Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

मथुरा। ट्रेडिशनल शोतोकाई कराटे असोसिएशन ऑफ मथुरा एवं फामा अकादमी के सहयोग से ंतृतीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की चरण वंदना कर किया गया। इस मौके पर अतिथि डॉ सुनीता पचार, मंत्री वीर सिंह चैधरी, नरेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा एवं विष्णु दत्त शर्मा सहित समाजसेवीका प्रतिभा शर्मा मौजूद रहीं। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व विद्यालय के निदेशक ललित अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मथुरा के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने पहुंचे सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के बल पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए जिनमें स्वर्ण पदक विजेता दिव्या शर्मा, दीक्षा, भावना, नव्या, दीक्षा शर्मा, राधिका यादव, दीया मिश्रा, संजना, किरण चैधरी, मेहुल खंडेलवाल, हार्दिक, विशाल, धैर्य शर्मा, यश यादव, आदित्य कुमार, विवेक शर्मा, कृष्ण प्रताप, दिव्या अग्रवाल, निशांत, देवांश शर्मा, प्रिंस अत्री, मयंक शर्मा, शौर्य सिसोदिया, एकलव्य, आकाश, भूमि यादव मुख्य रही।

Read More »

ब्रजरज उत्सव के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

⇒जीतना ही आवश्यक नहीं उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरीः शैलजा कान्त मिश्र
मथुरा। राजकीय संग्रहालय मथुरा एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा द्वारा ब्रजरज उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने दीप प्रज्ज्वल किया। तदुपरान्त मां सरस्वती जी के चित्रपट पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र ने कहा कि जिन्दगी अच्छी सच्ची व ईमानदारी से और दूसरों की सहायता करते हुए जीना चाहिए। तभी यह रंग सही मायने में देश और समाज के हर व्यक्ति के मन में भर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, अगर वह शामिल ही नहीं होंगे तो जीतने वाला कैसे जीतेगा, जीतना आवश्यक नहीं है उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरी है। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के चैकों व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

Read More »

ज्वैलर्स शोरूम में लाखों की चोरी, व्यापारियों में रोष

-फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मौके पर पहुंची पुलिस
-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग
मथुरा। नौहझील क्षेत्र में शुक्रवार की रात कस्बा बाजना स्थित बड़ा बाजार में चोरो ने एक ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने जागरण से लौट रहे युवक को भी निशाना बनाते हुए तमंचे के बल पर सोने की चेन व लॉकेट लूट लिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मांट व इंस्पेक्टर नौहझील मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। इस घटना से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। कस्बा बाजना के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मुकेश मंत्री ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है। बाजना चैकी पर पुलिस फोर्स बढ़ाने व कस्बा में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है, जिससे ऐसी घटना की पुनः पुनरावृत्ति न हो। ज्वैलर्स शोरूम संचालक सचिन कुमार वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा ने बताया कि कस्बा बाजना के बड़ा बाजार में स्थित रामअवतार ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है।

Read More »

ट्राईसाइकिल के लिए मांगे आवेदन

मथुरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों से बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत से अधिक है तथा उनको पूर्व में कभी बैटरी चालित ट्राईसाइकिल न प्राप्त हुई हो। वह इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजनों के लिये शासन द्वारा निशुल्क बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्रदान किये जायेगीं। उन्होंने पहले कभी भी सरकारी सहायता प्राप्त बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्राप्त न की हो।

Read More »

बैंक शाखा पर 500 रुपये का लगाया जुर्माना

मथुरा। होली गेट पर मार्केट के अंदर संचालित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के सामने कूड़ा जलता हुआ पाए जाने पर नगर निगम ने बैंक शाखा पर जुर्माना लगाया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कूड़ा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जलाया जा रहा था। जिस पर नगर निगम द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया पर 500 रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ बैंक के प्रबंधक को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में यदि पुनः कूड़ा जलता हुआ पाया जाता है तो जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Read More »

आश्रय सदन की महिलाएं बना रहीं हर्बल गुलाल

मथुरा। चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रम सदन की महिलाओं द्वारा श्री बांके बिहारी जी मंदिर एवं आदि अन्य मंदिरों से निकलने वाले फूलों से केमिकल रहित हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। हर्बल गुलाल तैयार करने पर आश्रय सदन की महिलाओं को पारिश्रमिक दिया जाता है, जिससे महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके। आश्रय सदन की महिलाओं द्वारा अब तक कुल चार लाख रूपये का हर्बल गुलाल तैयार किया गया था। तैयार किये गये गुलाल की बिक्री बृजगंधा संस्था द्वारा की जा रही है। कार्य का व्यापक प्रचार प्रसार न होने के कारण हर्बल गुलाल की बिक्री नहीं हो पा रही थी। इसके उपरान्त नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा हर्बल गुलाल की बिक्री एवं संस्था के उत्साहवर्धन के लिए अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह को निर्देशित किया गया।

