Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किये गये

मथुरा। 06 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जनपद में विकास खण्ड़वार विशेष शिविरों के माध्यम से सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विधान सभावार, विकास खण्ड़ छाता, विकास खण्ड़ मांट एवं विकास खण्ड़ गोवर्धन में सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड़ छाता में मा0 मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जीे द्वारा 52 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 39 एमआरकिट, 42 व्हील चेयर, 13 ब्रेल किट, 30 श्रवन यंत्र, 13 स्मार्ट केन का निःशुल्क वितरण किया गया।

Read More »

सम्पादकों ने उठाई समस्यायेंःनिराकरण की मांग

हाथरस। संपादक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट प्रभारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
संपादक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों दैनिक, साप्ताहिक, मासिक काफी बरसों से नियमित चले आ रहे हैं। लेकिन अपर सूचना अधिकारी द्वारा प्रताड़ित व शोषण तथा अपमानित किया जाता रहा है तथा सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं व संपादकों को मिलने वाले लाभ और विज्ञापन आदि से वंचित किया जाता रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से मांग की है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों को जनपद स्तरीय विज्ञापनों में प्रथम वरीयता दी जाए। संपादकों को परिचय पत्र सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिलाये जाए, चिकित्सा कार्ड उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए जाएं।

Read More »

भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के आवास पर विधानसभा सिकंदराराऊ की एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें मुख्य वक्ता विधानसभा सत्यापन प्रमुख भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह परमार रहे एवं अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक सुनील गुप्ता ने की।
कार्यशाला में सुरेंद्र सिंह पुंडीर, विपिन वार्ष्णेय, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, पंकज गुप्ता ,मीरा माहेश्वरी, अजय प्रताप सिंह, जयपाल सिंह चौहान, कमलेश शर्मा, प्रवीण वार्ष्णेय, बृज बिहारी कौशिक, विकास वार्ष्णेय एवं विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी सेक्टर संयोजक बूथ सत्यापन कर्ता, आईटी एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में युवक का मिला शव

महराजगंज, रायबरेली। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा कई दिनों पुराना शव होने आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी दिखे हैं । युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Read More »

पन्ना प्रमुखों से प्रत्येक बूथ को मजबूत करेगी भाजपा

ऊंचाहार, रायबरेली। बूथ सशक्तीकरण अभियान भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। सशक्त भाजपा का सशक्त बूथ अभियान के तहत पन्ना प्रमुख, बूथ समिति एवं पन्ना समिति का निर्माण बूथ समिति हर प्रकार से प्रमाणिक और सक्रिय होगा, बूथ का सशक्तिकरण ही किसी पार्टी को चुनाव में मजबूत जीत की ओर ले जाता है। इसी संकल्प के साथ भाजपा ने अपने सभी बूथों पर एक सक्रिय और प्रमाणिक कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने रायबरेली जिले में ऊंचाहार ब्लाक सभागार में आयोजित ऊंचाहार विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि जिला कार्यशाला के बाद में विधानसभाओं की कार्यशाला हुई थी उसके बाद मंडलों की कार्यशाला आयोजित हुई। इसी के तहत भाजपा संगठन की योजनानुसार प्रत्येक विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

Read More »

सरकार सवाल पूछने की कीमत चुका रहे राहुल गांधीः प्रधान

मथुरा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी सरकार से सवाल पूछने की कीमत चुका रहे हैं। जनवरी में हिंडनवर्ग की एक रिपोर्ट रिलीज हुई थी, जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी के शेयर तेजी से गिरे, उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में 20,000 करोड रुपये कहां से आए, इन सवालों के जवाब न तो सदन में दिए जा रहे हैं और न ही प्रेस के माध्यम से दिए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने यही प्रश्न सदन में उठाया, इसलिए आनन फानन में उन्हें एक पुराने मानहानि के केस में सूरत की कोर्ट से दो साल की सजा कराकर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त करा दी गई और साथ ही साथ सरकारी भवन खाली कराने का नोटिस भी दे दिया गया कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी। श्री प्रधान शुक्रवार को कांग्रेस जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वर्ता कर रहे थे।

Read More »

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर। शुक्रवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का काफिला टेमा रहमत चौराहे पर जैसे ही जनपद की सीमा में प्रवेश किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, विधायक अंकुर राज अनिल तिवारी, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, इन्द्रजीत मिश्र पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल पूर्व जिलाध्यक्ष सेतभान राय बद्री प्रसाद यादव विवेकानंद वर्मा रामललित चौधरी युवा नेता वैभव चतुर्वेदी के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत दिखे क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए आगामी 2024 लोक सभा चुनाव मे भारी जीत के लिए जन संपर्क करने को कहा तथा निकाय चुनाव इस बार पुन बड़ी जीत के लिए सरकार की योजनाओ को घर घर तक पहुंचाने की अपील किया।

Read More »

भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में होंगे भव्य कायक्रम

कानपुर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती पुराना गलीवाला मंदिर, पचकूंचा, जनरलगंज, कानपुर के प्रांगण में तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव’ के शुभ अवसर पर कानपुर जैन समाज के द्वारा प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। महामंत्री त्रिभुवन चन्द्र जैन ने बताया कि 2 अप्रैल को स्थानीय मर्चेन्ट चेम्बर सभागार, सिविल लाइन्स में दोपहर 2 बजे ‘तीर्थकर महावीर जीवन दर्शन सम्मेलन’ आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता योगभूषण जी महाराज, विशिष्ट वक्ता डॉ. राजतिलक, बालरोग विशेषज्ञ, दिनेश चन्द्र शुक्ला एवं पं. विषय प्रवर्तक पं. सुमित जैन शास्त्री ने भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित “आज की वैश्विक परिस्थितियों में पंचमहाव्रत की प्रासंगिकता” विषय पर अपने विस्तृत उद्गार व्यक्त करेंगे। मुख्य संयोजक सौरभ जैन ने बताया कि 3 अप्रैल 2023 को सुबह से सभी जैन मंदिरों में संगीतमय पूजन एवं सीसामऊ जैन मंदिर से भगवान महावीर की पालकी यात्रा सीसामऊ क्षेत्र में आयोजित होगी एवं प्रभातफेरी आनन्दपुरी क्षेत्र में होगी।

Read More »

परीक्षा में सफल छात्र – छात्राओं को एसडीएम व तहसीलदार ने दी बधाई किया पुरस्कृत

♦सरस्वती विद्या मंदिर की अपनी अलग पहचान – उप जिलाधिकारी
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में आकर मुझे अपार खुशी है क्योंकि विद्या मंदिर की समाज में अपनी अलग और विशेष पहचान है। यह विचार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार ऊंचाहार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर भारतीय संस्कृति और अनुशासन के ध्वज वाहक हैं। दोनों अतिथियों ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता के माध्यम से पुष्प गुच्छ, रामचरितमानस देकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर सभी को सम्मानित किया।

Read More »

अपराध करने वाले अपराधी होंगे सलाखों के अंदरः थाना प्रभारी

♦ अतर्रा थाना प्रभारी मनोज शुक्ला ने जताई अपनी मंशा
अतर्रा (बांदा)। कस्बे में मनोज शुक्ला ने बीते दिनों अतर्रा थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण किया था। जिसके बाद शुक्रवार को उनके द्वारा पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे उनके द्वारा साफ शब्दों में अपराध और अपराधियो के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी। उन्होंने साफ तौर पर अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि कस्बा क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।
थाना परिसर में हुए पत्रकार परिचय सम्मेलन में उन्होंने ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियो के प्रति अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया की थाने के अंदर किसी भी फरियादी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

Read More »