में लीपापोती करने में लगा विद्युत विभाग

⇒जांच आगे बढ़ाने की बजाय ग्रामीणों की शिकायतों को दबा रहे अधिकारी
⇒स्थानीय जेई पर संविदा कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करने का ग्रामीणों का आरोप
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। भ्रष्टाचार के मामले में विद्युत विभाग लीपापोती करने में लग गए है। ग्रामीणों की शिकायतों पर जांच आगे बढाने की बजाय शिकायतों को दबाना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि न्याय नहीं मिलने की स्थिति में वह ऊर्जा मंत्री तक जाएंगे और भ्रष्ट कर्मचारियों और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी उनके लिए खुला है। उपभोक्ता हम्मबीर सिंह का कहना है कि जेई ने विक्रम ने अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस को रिसीव तक नहीं किया है। कस्बा अछनेरा के विद्युत केंद्र पर तैनात जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि गुरुवार को अछनेरा के संविदा कर्मियों की तीन वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से एफआईआर को हटाने के ऐवज में सौदेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों को जेई के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तमाम मिन्नतें करने के बावजूद संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जमकर हड़काते हुए अवैध वसूली की रकम लेकर नियत स्थान पर बुलाया जा रहा है। आपको बता दें कि वायरल ऑडियो गांव मांगरौल जाट का बताया जा रहा है।

Read More »

रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम ने की विशेष सजावट

मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम ने विशेष व्यवस्थाएं कीं। नगर निगम द्वारा हृदय योजना के अन्तर्गत निर्मित घाटों पर मनमोहक लाइटिंग कराई। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा सात स्थानों (जुगल घाट परिक्रमा मार्ग, टटिया स्थान परिक्रमा मार्ग, नीम करौरी आश्रम परिक्रमा मार्ग, सौ फुटा सीवेज फार्म के पास, वीआईपी पार्किंग के पास परिक्रमा मार्ग, केशीघाट प्रेम महाविद्यालय परिक्रमा मार्ग, कान्हा पशु आश्रय गौशाला) पर किया गया गुलाल एवं पुष्प होली का आयोजन किया गया, जिसमें सौ फुटा सीवेज फार्म के पास गुलाल, पुष्प होली के साथ साथ राहगीरों के लिए बेर, पेठा, संतरा की व्यवस्था की गयी। सांसद हेमा मालिनी द्वारा सौ फुटा सीवेज फार्म के पास नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का शुभारम्भ राहगीरों पर गुलाल, पुष्प वर्षा कर एवं बेर, पेठा एवं संतरा वितरित कर किया गया। इसी प्रकार वीआईपी पार्किंग पर स्थित आयोजन स्थल पर आईजी नचीकेतन झा, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा राहगीरों एवं पुष्प की वर्षा की गयी।

Read More »