Read More »

तापमान में उतार चढाव से बढ़ी मरीजों की संख्या

मथुरा। तापमान में उतार चढाव जारी है। दिन का तापमान लगातार बढ रहा है। शाम होते ही मौसम ठंडा हो जाता है। कामकाजी लोग सुबह हल्के कपडे पहन कर घर से लोग निकल आते हैं। देर शाम को जब वह घर वापस पहुंचे हैं तो मौसम बिल्कुल बदला हुआ होता है। ये एक तरह से मौसमी बीमारी को निमंत्रण देने जैसा है। मौसम में उतार चढाव आने के कारण इस समय सर्दी, जुकाम, गला खराब होने जैसी शिकायतें लोग कर रहे हैं। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में ज्यादा आ रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा.भूदेव ने बताया कि जब भी मौसम में परिवर्तन होता, तापमान में बदलाव आता है, इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ जाता ही। आज कल जो वायरल बुखार चल रहा है। इसमें मरीज को बुखार, खांसी रहती है, नाक बहना भी एक लक्षण है। मौसम परिवर्तन हो रहा है। सर्दी से गर्मी की ओर मौसम जा रहा हैं। दिन में गर्मी रहती है शाम के समय सर्दी हो जाती है।

Read More »

मुख्य सचिव ने अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी जनवरी, 2024 तक राम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। आने वाले दिनों में एक नई अयोध्या स्थापित होगी, देश ही नहीं विदेश से भी लोग अयोध्या को देखने आएंगे। हमें रामायणकालीन भगवान राम के चरित्र और आदर्शों पर आधारित अयोध्या को विकसित करना है, इसके लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनमें जहां आवश्यक हो विषय विशेषज्ञों का सुझाव लिया जाये। सभी कार्यों में गुणवत्ता, स्थिरता और उसके दूरगामी प्रभावों को भी शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर आने वाले देश-विदेश से श्रद्घालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावशाली एक्शन प्लान तैयार कर समुचित इंतजाम किये जायें। अयोध्या को फूड हब के रूप में विकसित किया जाए।अयोध्या आने वाले श्रद्घालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा हो, इसलिए सभी कार्यों को समयानुसार पूर्ण कर लिया जाए। अयोध्या में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, टेंट सिटी बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए, कमेटी के माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशाला बनवाएं जाएं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर से संबंधित एक पोर्टल या एप बनाया जाए, इस पोर्टल पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो, जिससे वहां आने वाले श्रद्घालुओं को आसानी हो सकें।

Read More »

सीएचओ ग्रामीणों की सेहत का रखेंगे हिसाब किताब

⇒जनपद में 127 कम्युनिटी हैल्थ वर्कर को मिली तैनाती
मथुरा। ग्रामीणों की सेहत का ख्याल और हिसाब किताब सीएचओ रखेंगे। जनपद में 127 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की नियुक्ति की गई है। सरकार की कई स्वास्थ्य संबंधी महत्वाकांक्षी योजनाओं और अभियानों को के हतह अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाया जा सकेगा। गावों में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर इन सीएचओ की तैनाती होगी। इसके साथ मिलकर आशा संगिनी और एएनएम काम करेंगी। जिला प्रोग्राम मैनेजर संजय सिरोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की देखभाल जैसे टीकाकरण, परिवार नियोजन, ओपीडी, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इसकी साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार गंभीर बीमारियों को लेकर लोग जागरूक नहीं होते हैं और जब वह चिकित्सक तक पहुंचते हैं बहुत देर हो चुकी होती है।

Read More »

परम्परागत तरीके से मनाएं त्योहार, न करें नया काम

राठ, हमीरपुर। आगामी होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी पीपी पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन थाना राठ परिसर में हुआ जिसमें नगर क्षेत्र के नागरिकों, ग्राम प्रधानों व चैकीदारों ने सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राठ पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि नगर पालिका की ओर से जारी सूची में कस्बा क्षेत्र के अंदर 58 व पुलिस की सूची में 63 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन किया जाता है। दोनों सूचियों का मिलान व सत्यापन कर संख्या सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहार में किसी भी नई परंपरा को शामिल ना करें तथा त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से मनाया जाये। वही सबेबरात पर्व को लेकर उन्होंने नगर के सभी कब्रिस्तानों को चिन्हित करने का आदेश देते हुए भीड़ भाड़ वाली कब्रिस्तान में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस लगाने की बात कही। इस दौरान उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि होली पर्व वाले दिन शराब बंदी के बाद भी शराब के ठेकों के बगल से अधिक दामों पर शराब की बिक्री की जाती है उन्होंने इसको रोकने की मांग की। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने कहा कि कहीं पर भी अराजकता फैलने की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये।

Read More »