Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परम्परागत तरीके से मनाएं त्योहार, न करें नया काम

परम्परागत तरीके से मनाएं त्योहार, न करें नया काम

राठ, हमीरपुर। आगामी होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी पीपी पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन थाना राठ परिसर में हुआ जिसमें नगर क्षेत्र के नागरिकों, ग्राम प्रधानों व चैकीदारों ने सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राठ पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि नगर पालिका की ओर से जारी सूची में कस्बा क्षेत्र के अंदर 58 व पुलिस की सूची में 63 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन किया जाता है। दोनों सूचियों का मिलान व सत्यापन कर संख्या सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहार में किसी भी नई परंपरा को शामिल ना करें तथा त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से मनाया जाये। वही सबेबरात पर्व को लेकर उन्होंने नगर के सभी कब्रिस्तानों को चिन्हित करने का आदेश देते हुए भीड़ भाड़ वाली कब्रिस्तान में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस लगाने की बात कही। इस दौरान उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि होली पर्व वाले दिन शराब बंदी के बाद भी शराब के ठेकों के बगल से अधिक दामों पर शराब की बिक्री की जाती है उन्होंने इसको रोकने की मांग की। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने कहा कि कहीं पर भी अराजकता फैलने की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये। इस दौरान सीओ राठ प्रमोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रमिल सचान, विद्युत एक्सईएन शैलेंद्र कुमार हीरानंद, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सोमदत्त चैरसिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, वैश्य एकता परिषद के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ खुल्ले, साहू समाज जिला अध्यक्ष विकास साहू उर्फ बल्लू, अनवर ठेकेदार, प्रमोद गुप्ता सहित क्षेत्र के नागरिक, ग्राम प्रधान व चैकीदार मौजूद रहे।