Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी अस्पताल के पास खुले पडे है मैनहाॅल

सरकारी अस्पताल के पास खुले पडे है मैनहाॅल

2017.07.21. 2 ssp menholeनगर निगम की लापरवाही कभी भी ले सकती है जान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम की लापरवही कभी भी लोगो की जान ले सकती है। नगर में काफी स्थानों पर मैन हाॅल खुले पडे है। जिसमें आज एक युवक गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
नगर निगम द्वारा हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर बने नालों के मैन हाल खुले हुए है। जिससे आये दिन रात के अधेरे के साथ -साथ दिन में भी लोग हाॅलों में गिरकर घायल हो रहे है। लेकिन नगर निगम के आलाधिकारी किसी बडे हादसें के इन्तजार में है। शुक्रवार को पप्पू नामक युवक जैन नगर की ओर से ट्रामा सेन्टर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान जाम लगा होने से सड़क के किनारे होकर निकलने लगा। अचानक पैर फिसलने से खुले मैन हाॅल में गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के किनारे काफी मैन हाल खुले पडे है। जबकि अस्पताल में आये दिन हजारों लोग दवा लेने के साथ साथ रोड पर सुबह से सांय रात्रि में लोगो का आना-जाना लगा रहता है। उक्त समस्या के बारे में नगर निगम के अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होने कहा कि सफाई का कार्य चल रहा है सफाई पूर्ण होते ही हाॅंलों को बन्द करा दिया जायेगा। कर्मचारियों की लापरवाही से मैन हाल कुछ जगह खुले रह गये है।