कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा तीन इलाके में बीसीए के छात्र को पड़ोसी पुलिस वाले ने इतनी प्रताड़ना दी कि आज उसने तंग आकर डाई पी कर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला दरोगा जमीन के विवाद में बेटे को अक्सर जेल भिजवाने की धमकी देता है। जिसके बाद उसने परेशान होकर यह कदम उठाया। फिलहाल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा।
आपको बता दें कि बर्रा तीन निवासी प्राइवेट कर्मी का 21 वर्षीय बेटा पंकज पाण्डेय बीसीए का छात्र है। परिजनों का कहना है कि काफी समय से उनका रिश्तेदारों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं पड़ोस में रहने वाला दरोगा रिश्तेदारों से पैसा खाकर किसी न किसी को बात को लेकर बेटे को डराता धमकाता है, उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले नाली में पानी भरने को लेकर दरोगा ने जमकर उत्पात मचाया था जिसके बाद उसने डायल 100 को सूचना दी थी लेकिन पुलिस विभाग का मामला होने की वजह से बर्रा थाना पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
कई माह से वेतन ने मिलने पर कार्य का किया बहिष्कार
जिला अस्पताल में स्टापनर्स वार्ड बाॅय करेंगे धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात अवनी परिधी द्वारा लगाये गये स्टाप नर्स वार्ड बाय एन0ए0 एनटीडब्लू आदि कर्मचारियों को कई माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर कार्य का बहिष्कार किया।
जिला अस्पताल में अवनीपरिधी एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन लखनऊ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्टाप नर्स वार्ड बाॅय की लाखों रूपये लेकर भर्ती की थी, भर्ती क समय कहा गया था कि जल्द ही आप लोगो को स्थाई किया जायेगा। स्थाई की बात तो दूर किसी का 11 माह तो किसी का पांच माह से वेतन नही मिला है।
शोभायात्रा में बहेगी भक्ति व ज्ञान की बयार – डब्बू
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सावन कृपाल रूहानी मिशन की गौशाला रोड स्थित शाखा की 25 जुलाई से 31 जुलाई तक संत कृपाल आश्रम में 14वें आध्यात्मिक साप्ताहिक सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आध्यात्मिक सत्संग में उन्हें मानव जीवन के मुख्य उद्देश्य, ध्यान, अभ्यास व सदाचारी जीवन में तथा उससे जुडे विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जायेगी। जिससे कि वे अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर स्वर्णिम मानव जीवन के अवसर का लाभ उठा सकें।
Read More »नगर मजिस्ट्रेट, सीएफओ सीओ सिटी ने किया नगर के ट्रामा सेन्टरों का निरीक्षण
आपदा के समय सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेन्टर में आ सकती है काफी परेशानिया
कमरे छोटे व गेट छोटे से फायर बिग्रेट के लोगो को आपदा के समय होगी परेशानी
सरकारी ट्रामा सेन्टर की सुविधायें सही माने में ठीक मिली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कुछ दिन पूर्व लखनऊ के केजीएम अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में आग लगने से दस लोगो की मौत हो गयी थी। वही कुछ लोग झुलस गये थे, उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए। जिला अस्पताल में फायर बिग्रेट के सीएफओ द्वारा मौक ड्रिल का कार्यक्रम किया था। अस्पताल में आग लगने पर किस तहर लोगो को बचायें नुक्से बताने के बाद। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट , सीएफओ सीएमएस, के साथ विद्युत विभाग के लोगो के साथ मिलकर नगर के सरकारी, गैर सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
विगत दस दिन पूर्व लखनऊ स्थित केजीएम अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में अचानक भीषण आग लग गयी थी।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के ठेका व तैयारियों के निर्देशः बैठक25 को
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 106वाॅ मेला श्री दाऊजी महाराज का भव्य आयोजन बल्देव छट 27 अगस्त से प्रारंभ होगा।
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि जनसहयोग से मेला को पूरी भव्यता से आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा। डीएम ने कहा कि मेला में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सुझाव तथा संयोजक के लिये आवेदन करने के संबंध में विचार विमर्श हेतु सामान्य बैठक 25 जुलाई को अपरांह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगी।
सरकारी अस्पताल के पास खुले पडे है मैनहाॅल
नगर निगम की लापरवाही कभी भी ले सकती है जान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम की लापरवही कभी भी लोगो की जान ले सकती है। नगर में काफी स्थानों पर मैन हाॅल खुले पडे है। जिसमें आज एक युवक गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
नगर निगम द्वारा हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर बने नालों के मैन हाल खुले हुए है। जिससे आये दिन रात के अधेरे के साथ -साथ दिन में भी लोग हाॅलों में गिरकर घायल हो रहे है। लेकिन नगर निगम के आलाधिकारी किसी बडे हादसें के इन्तजार में है। शुक्रवार को पप्पू नामक युवक जैन नगर की ओर से ट्रामा सेन्टर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान जाम लगा होने से सड़क के किनारे होकर निकलने लगा। अचानक पैर फिसलने से खुले मैन हाॅल में गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के किनारे काफी मैन हाल खुले पडे है।
मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थान पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। विवाहिता से पति अतिरिक्त दहेज में दो लाख की मांग कर रहा था।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला खंदारी निवासी 26 वर्षीय अनिल पुत्र सुरेश चन्द्र को दूध की डेरी को लेकर हुए विवाद में पडोस के ही सवराजसिंह, नीरज सन्तोष, जयप्रकाश आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
प्रधान के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो।हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव छत्तरपुर में सफाई नहीं होने व ग्राम प्रधान की मनमानी के खिलाफ गांव की महिलाओं ने आज मोर्चा खोलते हुये जमकर प्रदर्शन किया और हायतौबा करते हुये स्वयं हाथों में फावड़ा लेकर सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।
गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई नहीं कराये जाने व गांव में तैनात सफाई कर्मचारी के नहीं आने से उनके खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा गांव की नाली साफ की।
कावरियों की बोलेरो को टैंकर ने मारी टक्कर एक कावरिया घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूडा नहर के समीप बाइक सवार तीन लोग बाइक फिसलने से घायल हो गये। जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल जनपद इटावा के गांव हरदासपुर निवासी 60 वर्षीय सीतादेवी पतनी लेखराम , उसके पुत्र श्यामलाल, पुत्रवधू प्रिंयका का सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।
वैश्य एकता परिषद की जिम्मेदारी रितिक व शुभम को
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री अंकुर मित्तल व प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य शाखा के जिला प्रभारी चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य की संस्तुति पर सिकन्द्राराऊ में संस्था का गठन मण्डल प्रभारी विवेक वाष्र्णेय की सहमति से जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने किया है।
Read More »